जयपुर. ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा आयोजित जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 2021 का समापन आज रामलीला मैदान में हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव पीसी किशन रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीविका के राज्य मिशन निदेशक शुचि त्यागी ने की.
इस मौके पर पी सी किशन ने समारोह को संबोधित करते हुए गरीबी उन्मूलन के लिए एसएचजी मॉडल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस मेले ने ग्रामीण हुनर को बाजार देने का काम किया है. उन्होंने राजीविका के 11 साल के सफर पर चर्चा करते हुए उपलब्धियों से भी अवगत कराया. साथ ही उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए राजीविका टीम को बधाई दी.
यह भी पढ़ें- SPECIAL : राजस्थान में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन....राजस्थान पहले पायदान पर
राजीविका निदेशक शुचि त्यागी ने सभी राज्यों से आये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रति आभार जताया. साथ ही इस मेले में भाग लेने वाले सभी शिल्पकार, महिला उद्यमी, सहयोगी पार्टनर और राजीविका टीम को भी धन्यवाद दिया. 12 दिनों तक चले इस राष्ट्रीय मेले में 22 राज्यों के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 148 महिला उद्यमियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सर्वाधिक बिक्री के लिए बाड़मेर की सुशीला देवी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि बीकानेर की समुझ देवी एवं केरल की श्यामला को द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.