जयपुर. रेल सेवाओं के आंशिक रद्द किए जाने का सिलसिला जारी है. इसके तहत अब बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा अब बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14709 बीकानेर-पुरी रेल सेवा 12 मई को यह रेल सेवा जयपुर से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा बीकानेर जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14710 पुरी-बीकानेर रेल सेवा 15 मई को पुरी से प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा जयपुर तक ही संचालित होगी. यह रेल सेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों में डिब्बे भी बढ़ाएं
- 1. रेलवे ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर -भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान डिब्बा बढ़ाया है. गाड़ी संख्या 19711/ 19712 जयपुर -भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 11 मई से 18 मई तक. वहीं 20 मई से 31 मई तक और भोपाल से 12 मई से 19 मई तक. साथ ही 21 मई से 1 जून तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
- 2. रेलवे ने किशनगंज -अजमेर - किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 15715 /15716 किशनगंज- अजमेर- किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में किशनगंज से 14 मई से और अजमेर से 16 मई से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की है.
- 3.बाड़मेर -ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की भी रेलवे ने बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 24888/ 24887 बाड़मेर ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 11 मई से 31 मई तक और ऋषिकेश से 12 मई से 1 जून तक एक थर्ड एसी डिब्बे की एस आई बढ़ोतरी की है.