उदयपुर. जिले में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी उदयपुर में यही क्रम जारी रहा और कोरोनावायरस से ग्रसित 85 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3995 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
शुक्रवार को आए संक्रमित मरीजों में से 15 कोरोनावायरस फाइटर थे, जबकि 20 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इसके साथ ही 50 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोनावायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
पढ़ें- कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ रहेंगे: भाजपा
इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोनावायरस जांच शुरू कर दी गई है. वहीं शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा शहर में लॉकडाउन लागू करने को लेकर भी अहम बैठक आयोजित की गई, जिसको लेकर राज्य सरकार से स्वीकृति मांगी गई है.
बता दें कि उदयपुर में अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3995 पर पहुंच गया है. वहीं में से अब तक 3488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में उदयपुर में कोरोनावायरस के 462 मरीज फिलहाल एक्टिव हैं.