ETV Bharat / briefs

बीकानेर-पुरी रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य रहेगी आंशिक रद्द, कुछ ट्रेनों में डिब्बे भी बढ़ाये - राजस्थान

बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रेल सेवा को बीकानेर और जयपुर के बीच आंशिक रद्द किया गया है. जिसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने दी है.

बीकानेर-पुरी रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
author img

By

Published : May 13, 2019, 3:10 AM IST

जयपुर. रेल सेवाओं के आंशिक रद्द किए जाने का सिलसिला जारी है. इसके तहत अब बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा अब बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14709 बीकानेर-पुरी रेल सेवा 12 मई को यह रेल सेवा जयपुर से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा बीकानेर जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14710 पुरी-बीकानेर रेल सेवा 15 मई को पुरी से प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा जयपुर तक ही संचालित होगी. यह रेल सेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

बीकानेर-पुरी रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य रहेगी आंशिक रद्द

इन ट्रेनों में डिब्बे भी बढ़ाएं

  • 1. रेलवे ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर -भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान डिब्बा बढ़ाया है. गाड़ी संख्या 19711/ 19712 जयपुर -भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 11 मई से 18 मई तक. वहीं 20 मई से 31 मई तक और भोपाल से 12 मई से 19 मई तक. साथ ही 21 मई से 1 जून तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • 2. रेलवे ने किशनगंज -अजमेर - किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 15715 /15716 किशनगंज- अजमेर- किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में किशनगंज से 14 मई से और अजमेर से 16 मई से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की है.
  • 3.बाड़मेर -ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की भी रेलवे ने बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 24888/ 24887 बाड़मेर ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 11 मई से 31 मई तक और ऋषिकेश से 12 मई से 1 जून तक एक थर्ड एसी डिब्बे की एस आई बढ़ोतरी की है.

जयपुर. रेल सेवाओं के आंशिक रद्द किए जाने का सिलसिला जारी है. इसके तहत अब बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा अब बीकानेर-जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14709 बीकानेर-पुरी रेल सेवा 12 मई को यह रेल सेवा जयपुर से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा बीकानेर जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14710 पुरी-बीकानेर रेल सेवा 15 मई को पुरी से प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा जयपुर तक ही संचालित होगी. यह रेल सेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

बीकानेर-पुरी रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य रहेगी आंशिक रद्द

इन ट्रेनों में डिब्बे भी बढ़ाएं

  • 1. रेलवे ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर -भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान डिब्बा बढ़ाया है. गाड़ी संख्या 19711/ 19712 जयपुर -भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 11 मई से 18 मई तक. वहीं 20 मई से 31 मई तक और भोपाल से 12 मई से 19 मई तक. साथ ही 21 मई से 1 जून तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है.
  • 2. रेलवे ने किशनगंज -अजमेर - किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 15715 /15716 किशनगंज- अजमेर- किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में किशनगंज से 14 मई से और अजमेर से 16 मई से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की है.
  • 3.बाड़मेर -ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की भी रेलवे ने बढ़ोतरी की है. गाड़ी संख्या 24888/ 24887 बाड़मेर ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 11 मई से 31 मई तक और ऋषिकेश से 12 मई से 1 जून तक एक थर्ड एसी डिब्बे की एस आई बढ़ोतरी की है.
Intro: जयपुर। रेल सेवाओं के आशिक रद्द किए जाने का सिलसिला जारी है इसके तहत अब बीकानेर- पुरी- बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा अब बीकानेर- जयपुर- बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14709 बीकानेर-पुरी रेल सेवा 12 मई को यह रेल सेवा जयपुर से संचालित होगी अर्थात यह रेल सेवा बीकानेर जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।


Body:अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 14710 पुरी बीकानेर रेल सेवा 15 मई को पुरी से प्रस्थान करेगी और यह रेल सेवा जयपुर तक ही संचालित होगी। यह रेल सेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आशिक रद्द रहेगी
निम्न ट्रेनों में डीब्बे भी बढ़ाएं-
1. रेलवे ने लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर -भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस में एक द्वितीय शयनयान डिब्बा बढ़ाया है। गाड़ी संख्या 19711/ 19712 जयपुर -भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 11 मई से 18 मई तक और 20 मई से 31 मई तक तथा भोपाल से 12 मई से 19 मई तक और 21 मई से 1 जून तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है।

2. रेलवे ने किशनगंज -अजमेर - किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 15715 /15716 किशनगंज- अजमेर- किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में किशनगंज से 14 मई से और अजमेर से 16 मई से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की हैl

3.बाड़मेर -ऋषिकेश -बाड़मेर एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की भी रेलवे ने बढ़ोतरी की है गाड़ी संख्या 24888/ 24887 बाड़मेर ऋषिकेश बाड़मेर एक्सप्रेस में बाड़मेर से 11 मई से 31 मई तक और ऋषिकेश से 12 मई से 1 जून तक एक थर्ड एसी डिब्बे की एस आई बढ़ोतरी की है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.