ETV Bharat / briefs

चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी परिवहन पर कसा शिकंजा, 4 डम्पर पकड़े

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 डम्पर पकड़े हैं. जिला स्पेशल टीम व सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चारों डम्परों के चालकों को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 3:08 PM IST

Chittorgarh latest news, illigal gravel in chittorgarh
अवैध बजरी परिवहन पर शिकंजा

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से लगातार अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ की संयुक्त कार्रवाई कार्रवाई में अवैध बजरी परिवहन करते चार डम्पर पकड़े हैं. वहीं चार चालक को डिटेन किया है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम की लगातार कार्यवाही जारी है. इसी अभियान के दौरान बुधवार सुबह जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार मय टीम व सदर थाना से हैड कांस्टेबल विष्णु कुमार ने रिठोला के पास हाईवे रोड पर अवैध रूप से बजरी से भरे हुए व परिवहन करते हुए चार डंपर को रोका. डम्पर की जांच की तो सामने आया की उक्त वाहनो में अवैध रुप से बजरी परिवहन की जा रही थी, जिसकी इनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी. उक्त डम्पर को डिटेन कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर खड़े करवाये.

पुलिस ने मौके से डंपर चालक धनराज पिता लेहरुलाल अहीर निवासी मंडफिया थाना गंगरार, नारायण लाल पिता बरदा रेगर निवासी कोटडी थाना पारोली जिला भीलवाड़ा, कन्हैया लाल पिता मांगीलाल जाति निवासी तखतपुरा थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा तथा सांवरलाल पिता मोहन लाल जाट निवासी सियार थाना मंगरोप भीलवाड़ा को भी डिटेन किया.

पुलिस की पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा जिले से बनास नदी से चोरी छिपे अपने वाहनों में भर कर प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, मंगलवाड की तरफ ले जा रहे थे. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे. अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग को सूचना दी गई. इस पर माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमना शंकर गुर्जर व पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ की ओर से माइनिंग एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ पुलिस की ओर से लगातार अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ की संयुक्त कार्रवाई कार्रवाई में अवैध बजरी परिवहन करते चार डम्पर पकड़े हैं. वहीं चार चालक को डिटेन किया है.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम की लगातार कार्यवाही जारी है. इसी अभियान के दौरान बुधवार सुबह जिला विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल कमलेश कुमार मय टीम व सदर थाना से हैड कांस्टेबल विष्णु कुमार ने रिठोला के पास हाईवे रोड पर अवैध रूप से बजरी से भरे हुए व परिवहन करते हुए चार डंपर को रोका. डम्पर की जांच की तो सामने आया की उक्त वाहनो में अवैध रुप से बजरी परिवहन की जा रही थी, जिसकी इनके पास कोई रॉयल्टी नहीं थी. उक्त डम्पर को डिटेन कर सदर थाना चित्तौड़गढ़ पर खड़े करवाये.

पुलिस ने मौके से डंपर चालक धनराज पिता लेहरुलाल अहीर निवासी मंडफिया थाना गंगरार, नारायण लाल पिता बरदा रेगर निवासी कोटडी थाना पारोली जिला भीलवाड़ा, कन्हैया लाल पिता मांगीलाल जाति निवासी तखतपुरा थाना हमीरगढ़ जिला भीलवाड़ा तथा सांवरलाल पिता मोहन लाल जाट निवासी सियार थाना मंगरोप भीलवाड़ा को भी डिटेन किया.

पुलिस की पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा जिले से बनास नदी से चोरी छिपे अपने वाहनों में भर कर प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, मंगलवाड की तरफ ले जा रहे थे. पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जा रहे थे. अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग को सूचना दी गई. इस पर माइनिंग विभाग के कार्यदेशक जमना शंकर गुर्जर व पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ की ओर से माइनिंग एक्ट में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.