अलवर. सैनी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान वैभव ने अलवर लोकसभा प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह के लिए सैनी समाज के वोट मांगे. सैनी समाज के लोगों ने केक के ऊपर हैप्पी बर्थडे जननायक लिखवाया.
इसी अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और श्रम मंत्री टीकाराम जूली सैनी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के उपलक्ष में किया गया. इसी कार्यक्रम में वैभव गहलोत ने अलवर के लोकसभा प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह के लिए सैनी समाज से कहा कि आने वाली 6 मई को भंवर जितेंद्र सिंह को वोट देकर आपको उन्हें जिताना है. आपको बता दें कि अलवर में लोकसभा चुनाव 6 मई को होना है और चुनाव होने में अब 2 दिन ही बाकी है.
वैभव ने कहा कि जितेंद्र सिंह पहले भी वह अलवर से सांसद रह चुके हैं और उन्होंने जो अपने कार्यकाल में अलवर की जनता के लिए काम किया है. वह अलवर की जनता से छुपा हुआ नहीं है. जब भंवर जितेंद्र सिंह अलवर के सांसद थे. तो उन्होंने अलवर जिले में विकास ही विकास किया. इसलिए मैं सैनी समाज से कहना चाहता हूं की 6 मई को भंवर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को जीता कर दिल्ली में सरकार बनाने के लिए मदद करें.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सैनी समाज से आते हैं. इसलिए अलवर के सैनी समाज के लोगों ने उनके जन्मदिन के मौके पर एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें मुख्यमंत्री के बेटे वैभव गहलोत आए और सैनी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन केक काटकर मनाया. इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा भंवर जितेंद्र सिंह को सैनी समाज का ज्यादा से ज्यादा वोट मिलना चाहिए. जिससे भंवर जितेंद्र सिंह अलवर से लोकसभा का चुनाव जीत सकें.