जयपुर/दिल्ली. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी का सोमवार शाम को दिल्ली में निधन हो गया. वे 75 साल के थे. फेंफड़ों में संक्रमण होने पर उन्हें 21 जून को जयपुर से दिल्ली के एम्स अस्पताल में रेफर
किया गया था. जयपुर में अस्पताल में इलाज के दौरान भाजपा के कई नेता उनकी कुशलक्षेम पूछने वहां गए थे. कुछ दिन पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी गई थी.
2 दिन पहले ही उन्हें जयपुर के रूम का अस्पताल से दिल्ली एम्स में रेफर किया गया था. जहां उनका उपचार जारी था. मदन लाल सैनी को पिछले विधानसभा चुनाव से 2 माह पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बैठाया गया था और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा को मिली अपार सफलता में भी मदन लाल सैनी का अहम योगदान रहा.
मदन लाल सैनी को साल 2017 में राजस्थान से राज्यसभा का सांसद बनाया गया था. जबकि 2018 में पार्टी के तत्कालिक प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी की जगह उन्हें प्रदेश भाजपा की कमान सौंपी गई थी. मदन लाल सैनी की पहचान भारतीय मजदूर संघ से जुड़े एक कर्मचारी नेता के रूप में भी रही. मजदूर संघ में रहकर लंबे समय तक वह कर्मचारियों की आवाज उठाते रहे हैं. सैनी के निधन के बाद प्रदेश भाजपा में शोक की लहर छा गई है.
बता दें कि सैनी का जन्म सीकर जिले की मालियों की ढाणी में 13 जुलाई 1943 में हुआ था. उदयपुरवाटी से विधायक के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले सैनी ने 6 महीने पहले पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कमान संभाली थी.