ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- सनातन को कोई खत्म नहीं कर पाएगा, घमंडिया गठबंधन कर रहा संविधान का अपमान

भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को संबोधित करने के लिए भीलवाड़ा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन कभी खत्म नहीं होगा. उन्होंने 'इंडिया' को लेकर भी जमकर कटाक्ष किया.

Anurag Thakur attack on CM Ashok Gehlot
Anurag Thakur attack on CM Ashok Gehlot
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 6:34 PM IST

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

भीलवाड़ा. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने सनातन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता जो बयान दे रहे हैं, उनको मैं आगहा करना चाहता हूं कि सनातन कभी खत्म नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन संविधान का भी अपमान कर रहा है.

संविधान का कर रहे अपमानः राजस्थान में निकल रही भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के शाहपुरा पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर जो घमंडियां गठबंधन के नेता चल रहे हैं, मैं उनको इतना ही कहना चाहता हूं कि आप संविधान व बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं. साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों को भी नीचा दिखाने का काम कर रहे हो.

इसे भी पढ़ें - महिला हिंसा और भ्रष्टाचार पर अनुराग ठाकुर बोले- गहलोत सरकार के कुशासन से राजस्थान सिसकियां ले रहा है

अगर यही भविष्य का प्लान व रणनीति विपक्ष की है तो मैं कह सकता हूं कि उनके पास न नेता है न नीति है. यह राजनेता याद रखें न देश में मुगल सनातन को खत्म कर पाए, न अंग्रेज सनातन को खत्म कर पाए. सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह राजनेता संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. सनातन धर्म और संविधान को खत्म करने का ठेका 'इंडिया' एलायंस के लोगों ने क्यों लिया है, क्या इंडिया एयरलाइंस इतना दिवालियापन है कि केवल हिंदुओं को गाली निकालना व अपमानित करके इनको वोट बटोरने का काम रह गया है.

'इंडिया' गठबंधन पर साधा निशानाः अनुराग ठाकुर ने 'इंडिया' गठबंधन को लेकर कहा कि कुछ लोगों ने अपना भ्रष्टाचारी चेहरा छुपाने के लिए यूपीए के गठबंधन के नाम को बदलने का प्रयास किया. चोला बदल लिया, लेकिन चेहरा, चरित्र और चाल से भ्रष्टाचारी ही नजर आएंगे, क्योंकि इन्होंने 2G स्पैक्ट्रम सहित कई तरह के घोटाले किए हैं. इन लोगों को भारत के नाम से भी घृणा है, जबकि हमारा संविधान स्पष्ट कहता है कि इंडिया इज द भारत और हम सभी को गर्व है कि हम भारतीय हैं. वहीं, उन्होंने जी 20 को लेकर हो रही राजनीति पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें - महिलाओं से अपराध में राजस्थान नंबर-1, बिहार-बंगाल में भी बढ़ रहा अत्याचार : भाजपा

गहलोत सरकार पर बोला हमलाः भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा मुख्यालय पर पहुंची. इस दौरान जगह-जगह परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया. परिवर्तन संकल्प यात्रा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित करते हुऐ प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी, शिक्षा, किसान कर्जा माफी, महिला अत्याचार, बजरी माफिया व पेपर माफिया को लेकर हमला बोला.

वहीं, मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई, उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने साढ़े नौ वर्ष में पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने जो महिला अत्याचार , पेपर लीक, भ्रष्टाचार ,खनन, भू माफिया की खुली छूट दे रखी है, उससे राजस्थान की जनता मुक्ति पाना चाहती हैं.

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

भीलवाड़ा. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान उन्होंने सनातन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता जो बयान दे रहे हैं, उनको मैं आगहा करना चाहता हूं कि सनातन कभी खत्म नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन संविधान का भी अपमान कर रहा है.

संविधान का कर रहे अपमानः राजस्थान में निकल रही भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के शाहपुरा पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर जो घमंडियां गठबंधन के नेता चल रहे हैं, मैं उनको इतना ही कहना चाहता हूं कि आप संविधान व बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं. साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों को भी नीचा दिखाने का काम कर रहे हो.

इसे भी पढ़ें - महिला हिंसा और भ्रष्टाचार पर अनुराग ठाकुर बोले- गहलोत सरकार के कुशासन से राजस्थान सिसकियां ले रहा है

अगर यही भविष्य का प्लान व रणनीति विपक्ष की है तो मैं कह सकता हूं कि उनके पास न नेता है न नीति है. यह राजनेता याद रखें न देश में मुगल सनातन को खत्म कर पाए, न अंग्रेज सनातन को खत्म कर पाए. सनातन है, सनातन था और सनातन रहेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह राजनेता संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. सनातन धर्म और संविधान को खत्म करने का ठेका 'इंडिया' एलायंस के लोगों ने क्यों लिया है, क्या इंडिया एयरलाइंस इतना दिवालियापन है कि केवल हिंदुओं को गाली निकालना व अपमानित करके इनको वोट बटोरने का काम रह गया है.

'इंडिया' गठबंधन पर साधा निशानाः अनुराग ठाकुर ने 'इंडिया' गठबंधन को लेकर कहा कि कुछ लोगों ने अपना भ्रष्टाचारी चेहरा छुपाने के लिए यूपीए के गठबंधन के नाम को बदलने का प्रयास किया. चोला बदल लिया, लेकिन चेहरा, चरित्र और चाल से भ्रष्टाचारी ही नजर आएंगे, क्योंकि इन्होंने 2G स्पैक्ट्रम सहित कई तरह के घोटाले किए हैं. इन लोगों को भारत के नाम से भी घृणा है, जबकि हमारा संविधान स्पष्ट कहता है कि इंडिया इज द भारत और हम सभी को गर्व है कि हम भारतीय हैं. वहीं, उन्होंने जी 20 को लेकर हो रही राजनीति पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

इसे भी पढ़ें - महिलाओं से अपराध में राजस्थान नंबर-1, बिहार-बंगाल में भी बढ़ रहा अत्याचार : भाजपा

गहलोत सरकार पर बोला हमलाः भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा विधानसभा मुख्यालय पर पहुंची. इस दौरान जगह-जगह परिवर्तन संकल्प यात्रा का स्वागत किया गया. परिवर्तन संकल्प यात्रा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित करते हुऐ प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी, शिक्षा, किसान कर्जा माफी, महिला अत्याचार, बजरी माफिया व पेपर माफिया को लेकर हमला बोला.

वहीं, मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई, उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने साढ़े नौ वर्ष में पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने जो महिला अत्याचार , पेपर लीक, भ्रष्टाचार ,खनन, भू माफिया की खुली छूट दे रखी है, उससे राजस्थान की जनता मुक्ति पाना चाहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.