भोपालगढ़(जोधपुर). जिले में शुक्रवार को भोपालगढ उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में अच्छी बारिश हुई है. जिसके बाद वहां के तापमान में गिरावट आने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है. बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर भी खुशी की लहर साफ नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह से भोपालगढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है.
वहीं इस बारिश के बाद किसानों के खेत बारिश से तरबतर होने के समाचार मिल रहे हैं. सावन के 17 दिन बीत जाने के बाद मानसून मेहरबान हुआ है. सुबह से ही आकाश में काली घटाएं मंडरा रही थी. जिसके बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे से बारिश हो रही है. भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के आसोप, कुंभारा, गजसिहपुरा, रड़ोद, गारासनी, रामपुरा, बारनि खुर्द, बारनी कला, नाड्सर, रजलानी में बारिश का दौर शुरू हुआ.
पढ़ें: भोपालगढ़ में टिड्डियों ने डाला डेरा, फसलों को पहुंचाया नुकसान
सही मायने में मौसम की यह पहली अच्छी बारिश हुई है. इससे पहले कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई थी, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से सूखा पड़ा हुआ था. जिसके बाद भोपालगढ़ में करीब 50 प्रतिशत ही बुवाई हो पाई थी. जिन किसानों ने खेतों में पिछली बारिश के बाद बुवाई कर दी थी. उन किसानों के फसलों को पानी की जरूरत थी.
जहां बारिश नहीं हुई थी, वहां किसान अब बारिश के बाद बुवाई कर सकेंगे. बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए है. इधर, क्षेत्र में बारिश ने गांवों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जहां गंदे नाले व सड़कों पर पानी का जलभराव देखने को मिल रहा है.