चित्तौड़गढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ने 'सेवा ही संकल्प' नाम से अभियान शुरू किया है. इसके अंतर्गत कोरोना से बचाव और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पार्टी की ओर से सोमवार को जागरूकता रथ अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए. पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी और सांसद सीपी जोशी तथा बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को रवाना किया.
कलक्ट्रेट से इन रथों को सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया. इसके जरिए पार्टी की ओर से ग्रामीण अंचल में लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा वितरण किया जाएगा. साथ ही मास्क, सैनिटाइजर वितरण का भी वितरण किया जाएगा. सांसद सीपी जोशी ने बताया कि पार्टी के सेवा ही संकल्प अभियान के अंतर्गत भामाशाह के रूप में एसआरके ग्रुप के चेयरमैन रतन सिंह जाला और निदेशक हिम्मत सिंह जाला सामने आए हैं. इनके सहयोग से यह जागरूकता रथ अलग-अलग विधानसभा के लिए रवाना किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सभी वर्ग से जुड़े नेताओं ने शुरू की लॉबिंग, OBC वर्ग ने की ये बड़ी मांग
जोशी ने बताया कि प्रत्येक रथ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में अगले 10 दिन तक ना केवल लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि आवश्यक सामग्री भी वितरित की जाएगी. उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रखते हुए कहा कि मोदी सरकार ने महामारी के इस दौर में वैक्सीनेशन सहित बचाव के लिए तमाम तरह के प्रयास किए हैं. जिसकी विश्व स्तर पर भी सराहना की जा रही है. उन्होंने सरकार के 7 वर्ष के कार्यकाल को उपलब्ध भरा करार देते हुए कहा कि पार्टी की ओर से जो भी घोषणा की गई थी, उनको एक-एक कर इंप्लीमेंट किया जा रहा है.