ETV Bharat / briefs

कोटा: कनवास में आबकारी विभाग ने हथकढ़ शराब के 1 हजार लीटर वाश नष्ट किए

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 3:50 PM IST

आबकारी विभाग ने कनवास के नयागांव टांडा में हथकढ़ शराब पर कार्रवाई की है. इस दौरान विभाग ने करीब एक हजार लीटर वाश नष्ट किया.

 Excise department action, destroyed handcuffed liquor, kanwas
कनवास में आबकारी विभाग ने हथकढ़ शराब के एक हजार लीटर वाश किया नष्ट

कनवास (कोटा). उपखंड क्षेत्र के नयागांव टांडा के इलाके में आबकारी विभाग (Excise Department) ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी है. इस दौरान करीब एक हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया है.

कनवास उपखण्ड क्षेत्र में जिला आबकारी अधिकारी बिरधी चन्द गंगवाल के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक रामगंजमंडी सीआई मनोज कुमार सोनी के नेतृत्व में मय जाप्ते ने कनवास क्षेत्र के नयागांव टांडा के जंगल, खेतों, खालों, नालों में करीब कई जगह अलग अलग स्थानों पर पेड़ों और खाल में झाड़ियों में छुपा कर रखी करीब एक हजार लीटर कच्ची शराब (handcuffed wine) बनाने का वाश नष्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें- Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

आबकारी अधिकारी गंगवाल के निर्देश पर आबकारी पहराधिकारी कोटा दक्षिण पीईओ हेमराज मीणा मय जाप्ते और धूलेट पुलिस चौकी प्रभारी विद्याधर चौधरी नयागांव टांडा पहुंचे और सर्च ऑपरेशन (search operation) शुरू किया. इस दौरान कच्ची शराब बनाने के उपकरण की तलाश की गई, लेकिन शराब नहीं मिली. आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही हथकढ़ शराब बनाने वाले लोग मौके फरार हो गए.

कनवास (कोटा). उपखंड क्षेत्र के नयागांव टांडा के इलाके में आबकारी विभाग (Excise Department) ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर दबिश दी है. इस दौरान करीब एक हजार लीटर वाश को नष्ट किया गया है.

कनवास उपखण्ड क्षेत्र में जिला आबकारी अधिकारी बिरधी चन्द गंगवाल के निर्देशानुसार आबकारी निरीक्षक रामगंजमंडी सीआई मनोज कुमार सोनी के नेतृत्व में मय जाप्ते ने कनवास क्षेत्र के नयागांव टांडा के जंगल, खेतों, खालों, नालों में करीब कई जगह अलग अलग स्थानों पर पेड़ों और खाल में झाड़ियों में छुपा कर रखी करीब एक हजार लीटर कच्ची शराब (handcuffed wine) बनाने का वाश नष्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें- Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

आबकारी अधिकारी गंगवाल के निर्देश पर आबकारी पहराधिकारी कोटा दक्षिण पीईओ हेमराज मीणा मय जाप्ते और धूलेट पुलिस चौकी प्रभारी विद्याधर चौधरी नयागांव टांडा पहुंचे और सर्च ऑपरेशन (search operation) शुरू किया. इस दौरान कच्ची शराब बनाने के उपकरण की तलाश की गई, लेकिन शराब नहीं मिली. आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही हथकढ़ शराब बनाने वाले लोग मौके फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.