जोधपुर. सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के ट्रेनिंग सेंटर (Training Center) में प्रशिक्षण के दौरान एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई. मंडोर पुलिस के अनुसार बीएसएफ के निरीक्षक दिलीप सिंह शेखावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मंगलवार को सुबह करीब 6:45 बजे नियमित प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान जब पीटी हो रही थी, उस दौरान नव आरक्षक इंद्रजीत कुमार यादव (27) अचानक गिर गया और वह बेहोश हो गया.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ली क्राइम मीटिंग...104 सब इंस्पेक्टर और 46 हेड कॉन्स्टेबल के तबादले भी हुए
जवान के बेहोश होने के बाद उन्हें तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मंडोर थाने के हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह के अनुसार इंद्रजीत यादव बीएसएफ के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था. इंद्रजीत यादव मूलत बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कर बीएसएफ को सौंप दिया गया है.