ETV Bharat / briefs

झुंझुनू में मधुमखियों के हमले से करीब 12 लोग घायल - झुंझुनू में मधुमखियों का हमला

झुंझुनू में मधुमखियों के हमले से करीब 12 लोग घायल हो गए. इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया. वहीं इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है.

Jhunjhunu news, bee attack
झुंझुनू में मधुमखियों के हमले से करीब 12 लोग घायल हो गए
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 11:01 PM IST

झुंझुनू. निकटवर्ती नालवा गांव के चौराहा बस स्टैंड पर आज मधुमखियों के हमले से दर्जन भर लोग घायल हो गए. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता करीम खान ने बताया कि सुबह करीब दस बजे दिलावरपुरा बस स्टैंड के पास पेड़ों पर लगे छत्तों से मधुमखियों ने राहगीरों पर हमला कर दिया, जिससे करीब दर्जन भर लोगों को इन मधुमखियों ने काट डाला. मधुमखियों के काटने पर कुछ लोगों ने वहीं पर अपने स्तर पर इलाज कर लिया.

Jhunjhunu news, bee attack
झुंझुनू में मधुमखियों के हमले से करीब 12 लोग घायल हो गए

जानकारी के अनुसार घटना के दौरान नालवा चौराहा बस स्टैंड पर बैठे दिलावरपुरा के 80 वर्षीय महावीर जांगीड़, 18 वर्षीय विष्णु शर्मा को इन मधुमखियों ने काफी जगह से काटने के कारण घायल हो गए, जिनको कस्बे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया. मधुमखियों के हमला करने पर नालवा गांव में एक बारगी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

यह भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए राजस्थान में सख्ती, शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से बाजार बंद, 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू

वहीं जो लोग खेतों में लावणी कर रहे थे, उन्होंने अविलंब अपने आपको कमरों में घुसकर सुरक्षित किया. साथ ही दुकानदारों ने भी अपनी दुकाने बंद कर खुद को सुरक्षित किया. ग्रामीण करीम का कहना है कि गांव में करीब आधा दर्जन इन मधुमखियों के हमले के चलते भयभीत है.

झुंझुनू. निकटवर्ती नालवा गांव के चौराहा बस स्टैंड पर आज मधुमखियों के हमले से दर्जन भर लोग घायल हो गए. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता करीम खान ने बताया कि सुबह करीब दस बजे दिलावरपुरा बस स्टैंड के पास पेड़ों पर लगे छत्तों से मधुमखियों ने राहगीरों पर हमला कर दिया, जिससे करीब दर्जन भर लोगों को इन मधुमखियों ने काट डाला. मधुमखियों के काटने पर कुछ लोगों ने वहीं पर अपने स्तर पर इलाज कर लिया.

Jhunjhunu news, bee attack
झुंझुनू में मधुमखियों के हमले से करीब 12 लोग घायल हो गए

जानकारी के अनुसार घटना के दौरान नालवा चौराहा बस स्टैंड पर बैठे दिलावरपुरा के 80 वर्षीय महावीर जांगीड़, 18 वर्षीय विष्णु शर्मा को इन मधुमखियों ने काफी जगह से काटने के कारण घायल हो गए, जिनको कस्बे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया. मधुमखियों के हमला करने पर नालवा गांव में एक बारगी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

यह भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए राजस्थान में सख्ती, शहरी क्षेत्रों में रात 10 बजे से बाजार बंद, 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू

वहीं जो लोग खेतों में लावणी कर रहे थे, उन्होंने अविलंब अपने आपको कमरों में घुसकर सुरक्षित किया. साथ ही दुकानदारों ने भी अपनी दुकाने बंद कर खुद को सुरक्षित किया. ग्रामीण करीम का कहना है कि गांव में करीब आधा दर्जन इन मधुमखियों के हमले के चलते भयभीत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.