जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में एक शराब से भरा ट्रक पलट गया. लूट के डर से पूरी रात भर आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने ट्रक की चौकसी की.
जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में अनियंत्रित होकर शराब से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक में अलवर से जयपुर शराब लाई जा रही थी. शराब में ट्रक में सरकारी शराब का माल भरा हुआ था, जो कि ठेकों पर सप्लाई किया जाना था, लेकिन शराब का ट्रक गोदाम तक पहुंचने से पहले ही पलट गया. शराब के ट्रक पलटने की सूचना झोटवाड़ा थाना पुलिस को दी गई.
सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आबकारी विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही आबबारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दूसरा ट्रक बुलाया गया. दूसरा ट्रक आने तक पूरी रात आबकारी विभाग की टीम शराब से भरे ट्रक की चौकसी करती रही.
देसी शराब की बोतलों से भरा तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पलटने की सूचना से आबकारी अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए. ट्रक में लाखों रुपए कीमत की शराब भरी हुई थी. रास्ते में बिखरी शराब से डर था कि कोई शराब लूट कर ना भाग जाए. इसी डर से आबकारी विभाग के कर्मचारी और ट्रक ड्राइवर रात भर बैठ कर रखवाली करते रहे. जिसके बाद सुबह दूसरा ट्रक आने के बाद पूरे माल को शिफ्ट किया गया और ट्रक को रवाना कर सरकारी गोदाम तक पहुंचाया गया.
ट्रक के पलटने से रास्ता जाम हो गया. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटी खाए हुए ट्रक को साइड में हटाया और यातायात को सुचारू किया गया. ड्राइवर के अनुसार किसी पशु को बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. वहीं पुलिस के मुताबिक देर रात देसी शराब से भरा ट्रक अलवर से जयपुर आया था. झोटवाड़ा आबकारी गोदाम में माल खाली होना था, लेकिन सीकर रोड पर भवानी निकेतन कॉलेज के पास ही ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. जिससे काफी मात्रा में शराब सड़क पर बिखर गई.
बता दें कि कुछ दिन पहले शराब से भरे एक ट्रक को बदमाशों ने लूट लिया था और ट्रक ड्राइवर को हरियाणा में फेंक कर फरार हो गए थे. जिससे आबकारी विभाग में भी शराब की लूट को लेकर डर हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पहले भी एक बार शराब से भरा ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.