ETV Bharat / briefs

जैसलमेर: वाहन चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार - वाहन चोरी मामला

जैसलमेर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 4 चौपहिया वाहन और 2 बाइकें बरामद की गई हैं.

Jaisalmer, accused arrested, vehicle theft case
वाहन चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 12:12 AM IST

जैसलमेर. शहर में पिछले कुछ समय से वाहन चोरी की घटनाओं को चोर गिरोह लगातार अंजाम दे रहे थे. ऐसे में जिले में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा और वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में शहर कोतवाल बलवन्तराम के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम एवं साइबर सेल की एक टीम का गठन किया गया और जल्द ही चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया और दबीशे दी गई. इस दौरान तकनीकी आसुचनाओं एवं मुखबीरी से संदिग्ध व्यक्तियों ओंकारसिंह पुत्र तनसिंह राजपुत उम्र 23 निवासी कोटड़ा पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर, भीमाराम पुत्र मगाराम भील उम्र 20 निवासी सोमानियो की ढाणी जिला बाडमेर और बाबूनाथ पुत्र वीरमनाथ जोगी उम्र 20 साल निवासी बांन्दरा पुलिस थाना नागाणा बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया.

टीम द्वारा गिरफतार चोरों से गहन पुछताछ की गई तो जैसलमेर शहर में 2 मोटरसाइकिल एवं एक बोलेरो एसएलएक्स और बाड़मेर जिले से 2 बोलेरो गाड़ी और मोटरसाइकिल चोरी कर वाहन जोधपुर निवासी विक्रमसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राजपूत निवासी कल्याणसिंह नगर जोलियाली पुलिस थाना झवर जिला जोधपुर को बेचना बताया, जिस पर दो टीमों द्वारा अलग-अलग जगह से 3 बोलेरो वाहन और 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई.

यह भी पढ़ें- बहरोड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना... आंदोलित किसानों से भी सार्थक बातचीत की अपील की

चोरों से पुछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उनका सम्पर्क राणा 007 गैंग से भी है, जिस पर जिला स्पेशल टीम ने जैसलमेर शहर में 007 गैंग के सदस्यों के आने की सूचना पर गड़ीसर तालाब के पीछे दबिश दी, तो गैंग के सदस्यों सहित एक इनोवा गाड़ी जिस पर नम्बर 007 लिखा हुआ जब्त की गई, जिसके लिए पुलिस थाना जालुपुरा जयपुर कमिश्नरेट में धारा 420, 406 भादस के तहत मामला दर्ज किया हुआ है.

जैसलमेर. शहर में पिछले कुछ समय से वाहन चोरी की घटनाओं को चोर गिरोह लगातार अंजाम दे रहे थे. ऐसे में जिले में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा और वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के निर्देशन में शहर कोतवाल बलवन्तराम के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम एवं साइबर सेल की एक टीम का गठन किया गया और जल्द ही चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया और दबीशे दी गई. इस दौरान तकनीकी आसुचनाओं एवं मुखबीरी से संदिग्ध व्यक्तियों ओंकारसिंह पुत्र तनसिंह राजपुत उम्र 23 निवासी कोटड़ा पुलिस थाना शिव जिला बाडमेर, भीमाराम पुत्र मगाराम भील उम्र 20 निवासी सोमानियो की ढाणी जिला बाडमेर और बाबूनाथ पुत्र वीरमनाथ जोगी उम्र 20 साल निवासी बांन्दरा पुलिस थाना नागाणा बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया.

टीम द्वारा गिरफतार चोरों से गहन पुछताछ की गई तो जैसलमेर शहर में 2 मोटरसाइकिल एवं एक बोलेरो एसएलएक्स और बाड़मेर जिले से 2 बोलेरो गाड़ी और मोटरसाइकिल चोरी कर वाहन जोधपुर निवासी विक्रमसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राजपूत निवासी कल्याणसिंह नगर जोलियाली पुलिस थाना झवर जिला जोधपुर को बेचना बताया, जिस पर दो टीमों द्वारा अलग-अलग जगह से 3 बोलेरो वाहन और 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई.

यह भी पढ़ें- बहरोड़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना... आंदोलित किसानों से भी सार्थक बातचीत की अपील की

चोरों से पुछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उनका सम्पर्क राणा 007 गैंग से भी है, जिस पर जिला स्पेशल टीम ने जैसलमेर शहर में 007 गैंग के सदस्यों के आने की सूचना पर गड़ीसर तालाब के पीछे दबिश दी, तो गैंग के सदस्यों सहित एक इनोवा गाड़ी जिस पर नम्बर 007 लिखा हुआ जब्त की गई, जिसके लिए पुलिस थाना जालुपुरा जयपुर कमिश्नरेट में धारा 420, 406 भादस के तहत मामला दर्ज किया हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.