ETV Bharat / briefs

राजस्थान में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर, अपराधियों के बढ़ते हौसले के लिए शासन जिम्मेदार : बेनीवाल - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर निशाना साधते हुए रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल ने सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है. बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए.

Hanuman Beniwal, Law and order in Rajasthan
राजस्थान में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर
author img

By

Published : May 29, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले से लेकर प्रदेश के कई जिलों में घटित आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि बालिकाओं के साथ दुष्कर्म, पुलिस थानों में दुष्कर्म, राजधानी में एम्बुलेंस में दुष्कर्म और भरतपुर में सरे आम हत्या करके वीडियो वायरल करने, गंगानगर में पुलिस कार्मिक से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर लेने सहित कई घटनाओं ने राजस्थान को झकझोर दिया है.

Hanuman Beniwal, Law and order in Rajasthan
राजस्थान में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर

बेनीवाल ने कहा की आमजन से लेकर जनता के चुने हुए प्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है. राजस्थान की कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस अपराधियों के सामने पंगु साबित हो रहा है और लग रहा है, जैसे कानून का इकबाल खत्म सा हो गया है. बेनीवाल ने कहा कि सरकार कुम्भकर्णी नींद में है और राज्य का गृह मंत्रालय नाकाम नजर रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत को बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीरता से संज्ञान लेने की जरूरत है. जिस भरोसे के साथ राजस्थान की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई है. उसे कायम रखने में सरकार विफल साबित हुई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के DG जेल राजीव दासोत की एक्टिंग पर सीएम गहलोत लगाएंगे मुहर...यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और गंभीर आपराधिक घटनाओं पर प्रकरण वार समीक्षा करके जनता को जवाब देना चाहिए. क्योंकि गृह मंत्रालय का जिम्मा भी उनके पास है. उन्होंने कहा कि कई आपराधिक घटनाओं में न्याय नहीं मिलने से पीड़ित पक्ष गलत रास्ता अपना लेता है. कई मामलों में सिस्टम में बैठे लोगों की मिलीभगत से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता. सरकार को गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के प्रकरणों को फास्ट ट्रैक अदालत में ले जाकर और केस ऑफिसर स्कीम के तहत निस्तारण करवाकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाना चाहिए.

विपक्षी दल भाजपा पर भी साधा निशाना

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में 2 साल में भाजपा सत्ताधारी दल की नाकामी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा आंदोलन नही कर पाई है. भाजपा नेता घरों में बैठकर केवल बयानबाजी करके समय निकाल रहे हैं.

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले से लेकर प्रदेश के कई जिलों में घटित आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि बालिकाओं के साथ दुष्कर्म, पुलिस थानों में दुष्कर्म, राजधानी में एम्बुलेंस में दुष्कर्म और भरतपुर में सरे आम हत्या करके वीडियो वायरल करने, गंगानगर में पुलिस कार्मिक से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर लेने सहित कई घटनाओं ने राजस्थान को झकझोर दिया है.

Hanuman Beniwal, Law and order in Rajasthan
राजस्थान में कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर

बेनीवाल ने कहा की आमजन से लेकर जनता के चुने हुए प्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है. राजस्थान की कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस अपराधियों के सामने पंगु साबित हो रहा है और लग रहा है, जैसे कानून का इकबाल खत्म सा हो गया है. बेनीवाल ने कहा कि सरकार कुम्भकर्णी नींद में है और राज्य का गृह मंत्रालय नाकाम नजर रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत को बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गंभीरता से संज्ञान लेने की जरूरत है. जिस भरोसे के साथ राजस्थान की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई है. उसे कायम रखने में सरकार विफल साबित हुई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के DG जेल राजीव दासोत की एक्टिंग पर सीएम गहलोत लगाएंगे मुहर...यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और गंभीर आपराधिक घटनाओं पर प्रकरण वार समीक्षा करके जनता को जवाब देना चाहिए. क्योंकि गृह मंत्रालय का जिम्मा भी उनके पास है. उन्होंने कहा कि कई आपराधिक घटनाओं में न्याय नहीं मिलने से पीड़ित पक्ष गलत रास्ता अपना लेता है. कई मामलों में सिस्टम में बैठे लोगों की मिलीभगत से पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाता. सरकार को गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के प्रकरणों को फास्ट ट्रैक अदालत में ले जाकर और केस ऑफिसर स्कीम के तहत निस्तारण करवाकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाना चाहिए.

विपक्षी दल भाजपा पर भी साधा निशाना

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में 2 साल में भाजपा सत्ताधारी दल की नाकामी और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कोई बड़ा आंदोलन नही कर पाई है. भाजपा नेता घरों में बैठकर केवल बयानबाजी करके समय निकाल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.