ETV Bharat / bharat

Anurag Thakur on Udhayanidhi comments: अनुराग ठाकुर बोले- सनातन धर्म था, है और रहेगा, कोई खत्म नहीं कर सकता

तमिलनाडु सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना मच्छर और मलेरिया से की थी और इसे खत्म करने की बात कही.

Anurag Thakur on Udhayanidhi comments
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 12:02 PM IST

फगवाड़ा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर टिप्पणी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म था, सनातन धर्म है और आगे भी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म को कुचलने की बात कहने और हसरत रखने वाले कितने ही खाक हो गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस घमंडिया गठबंधन को इस बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिंदुओं को मिटाने का ख्वाब देखने वाले कितने ही राख हो गए हैं. इंडिया के इस घमंडिया गठबंधन को साफ कर देना चाहता हूं कि सनातन धर्म हमेशा से था, है और आगे भी रहेगा. यह गठबंधन एक के बाद लगातार हिंदू धर्म पर प्रहार कर रहा है, लेकिन सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के फगवाड़ा के एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदू धर्म को लेकर तमाम दल हमला बोल रहे हैं, लेकिन उनको कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है. विपक्षी दल वोट की खातिर कितना गिरते जा रहे हैं.

सोनिया समेत कई नेताओं से की माफी की मांग
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश से माफी मांगे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं से इस माफी मांगने की बात भी कही. उन्होंने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस दल के पास कोई उपलब्धि नहीं है. सिर्फ हिंदुओं को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते रहते हैं. इनके मंसूबे कभी भी पूरे नहीं होंगे.

पढ़ें: Udhayanidhi Stalin On Sanatan Dharma: सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन बोले- ऐसे बयान देता रहूंगा

सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि का बयान
बता दें, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने शनिवार 2 सितंबर को सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी. उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, कोरोना ऐसी चीजें हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इसका विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना चाहिए.

फगवाड़ा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर टिप्पणी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म था, सनातन धर्म है और आगे भी रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म को कुचलने की बात कहने और हसरत रखने वाले कितने ही खाक हो गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस घमंडिया गठबंधन को इस बयान पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिंदुओं को मिटाने का ख्वाब देखने वाले कितने ही राख हो गए हैं. इंडिया के इस घमंडिया गठबंधन को साफ कर देना चाहता हूं कि सनातन धर्म हमेशा से था, है और आगे भी रहेगा. यह गठबंधन एक के बाद लगातार हिंदू धर्म पर प्रहार कर रहा है, लेकिन सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के फगवाड़ा के एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदू धर्म को लेकर तमाम दल हमला बोल रहे हैं, लेकिन उनको कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है. विपक्षी दल वोट की खातिर कितना गिरते जा रहे हैं.

सोनिया समेत कई नेताओं से की माफी की मांग
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश से माफी मांगे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं से इस माफी मांगने की बात भी कही. उन्होंने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस दल के पास कोई उपलब्धि नहीं है. सिर्फ हिंदुओं को नीचा दिखाने की कोशिश करते रहते रहते हैं. इनके मंसूबे कभी भी पूरे नहीं होंगे.

पढ़ें: Udhayanidhi Stalin On Sanatan Dharma: सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन बोले- ऐसे बयान देता रहूंगा

सनातन धर्म को लेकर उदयनिधि का बयान
बता दें, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने शनिवार 2 सितंबर को सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी. उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, कोरोना ऐसी चीजें हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि इसका विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.