जयपुर. पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेसी नेता अश्क अली टांक ने जयपुर में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कि चुनाव में जनता जनार्दन जो कहता है. वो कभी गलत नहीं होता. साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कई बार धूप और छांव को हमने देखा है. उतार और चढ़ाव को हमने देखा है.
पूर्व सांसद और कांग्रेसी नेता अश्क अली टांक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि चुनाव के परिणामों के बाद हमें इनके परिणामों पर चर्चा करनी होगी.साथ ही उन्होंने बतााय कि गांधीजी से गोडसे कभी नहीं जीत सकता. हम गांधीवादी हैं और गांधीवादी रहेंगे. गांधी की हत्या की जा सकती है लेकिन गांधीवाद की हत्या नहीं की जा सकती.
यहां तक चुनाव परिणामों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हम जनता के इस निर्णय का आदर सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि जब गुमराह लोग होश में आएंगे और नींद से जागेंगे तो वह बताएंगे कि हमने गलत निर्णय लिया है.