ETV Bharat / briefs

राहुल कस्वां ने चूरू से जीत के बाद ETV भारत पर दी पहली प्रतिक्रिया, सुनिए - चूरू

राजस्थान में फिर भाजपा ने इतिहास रच दिया. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भाजपा ने राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर अपना परचम लहराया है. यूं कहे कि राजस्थान में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है. चूरू में भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां ने शानदार जीत दर्ज की है.

जीत के बाद ETV भारत पर चूरू से विजयी राहुल कस्वां
author img

By

Published : May 23, 2019, 6:08 PM IST

Updated : May 23, 2019, 6:14 PM IST

चूरू. मोदी की सुनामी ऐसी चली कि इसमें विपक्ष नजर ही नहीं आया. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद बढ़त बनाए हुए राहुल कस्वां एक बार भी अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से पीछे नहीं आए. सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां लीड बनाते गए और दिन ढलते ढलते यह लीड लाखों मतों में तब्दील हो गई. दोपहर 2 बजे तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के राहुल कस्वां ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को 3 लाख 29 हजार 456 मतों से हराया.

जीत के बाद सांसद राहुल कस्वां ने कहा हमने एक बड़ी टीम के साथ चुनाव लड़ा था. सभी की मेहनत रंग लाई है. कस्वां ने कहा लोगों ने मेरा पांच साल का काम देखा है और उस पर वोट की मुहर लगाई है. कस्वा ने कहा हमारे जो भी पेंडिंग कार्य है. उन्हें हम प्राथमिकता से करवाएंगे, चाहे वो हाइवे के क्षेत्र में हो या स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हो या रेल सेवा हो सभी कार्य को हम करवाएंगे.

जीत के बाद राहुल कस्वां ETV भारत पर प्रतिक्रिया देते हुए

आपको बता दें वर्तमान चूरू सांसद राहुल कस्वां को फिर से टिकट मिलने में भी काफी अड़चने आयी थी. कस्वा का विरोध कोई और नहीं बल्कि पार्टी नेताओं ने ही किया. लेकिन, बड़ी जीत के बाद राहुल कस्वां ने अपने राजनीतिक सभी धुर विरोधियों के मुंह पर विराम लगा दिया है.

चूरू. मोदी की सुनामी ऐसी चली कि इसमें विपक्ष नजर ही नहीं आया. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद बढ़त बनाए हुए राहुल कस्वां एक बार भी अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से पीछे नहीं आए. सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां लीड बनाते गए और दिन ढलते ढलते यह लीड लाखों मतों में तब्दील हो गई. दोपहर 2 बजे तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के राहुल कस्वां ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को 3 लाख 29 हजार 456 मतों से हराया.

जीत के बाद सांसद राहुल कस्वां ने कहा हमने एक बड़ी टीम के साथ चुनाव लड़ा था. सभी की मेहनत रंग लाई है. कस्वां ने कहा लोगों ने मेरा पांच साल का काम देखा है और उस पर वोट की मुहर लगाई है. कस्वा ने कहा हमारे जो भी पेंडिंग कार्य है. उन्हें हम प्राथमिकता से करवाएंगे, चाहे वो हाइवे के क्षेत्र में हो या स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हो या रेल सेवा हो सभी कार्य को हम करवाएंगे.

जीत के बाद राहुल कस्वां ETV भारत पर प्रतिक्रिया देते हुए

आपको बता दें वर्तमान चूरू सांसद राहुल कस्वां को फिर से टिकट मिलने में भी काफी अड़चने आयी थी. कस्वा का विरोध कोई और नहीं बल्कि पार्टी नेताओं ने ही किया. लेकिन, बड़ी जीत के बाद राहुल कस्वां ने अपने राजनीतिक सभी धुर विरोधियों के मुंह पर विराम लगा दिया है.

Intro:चूरू भाजपा के गढ़ में नही लगा सकी काग्रेस सेंध, बड़े मार्जिन से भाजपा के राहुल कस्वा जीते संसदीय क्षेत्र से तीन लाख से अधिक मतों से भाजपा के राहुल कस्वा जीते,जीत के बाद भाजपा सांसद राहुल कस्वा का पहला इंटरव्यू ईटीवी भारत पर,कस्वा ने कहा जिम्मेदारी बढ़ी है। चूरू के लिए सांसद का क्या है ड्रीम प्रोजेक्ट सांसद कस्वा ने बातचीत में यह भी बताया।




Body:मोदी की सुनामी ऐसी चली की इसमें विपक्ष नजर ही नहीं आया सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना के बाद बढ़त बनाए हुए राहुल कसवा एक बार भी अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी से पीछे नहीं आए सुबह से ही भाजपा प्रत्याशी राहुल कसवा लीड बनाते गए और दिन ढलते ढलते यह लीड लाखों मतों में तब्दील हो गई 2:00 बजे तक अधिकारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन 100% मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के राहुल कस्वा अपने प्रतिद्वंदी काग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया से 3 लाख 29 हजार 456 मतों से विजयी हुए।


Conclusion:आपको बता दे वर्तमान चूरू सांसद राहुल कस्वा को फिर से टिकट मिलने में भी काफी अड़चने आयी थी,कस्वा का विरोध कोई ऒर नही बल्कि पार्टी नेताओं ने ही किया लेकिन बड़ी जीत के बाद राहुल कस्वा ने अपने राजनीतिक सभी धुर विरोधियों के मुह पर विराम लगा दिया है।

जीत के बाद सांसद राहुल कस्वा ने कहा हमने एक बड़ी टीम के साथ चुनाव लड़ा था सभी की मेहनत रंग लाई है।कस्वा ने कहा लोगो ने मेरा पांच साल का काम देखा है।औऱ उस पर मोहर लगाई है।कस्वा ने कहा हमारे जो भी पेंडिंग कार्य है उन्हें हम प्राथमिकता से करवाएंगे, चाहे वह हाइवे के क्षेत्र में हो या स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हो या रेल सेवा हो सभी कार्य को हम करवाएंगे।


वन टू वन भाजपा के विजयी प्रत्याशी राहुल कस्वा
Last Updated : May 23, 2019, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.