ETV Bharat / briefs

जयपुर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए दी गई सेनेटाइजर की 2400 बोतलें - डोर टू डोर सर्वे

एग्रो बायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए 2400 बोतल सैनिटाइजर भेंट किए हैं. वहीं प्रशासन ने बहरूपिया और विचित्र वेशभूषा माॅडलिंग थीम पर 'डोर टू डोर सर्वे' के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया है.

  sanitizer given, frontline workers, Jaipur
जयपुर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए दी गईं सैनिटाइजर की 2400 बोतलें
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:12 PM IST

जयपुर. कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में जिला प्रशासन में फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे कार्मिकों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए एग्रो बायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड अजीतगढ़ की ओर से जिला प्रशासन को 2400 बोतल सैनिटाइजर भेंट किए गए हैं. जिला प्रशासन में यह सामग्री अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय जगजीत सिंह मोगा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय राजेन्द्र सिंह कविया को सौंपी गई हैं.

यह भी पढ़ें- बंधक बनाकर 21 लाख से अधिक की लूट और 65 तोला सोना लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

सामग्री भेंट करने वाले द्रवेश मामोड़िया ने बताया कि यह सामग्री ‘‘मेरा शहर-मेरी जिम्मेदारी अभियान’’ के तहत एक योगदान है. उन्होंने बताया कि इससे जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय, शाहपुरा और विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के कार्मिकों एवं शाहपुरा ब्लॉक के सीएचसी, पीएचसी और सब सेंटर के लिए सैनिटाइजर भेट किए गए हैं. इस अवसर पर द्रवेश मामोड़िया, नरसी राम गुर्जर, अजय पूनिया समेत कई लोग मौजूद रहे.

बहरूपिया बनकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को 56 कलस्टर प्रभारियों एवं 461 एंटी कोविड टीमों ने बहरूपिया एवं विचित्र वेशभूषा माॅडलिंग थीम पर ‘‘डोर टू डोर सर्वे’’ के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया. सांगानेर परिक्षेत्र, जयपुर पूर्व परिक्षेत्र, झोटवाड़ा शहर एवं अन्य क्षेत्रों में क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा कुल 4364 मकानों के 18311 सदस्यों को कोविड से बचाव के प्रति सचेत किया गया.

जयपुर. कोविड संक्रमण की दूसरी लहर में जिला प्रशासन में फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे कार्मिकों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए एग्रो बायोटेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड अजीतगढ़ की ओर से जिला प्रशासन को 2400 बोतल सैनिटाइजर भेंट किए गए हैं. जिला प्रशासन में यह सामग्री अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय जगजीत सिंह मोगा एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय राजेन्द्र सिंह कविया को सौंपी गई हैं.

यह भी पढ़ें- बंधक बनाकर 21 लाख से अधिक की लूट और 65 तोला सोना लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

सामग्री भेंट करने वाले द्रवेश मामोड़िया ने बताया कि यह सामग्री ‘‘मेरा शहर-मेरी जिम्मेदारी अभियान’’ के तहत एक योगदान है. उन्होंने बताया कि इससे जयपुर ग्रामीण एसपी कार्यालय, शाहपुरा और विराटनगर पंचायत समिति क्षेत्र के कार्मिकों एवं शाहपुरा ब्लॉक के सीएचसी, पीएचसी और सब सेंटर के लिए सैनिटाइजर भेट किए गए हैं. इस अवसर पर द्रवेश मामोड़िया, नरसी राम गुर्जर, अजय पूनिया समेत कई लोग मौजूद रहे.

बहरूपिया बनकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को 56 कलस्टर प्रभारियों एवं 461 एंटी कोविड टीमों ने बहरूपिया एवं विचित्र वेशभूषा माॅडलिंग थीम पर ‘‘डोर टू डोर सर्वे’’ के माध्यम से कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया. सांगानेर परिक्षेत्र, जयपुर पूर्व परिक्षेत्र, झोटवाड़ा शहर एवं अन्य क्षेत्रों में क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा कुल 4364 मकानों के 18311 सदस्यों को कोविड से बचाव के प्रति सचेत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.