जयपुर. तुंगा थाना इलाके में छिपे हुए एक बदमाश को गिरफ्तार करने जयपुर पहुंची दौसा पुलिस टीम (dausa police team) पर बदमाश को पनाह देने वाले लोगों ने हमला कर दिया और बदमाश को छुड़ाने का प्रयास किया. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस कर्मियों ने हालातों पर काबू पाया और जैसे-तैसे बदमाश को गिरफ्तार कर अपने साथ दौसा ले गई.
इस संबंध में दौसा जिले के लवाण थाने के एएसआई विनय कुमार की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि लवाण थाने में दर्ज एक प्रकरण में फरार चल रहे बदमाश गंगाधर मीणा के जयपुर में अपने मामा छाजू मीणा के घर पर छिपे होने की सूचना मिली. इस पर छह पुलिस कर्मियों की एक टीम बदमाश को गिरफ्तार करने दौसा से तुंगा पहुंची. तुंगा थाने पहुंच पुलिस टीम ने बदमाश गंगाधर पाटन तलाश करने के लिए इमदाद प्राप्त की गई और फिर बदमाश की तलाश के लिए हिम्मतपुरा की ढाणी में दबिश दी गई.
यह भी पढ़ें- डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद पर हमले के आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम गठित
पुलिस टीम को देख बदमाश गंगाधर पाटन खेत में भागने लगा, जिसे पीछा कर पुलिस ने दबोचा है. जब पुलिस बदमाश को दबोच कर अपने साथ ला रही थी, उसी वक्त बदमाश को पनाह देने वाले विरदी पटेल, रवि कुमार, बनवारी, सत्यनारायण और 6-7 लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने पुलिस के चंगुल से बदमाश को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन अन्य ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया और बदमाश को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
बदमाश को गिरफ्तार करने के बाद एएसआई विनय कुमार की ओर से तुंगा थाने में पुलिस टीम पर हमला करने, कपड़े फाड़ने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने और बदमाश गंगाधर को छुड़ाने की कोशिश करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. वहीं हमले के चलते जिन पुलिसकर्मियों को चोट आई है, उनका मेडिकल भी करवाया गया है.