बस्तीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल मैदान में उतरकर मतदाताओं को रिझाने लगे हैं. वहीं, अब गांव-गांव में विकास के मुद्दों पर आम जनता अपनी आवाज को मुखर करने लगी है. ऐसा ही एक मामले जिले में सामने आया है. कुदरहा ब्लॉक के एक गांव में महिलाओं ने वर्तमान विधायक को चप्पल से मारने की धमकी दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुदरहा ब्लॉक के नेहुआपार गांव की महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिलाएं चप्पल लेकर महादेवा विधानसभा से बीजेपी विधायक रवि सोनकर के खिलाफ विरोध करती दिख रही हैं. गांव की महिलाओं ने खुलेआम ऐलान किया है कि अगर उनके गांव की सड़क का निर्माण जल्द से जल्द नहीं कराया गया तो वोट मांगने के लिए विधायक आएंगे तो उनका स्वागत चप्पलों के साथ किया जाएगा.
महिलाओं ने बाकायदा वीडियो में चप्पल लहराते हुए विधायक को अल्टीमेटम दिया है कि विकास की बात सिर्फ कागजों में न हो बल्कि धरातल पर भी दिखे. इसलिए इस गांव में जल्द से जल्द सड़क का काम कराया जाए नहीं तो अंजाम विधानसभा चुनाव में विधायक को भुगतना पड़ेगा.
वीडियो में दिख रही महिलाओं का कहना है कि सड़क न होने की वजह से कई लड़के और लड़कियों की इस गांव में शादी नहीं हो पाती है. बीजेपी विधायक रवि सोनकर को उन लोगों ने वोट देकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भेजा. लेकिन 5 साल में विधायक ने इस गांव के लोगों के लिए एक सड़क तक नहीं बनवा पाए, इसलिए अब उन्हें वोट मांगने का भी कोई अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें - UP विधानसभा चुनाव : सियासी पार्टियों में गठबंधन की होड़, छाेटी पार्टियाें की बढ़ी डिमांड
हाथों में चप्पल लेकर विधायक रवि सोनकर को सरेआम धमकी और गाली देने वाली महिला शकुंतला देवी पहले बीजेपी की ही कार्यकर्ता थीं. हाल ही में बीजेपी विधायक रवि सोनकर की गाड़ी से शकुंतला देवी के ऊपर पड़े छींटे की वजह से उन्होंने भाजपा छोड़ दी थी. शकुंतला देवी ने आरोप लगाया था कि विधायक इलाके में कोई काम नहीं कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि शकुंतला देवी भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रह चुकी है और अब विधायक की कार्यशैली से नाराज होकर लगातार आवाज बुलंद कर रही हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर विधायक रवि सोनकर से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं उठा.
नोटः वायरल वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.