ETV Bharat / bharat

यूपी के इस गांव में लगे 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर, भाजपा नेता पर उत्पीड़न का आरोप - सुनिए ग्रामीणों ने क्या कहा

यूपी के फर्रुखाबाद जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर लगाया है. ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. यह दूसरी बार है जब जिले के किसी गांव के लोगों ने 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

यूपी के इस गांव में लगे 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर
यूपी के इस गांव में लगे 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 2:50 PM IST

फर्रुखाबाद: बिल्हा गांव में कुछ ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर लगाया है. पोस्टर लगाने की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने ग्रामीणों के घर बाहर लगे पोस्टरों को हटा दिया.

दरअसल, फर्रुखाबाद जिले के पतोंजा गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बिल्हा गांव में 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है.

सुनिए ग्रामीणों ने क्या कहा

कुछ ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष की मिलीभगत से पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान व भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह के बीच चुनावी रंजिश है. करीब एक वर्ष पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह ने सत्ता की हनक में राजेंद्र सिंह पक्ष के 4 लोगों पर हत्या के प्रयास मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है.

ग्रामीण राम कुमार ने आरोप लगाया कि करीब एक सप्ताह पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह ने पुलिस से साठगांठ कर पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह का ट्रैक्टर चोरी होने का आरोप लगाकर उनका ट्रैक्टर थाने में खड़ा करा दिया. उन्होंने ट्रैक्टर के सभी कागज दिखाकर छुड़ाने की गुहार लगाई तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया.

इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद में घरों के बाहर लगा रहे 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, जानिए क्या है मामला

मामले को उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेने के कारण करीब 5 दिन बाद ट्रैक्टर छोड़ दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र विकास सिंह बिल्हा गांव पहुंचे और राजेंद्र सिंह चौहान पक्ष की महिलाओं व बच्चों के साथ गाली-गलौज की. वहीं मामले को लेकर सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया कि कंपिल थाना क्षेत्र के बिल्हा गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव से पलायन के पोस्टर लगाए जाने की जानकारी मिली थी. उन्होंने गांव जाकर ग्रामीणों से जानकारी ली. ग्रामीणों ने पलायन की बात नकारी है.

फर्रुखाबाद: बिल्हा गांव में कुछ ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर लगाया है. पोस्टर लगाने की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने ग्रामीणों के घर बाहर लगे पोस्टरों को हटा दिया.

दरअसल, फर्रुखाबाद जिले के पतोंजा गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बिल्हा गांव में 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है.

सुनिए ग्रामीणों ने क्या कहा

कुछ ग्रामीणों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने घर के बाहर 'मकान बिकाऊ है' का पोस्टर लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष की मिलीभगत से पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह चौहान व भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह के बीच चुनावी रंजिश है. करीब एक वर्ष पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह ने सत्ता की हनक में राजेंद्र सिंह पक्ष के 4 लोगों पर हत्या के प्रयास मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही है.

ग्रामीण राम कुमार ने आरोप लगाया कि करीब एक सप्ताह पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्य वर्धन सिंह ने पुलिस से साठगांठ कर पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह का ट्रैक्टर चोरी होने का आरोप लगाकर उनका ट्रैक्टर थाने में खड़ा करा दिया. उन्होंने ट्रैक्टर के सभी कागज दिखाकर छुड़ाने की गुहार लगाई तो पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया.

इसे भी पढ़ें:- गाजियाबाद में घरों के बाहर लगा रहे 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, जानिए क्या है मामला

मामले को उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेने के कारण करीब 5 दिन बाद ट्रैक्टर छोड़ दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस घटना के बाद थाना प्रभारी राजेंद्र विकास सिंह बिल्हा गांव पहुंचे और राजेंद्र सिंह चौहान पक्ष की महिलाओं व बच्चों के साथ गाली-गलौज की. वहीं मामले को लेकर सीओ राजवीर सिंह गौर ने बताया कि कंपिल थाना क्षेत्र के बिल्हा गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव से पलायन के पोस्टर लगाए जाने की जानकारी मिली थी. उन्होंने गांव जाकर ग्रामीणों से जानकारी ली. ग्रामीणों ने पलायन की बात नकारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.