दौसा. जिले की बांदीकुई थाना पुलिस (police) ने कार्रवाई करते हुए फर्जी एसीबी अधिकारी (fake acb officer) बनकर रुपए ऐंठने वाले गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. पूर्व में इस गैंग के 5 सदस्य अलग-अलग कार्रवाई में गिरफ्तार हो चुके हैं. रविवार को एक और सदस्य दीपक कुमार सैनी को गिरफ्तार किया गया है.
दीपक सैनी सहित करीब 6 लोग बांदीकुई इलाके में फर्जी एसीबी की टीम बनाकर लोगों के साथ ठगी और मारपीट की घटना को अंजाम देते थे. मई माह की 30 और 31 तारीख को बांदीकुई थाने में फर्जी एसीबी टीम (acb team) से जुड़े दो एफआईआर दर्ज हुई थी इन मामलों में पुलिस ने अब तक कुल 6 आरोपियों गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर बांदीकुई थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि अलग-अलग लोगों ने फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर रुपए ऐंठने, धमकाने, मारपीट और अपहरण जैसे मुकदमे दर्ज करवाए थे.
यह भी पढ़ें- गहलोत कैबिनेट बैठक में डोटासरा को देख लेने की धमकी देने वाले शांति धारीवाल के तेवर पड़े नरम
इस पर कार्रवाई करते हुए फर्जी एसीबी अधिकारी बनकर चौथ वसूली करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो अलग-अलग कार्रवाई में 5 सदस्य पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और एक और सदस्य दीपक सैनी निवासी केसरीसिंहपुर को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इन आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.