डूंगरपुर. जिले में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इसी के साथ चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही हैं. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री से शुक्रवार शाम को 307 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है.
जिसमें 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस में से 4 सीमलवाड़ा ब्लॉक के मांडली गांव के रहने वाले हैं. इसी तरह सागवाड़ा ब्लॉक के पारडा निवासी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं.
इसके अलावा सागवाड़ा ब्लॉक के ही किशनपुरा वरदा गांव से एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव आया है. बता दें कि आसपुर ब्लॉक के अंतर्गत रामगढ़ पीएचसी क्षेत्र में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. वहीं सीमलवाड़ा, आसपुर ब्लॉक के मरीजों को डूंगरपुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें: जयपुर: केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल के सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग ने बचाई दो मरीजों की जान
जिसके बाद वहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा. साथ ही सागवाड़ा ब्लॉक के दोनों कोरोना मरीजों को माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा. इसके साथ ही डूंगरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 554 पर पहुंच गया हैं. हालांकि इसमें से अब तक 580 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
राजस्थान में कोरोना अपडेट...
प्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 958 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 8 लोगों की मौत इस संक्रमण से दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 34178 पर पहुंच गया. वहीं 602 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.