ETV Bharat / briefs

जोधपुर में बजरी माफिया को संरक्षण देने का मामला, तत्कालीन सीआई का हनुमानगढ़ में भी मकान सीज - संजय बोथरा

जोधपुर में बजरी माफिया को संरक्षण देने के चर्चित मामले में फरार चल रहे तत्कालीन थानाधिकारी संजय बोथरा के हनुमानगढ़ स्थित मकान को भी एसीबी की टीम ने सीज कर दिया है. बोथरा पर जोधपुर सहित कई जगहों पर बजरी माफिया को संरक्षण देने का आरोप है.

सीआई बोथरा का मकान सीज
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 5:56 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन में बुधवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन सीआई संजय बोथरा के हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान को सीज कर दिया. बता दें कि बजरी माफिया को संरक्षण देने के मामले में एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि जोधपुर के बासनी थाने में बजरी माफिया को संरक्षण देने के मामले में चर्चित तत्कालीन सीआई संजय बोथरा के आय की जांच लगातार की जा रही है. इसी क्रम में आज एसीबी टीम हनुमानगढ़ ने कार्रवाई कर संजय बोथरा के मकान को सीज कर दिया. बोथरा पर मामला आने के बाद से ही वह मेडिकल पर हैं. जिसके बाद अब एसीबी शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

सीआई बोथरा का मकान सीज

इन्हीं प्रयासों के तहत बुधवार को एसीबी हनुमानगढ़ टीम ने हाउसिंग बोर्ड स्थित संजय बोथरा के मकान 8/420 पर तलाक लेने के उद्देश्य से वहां पहुंची. लेकिन मकान बंद होने के कारण टीम तलाशी नहीं ले सकी और एसीबी टीम ने इस मकान को सीज कर दिया. हनुमानगढ़ में एसीबी के एएसपी गणेश नाथ सिद्ध के मुताबिक संजय बोथरा के परिजनों के नाम जो भी चल-अचल संपत्ति है उनकी जानकारी ली जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

फिलहाल, एसीबी की टीम ने संजय बोथरा की दूसरी चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है. एएसपी गणेश नाथ के अनुसार जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी. जब तक संजय बोथरा गिरफ्तार नहीं हो जाता उसकी तलाश जारी रहेगी बता दें कि जोधपुर में बजरी माफिया से बंदी के मामले में एसीबी की टीम ने छापेमारी की थी, जिसमें संजय बोथरा का भी नाम आया था उसके बाद से ही संजय बोथरा फरार चल रहा है.

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जंक्शन में बुधवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन सीआई संजय बोथरा के हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान को सीज कर दिया. बता दें कि बजरी माफिया को संरक्षण देने के मामले में एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि जोधपुर के बासनी थाने में बजरी माफिया को संरक्षण देने के मामले में चर्चित तत्कालीन सीआई संजय बोथरा के आय की जांच लगातार की जा रही है. इसी क्रम में आज एसीबी टीम हनुमानगढ़ ने कार्रवाई कर संजय बोथरा के मकान को सीज कर दिया. बोथरा पर मामला आने के बाद से ही वह मेडिकल पर हैं. जिसके बाद अब एसीबी शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

सीआई बोथरा का मकान सीज

इन्हीं प्रयासों के तहत बुधवार को एसीबी हनुमानगढ़ टीम ने हाउसिंग बोर्ड स्थित संजय बोथरा के मकान 8/420 पर तलाक लेने के उद्देश्य से वहां पहुंची. लेकिन मकान बंद होने के कारण टीम तलाशी नहीं ले सकी और एसीबी टीम ने इस मकान को सीज कर दिया. हनुमानगढ़ में एसीबी के एएसपी गणेश नाथ सिद्ध के मुताबिक संजय बोथरा के परिजनों के नाम जो भी चल-अचल संपत्ति है उनकी जानकारी ली जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

फिलहाल, एसीबी की टीम ने संजय बोथरा की दूसरी चल-अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है. एएसपी गणेश नाथ के अनुसार जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी. जब तक संजय बोथरा गिरफ्तार नहीं हो जाता उसकी तलाश जारी रहेगी बता दें कि जोधपुर में बजरी माफिया से बंदी के मामले में एसीबी की टीम ने छापेमारी की थी, जिसमें संजय बोथरा का भी नाम आया था उसके बाद से ही संजय बोथरा फरार चल रहा है.

Intro:सीआई संजय बोथरा के हनुमानगढ़ स्थित मकान को एसीबी टीम ने किया सीज
जोधपुर सहित कई जगह पर बजरी माफिया को संरक्षण देने का मामला
हनुमानगढ़ जंक्शन में आज एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन सीआई संजय बोथरा के हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान नंबर 8 बटा 420 को सीज कर दिया गौरतलब है कि जोधपुर के बासनी थाने में बजरी माफिया को संरक्षण देने के मामले में चर्चित तत्कालीन सी आई संजय बोथरा के आए की जांच लगातार की जा रही है इसी क्रम में आज एसीबी टीम हनुमानगढ़ ने कार्रवाई कर संजय बोथरा के मकान को सीज कर दिया


Body:एसीबी टीम लगातार सीआई संजय बोथरा की जांच पड़ताल कर रही है संजय बोथरा पर मामला आने के बाद से ही वह मेडिकल पर है अब एसीबी ने शिकंजा कसते हुए अलग-अलग जगह पर संजय बोथरा को गिरफ्तार करने की प्रयास किए जा रहे हैं इन्हीं प्रयासों के तहत आज एसीबी हनुमानगढ़ टीम ने हाउसिंग बोर्ड स्थित संजय बोथरा का मकान 8 बटे 420 को तलाक लेने के उद्देश्य से वहां पहुंची लेकिन मकान बंद होने के कारण टीम तलाशी नहीं ले सकी और ऐसी भी टीम ने इस मकान को सीज कर दिया हनुमानगढ़ में एसीबी के एएसपी गणेश नाथ सिद्ध के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी उनका कहना था कि संजय बोथरा बन के परिजनों के नाम जो भी चल अचल संपत्ति है उनकी जानकारी ली जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है साथियों ने कहा कि संजय बोथरा के नाम विभागीय सर्च वारंट जारी किया गया था मगर मौके पर किसी के नहीं मिलने के कारण एसीबी कोर्ट के आदेश पर उनके इस मकान कोशिश किया गया है और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट तैयार कर भिजवा दी गई है

बाईट:गणेशनाथ सिद्ध,ASP, ACB


Conclusion:फिलहाल एसीबी की टीम ने संजय बोथरा की दूसरी चल अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटा रही है उनके अनुसार जल्द ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी जब तक संजय बोथरा गिरफ्तार नहीं हो जाता उसकी तलाशी जारी रहेगी गौरतलब है कि जोधपुर में बजरी माफियाओं से बंदी के मामले में एसीबी की टीम ने छापेमारी की थी जिसमें संजय बोथरा का भी नाम आया था उसके बाद से ही संजय बोथरा फरार चल रहा है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.