ETV Bharat / briefs

अलवर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

अलवर के खैरथल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही पुलिस युवक की मौत के कारणों की जांच कर रही है.

alwar news, खैरतल थाना क्षेत्र
एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 5:14 PM IST

अलवर. जिले के खैरथल थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम गिरवास गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को शुक्रवार शाम कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है कि किस कारण से युवक की मौत हुई है.

एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

खैरथल थाना के जयपाल एएसआई ने बताया कि मृतक के भाई मुनीम कुमार पुत्र जगदीश जाति बावरिया ने रिपोर्ट पेश कराई है कि मेरे भाई राकेश उम्र 23 साल शुक्रवार दोपहर को खेत पर गया हुआ था और खेत पर प्याज के कणों की रखवाली कर रहा था. तो उसने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. इस बात की हमें सूचना मिलते ही राकेश को खैरथल के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. तो तुरंत उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें- अलवर में अधिकारियों की आपातकालीन बैठक, कोरोना को लेकर दिए जरूरी निर्देश

एसआई ने बताया कि शनिवार को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

अलवर. जिले के खैरथल थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार शाम गिरवास गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को शुक्रवार शाम कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया था. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है कि किस कारण से युवक की मौत हुई है.

एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

खैरथल थाना के जयपाल एएसआई ने बताया कि मृतक के भाई मुनीम कुमार पुत्र जगदीश जाति बावरिया ने रिपोर्ट पेश कराई है कि मेरे भाई राकेश उम्र 23 साल शुक्रवार दोपहर को खेत पर गया हुआ था और खेत पर प्याज के कणों की रखवाली कर रहा था. तो उसने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. इस बात की हमें सूचना मिलते ही राकेश को खैरथल के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. तो तुरंत उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें- अलवर में अधिकारियों की आपातकालीन बैठक, कोरोना को लेकर दिए जरूरी निर्देश

एसआई ने बताया कि शनिवार को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.