चूरू/राजसमंद. पूरा राजस्थान तप रहा है. आसमान से आग बरस रही है. सूर्य देवता का रौद्र रूप लोगों पर भारी पड़ रहा है. सड़कों पर लोगों का निकलना किसी आग की भट्टी के पास काम करना जैसा महसूस हो रहा है. तेज धूप से लोगों की हालत खराब हो रही है. जहां चूरू में भीषण गर्मी ने अब तक सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. तो वहीं राजसमंद जिले में भी हालात कुछ ऐसी ही बने हुए हैं.
चूरू का तापमान 49 डिग्री पार
बात चूरू की करें तो शनिवार को भीषण गर्मी ने अब तक सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. दोपहर 2:30 बजे मौसम विभाग ने चूरू का तापमान 49 डिग्री के करीब दर्ज किया. आपको बता दें चूरू शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा.
राजस्थान का चूरू जिला इन दिनों प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेल रहा है. चूरू में पिछले एक सप्ताह से मौसम विभाग तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी को दर्ज कर रहा है. शनिवार को दोपहर 2:30 बजे ही तापमान 49 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. गर्मी से शहर की सड़कें दहकने लगी है. आसमान से बरसती आग से बचने के लिए सड़कों पर चलने वाले राहगीर सूती कपड़ों से चेहरों का बचाव करते नजर आए.
राजसमंद का पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
राजसमंद जिले में गर्मी पिछले 2 सप्ताह से अपना रौद्र रूप धारण कर रखा है. जिसके कारण यहां के बाशिंदों को गर्मी से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले में गर्मी 2 साल बाद फिर से अपने शबाब पर है. शनिवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भीषण गर्मी और उमस ने जनजीवन को खासा प्रभावित किया है.
शहर में सुबह 9 बजे बाद से ही गर्मी से लोग परेशान होते दिखाई देते है. 30 मई को अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री जा पहुंचा. 31 मई को अधिकतम तापमान पिछले 2 साल के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 45 डिग्री जा पहुंचा. तो वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. वहीं 1 जून का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा तो और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री जा पहुंचा.