ETV Bharat / bharat

VIDEO: जब बिहार के DM ने गाया 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी', थिरकने लगे IAS टीना डाबी के पैर - मसूरी आईएएस ट्रेनिंग टिंडा डाबी वीडियो

जहानाबाद के कड़क और ईमानदार युवा डीएम रिची पांडेय (Viral Video Of Jehanabad DM) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके अंदाज को देखकर हर कोई उनका कायल हो गया है. इस वीडियो में उनके साथ मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी भी नजर आ रही हैं.

जहानाबाद डीएम का वायरल वीडियो
जहानाबाद डीएम का वायरल वीडियो
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 12:49 PM IST

पटनाः बिहार के जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय (IAS Richie Pandey) इन दिनों अपने निराले अंदाज के कारण काफी सुर्खियों में हैं. कभी जहानाबाद की सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आते हैं, तो कभी डीडीसी कार्यालय में अपनी मधुर आवाज से सबको मदहोश करते हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi and Richie Pandey Video) के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनके आईएएस ट्रेनिंग सेंटर मसूरी की फेयरवेल पार्टी का है.

ये भी पढ़ेंः कड़क DM का अजब अंदाज, कभी गाते हैं गाना तो कभी सड़क पर लगाते हैं झाड़ू

डीएम टीना के भी थिरकने लगे कदमः वायरल हो रहे वीडियो में डीएम रिची पांडेय 'संभालो मुझको ओ मेरे यारों संभलना मुश्किल हो गया' गाते नजर आ रहे हैं. उनके बगल में गाने के दौरान चर्चित आईएएस टीना डाबी भी माइक लेकर खड़ी हैं. गाना सुनकर डीएम टीना के कदम भी थिरक रहे हैं. उसके बाद टीना डाबी गाती हैं 'सोचो ना क्या हुआ बोलो बोलो ना'. दोनों अपने गाने से मसूरी में आईएएस ट्रेनिंग सेंटर (Mussoorie IAS Training Center) में फेयरवेल के समय समां बांधते नजर आ रहे हैं.

डीएम रिची पांडे की पत्नी भी हैं अधिकारीः बताते चलें कि रिची पांडेय 2016 बैच के आइएएस अफसर हैं, जो इस समय जहानाबाद के डीएम हैं. वहीं टीना अभी राजस्थान के जैसेलमेर जिले की डीएम हैं. रिची पांडेय ने जहानाबाद में 11 मई 2022 को जिलाधिकारी के रूप में योगदान दिया था. इससे पहले वो पटना में डीडीसी के पद पर कार्यरत थे. इनकी पहचान एक कड़क और ईमानदार डीएम के रूप में है. आईएएस अधिकारी रिची पांडे की पत्नी ताविशी बहल पांडे भी आईएफएस ऑफिसर हैं. पटना के पासपोर्ट कार्यालय में वो सेवा दे रही हैं. ताविशी बहल पांडे भी सहज और सरल होने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं.

यूजर्स कर रहे वीडियो को खूब पसंदः आपको बता दें कि जहानाबाद की कमान संभालने के बाद रिची पांडे लगातार जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और विकास की गति को तेज करने में जुटे हैं. कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के लिए वो कर्मियों और अधिकारियों को फटकार लगाते भी नजर आते हैं. लेकिन जिलाधिकारी के इस नए अंदाज को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया है.

पटनाः बिहार के जहानाबाद के डीएम रिची पांडेय (IAS Richie Pandey) इन दिनों अपने निराले अंदाज के कारण काफी सुर्खियों में हैं. कभी जहानाबाद की सड़कों पर झाड़ू लगाते नजर आते हैं, तो कभी डीडीसी कार्यालय में अपनी मधुर आवाज से सबको मदहोश करते हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi and Richie Pandey Video) के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो उनके आईएएस ट्रेनिंग सेंटर मसूरी की फेयरवेल पार्टी का है.

ये भी पढ़ेंः कड़क DM का अजब अंदाज, कभी गाते हैं गाना तो कभी सड़क पर लगाते हैं झाड़ू

डीएम टीना के भी थिरकने लगे कदमः वायरल हो रहे वीडियो में डीएम रिची पांडेय 'संभालो मुझको ओ मेरे यारों संभलना मुश्किल हो गया' गाते नजर आ रहे हैं. उनके बगल में गाने के दौरान चर्चित आईएएस टीना डाबी भी माइक लेकर खड़ी हैं. गाना सुनकर डीएम टीना के कदम भी थिरक रहे हैं. उसके बाद टीना डाबी गाती हैं 'सोचो ना क्या हुआ बोलो बोलो ना'. दोनों अपने गाने से मसूरी में आईएएस ट्रेनिंग सेंटर (Mussoorie IAS Training Center) में फेयरवेल के समय समां बांधते नजर आ रहे हैं.

डीएम रिची पांडे की पत्नी भी हैं अधिकारीः बताते चलें कि रिची पांडेय 2016 बैच के आइएएस अफसर हैं, जो इस समय जहानाबाद के डीएम हैं. वहीं टीना अभी राजस्थान के जैसेलमेर जिले की डीएम हैं. रिची पांडेय ने जहानाबाद में 11 मई 2022 को जिलाधिकारी के रूप में योगदान दिया था. इससे पहले वो पटना में डीडीसी के पद पर कार्यरत थे. इनकी पहचान एक कड़क और ईमानदार डीएम के रूप में है. आईएएस अधिकारी रिची पांडे की पत्नी ताविशी बहल पांडे भी आईएफएस ऑफिसर हैं. पटना के पासपोर्ट कार्यालय में वो सेवा दे रही हैं. ताविशी बहल पांडे भी सहज और सरल होने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहती हैं.

यूजर्स कर रहे वीडियो को खूब पसंदः आपको बता दें कि जहानाबाद की कमान संभालने के बाद रिची पांडे लगातार जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और विकास की गति को तेज करने में जुटे हैं. कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के लिए वो कर्मियों और अधिकारियों को फटकार लगाते भी नजर आते हैं. लेकिन जिलाधिकारी के इस नए अंदाज को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया है.

Last Updated : Aug 2, 2022, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.