ETV Bharat / briefs

अलवर के बानसूर में भू-माफिया सरगना चढ़ा पुलिस के हत्थे...एसडीएम के साइन स्कैन कर बनाए थे फर्जी आदेश

उपखंड अधिकारी के हस्ताक्षर स्कैन कर काश्त की भूमि को आबादी भूमि में रूपांतरण के फर्जी आदेश करने वाले आरोपी को बानसूर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ पर तहसील बानसूर के अधिकारी, कर्मचारी भी इस संदेह के घेरे में आ रहे हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

एसडीएम के साइन स्कैन कर फर्जी आदेश बनाने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 9:28 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर थाना पुलिस ने बानसूर के उपखंड अधिकारी के हस्ताक्षर स्कैन कर काश्त की भूमि को आबादी भूमि में रूपांतरण के फर्जी आदेश करने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी से की गई पूछताछ में अभी 9 ऐसे फर्जी मामले आए हैं. यह मामले और भी बढ़ सकते हैं. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां 29 जून तक इसको रिमांड पर भेज दिया है.

एसडीएम के साइन स्कैन कर फर्जी आदेश बनाने वाला गिरफ्तार

थाना प्रभारी बानसूर ने बताया कि इस मामले में बानसूर थाने के ढाणी बुराला निवासी पूरन चंद यादव को गिरफ्तार किया गया है. यह उपखंड अधिकारी बानसूर के हस्ताक्षर को स्कैन कर फर्जी आदेश तैयार कर जमीनों की रजिस्ट्री करा रहा था. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पूरन चंद यादव ने 1 अप्रैल 2019 को उपखंड अधिकारी बानसूर द्वारा उसके फर्जी हस्ताक्षर स्कैन कर कास्त की भूमि को को रिहाइशी भूमि में रूपांतरण के फर्जी आदेश कंप्यूटर से बना कर अपने अन्य साथी भू माफियाओं एवं विक्रेताओं सूरज नायक वगैरह से मिलकर षड्यंत्र पूर्वक काम किया और भूमि क्रेताओं से लाखों रुपए लेकर करीब 9 बिक्री पंजीयन पत्र उप पंजीयक बानसूर से 3 अप्रैल 2019 में 4 अप्रैल 2019 को तस्दीक करा लिए.

मुख्य आरोपी पूर्ण चंद यादव 29 जून तक रिमांड पर है. इसके और भी फर्जी दस्तावेज जारी कर अपने साथियों से मिलकर षड्यंत्र पूर्वक विक्रय पंजीयन कराने के और भी मामले सामने आने की संभावना है. आरोपी से पूछताछ पर तहसील बानसूर के अधिकारी कर्मचारी भी इस संदेह के घेरे में आ रहे हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

बानसूर (अलवर). बानसूर थाना पुलिस ने बानसूर के उपखंड अधिकारी के हस्ताक्षर स्कैन कर काश्त की भूमि को आबादी भूमि में रूपांतरण के फर्जी आदेश करने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी से की गई पूछताछ में अभी 9 ऐसे फर्जी मामले आए हैं. यह मामले और भी बढ़ सकते हैं. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां 29 जून तक इसको रिमांड पर भेज दिया है.

एसडीएम के साइन स्कैन कर फर्जी आदेश बनाने वाला गिरफ्तार

थाना प्रभारी बानसूर ने बताया कि इस मामले में बानसूर थाने के ढाणी बुराला निवासी पूरन चंद यादव को गिरफ्तार किया गया है. यह उपखंड अधिकारी बानसूर के हस्ताक्षर को स्कैन कर फर्जी आदेश तैयार कर जमीनों की रजिस्ट्री करा रहा था. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पूरन चंद यादव ने 1 अप्रैल 2019 को उपखंड अधिकारी बानसूर द्वारा उसके फर्जी हस्ताक्षर स्कैन कर कास्त की भूमि को को रिहाइशी भूमि में रूपांतरण के फर्जी आदेश कंप्यूटर से बना कर अपने अन्य साथी भू माफियाओं एवं विक्रेताओं सूरज नायक वगैरह से मिलकर षड्यंत्र पूर्वक काम किया और भूमि क्रेताओं से लाखों रुपए लेकर करीब 9 बिक्री पंजीयन पत्र उप पंजीयक बानसूर से 3 अप्रैल 2019 में 4 अप्रैल 2019 को तस्दीक करा लिए.

मुख्य आरोपी पूर्ण चंद यादव 29 जून तक रिमांड पर है. इसके और भी फर्जी दस्तावेज जारी कर अपने साथियों से मिलकर षड्यंत्र पूर्वक विक्रय पंजीयन कराने के और भी मामले सामने आने की संभावना है. आरोपी से पूछताछ पर तहसील बानसूर के अधिकारी कर्मचारी भी इस संदेह के घेरे में आ रहे हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Intro:Body:
ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर 3 दिन पूर्व ईटीवी भारत पर चली थी यह खबर

अलवर जिले के बानसूर थाना पुलिस ने बानसूर के उपखंड अधिकारी के हस्ताक्षर स्कैन कर काश्त की भूमि को आबादी भूमि में रूपांतरण के फर्जी आदेश करने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी से की गई पूछताछ में अभी 9 ऐसे फर्जी मामले आए हैं। यह मामले और भी बढ़ सकते है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां 29 जून तक इसको रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी बानसूर ने बताया कि इस मामले में बानसूर थाने के ढाणी बुराला निवासी पूरन चंद यादव को गिरफ्तार किया गया है। यह उपखंड अधिकारी बानसूर के हस्ताक्षर को स्कैन कर फर्जी आदेश तैयार कर जमीनों की रजिस्ट्री करा रहा था। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पूरन चंद यादव ने 1 अप्रैल 2019 को उपखंड अधिकारी बानसूर द्वारा उसके फर्जी हस्ताक्षर स्कैन कर कास्त की भूमि को को रिहाइशी भूमि में रूपांतरण के फर्जी आदेश कंप्यूटर से बना कर अपने अन्य साथी भू माफियाओं एवं विक्रेताओं सूरज नायक वगैरह से मिलकर षड्यंत्र पूर्वक काम किया। और भूमि क्रेताओं से लाखों रुपए लेकर करीब 9 बिक्री पंजीयन पत्र उप पंजीयक बानसूर से 3 अप्रैल 2019 में 4 अप्रैल 2019 को तस्दीक करा लिए। मुख्य आरोपी पूर्ण चंद यादव 29 जून तक रिमांड पर है इसके और भी फर्जी दस्तावेज जारी कर अपने साथियों से मिलकर षड्यंत्र पूर्वक विक्रय पंजीयन कराने के और भी मामले सामने आने की संभावना है। आरोपी से पूछताछ पर तहसील बानसूर के अधिकारी कर्मचारी भी इस संदेह के घेरे में आ रहे हैं आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

बाइट सुरेंद्र सिंह देवड़ा थाना प्रभारी बानसूरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.