श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गुरुवार को तड़के दो आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर आत्मघाती हमला किया जिसमें तीन जवान शहीद हो गए. चार घंटे तक चली गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों के पास से हैंड ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद हुए हैं. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि दो एके 47, 9 मैगजीन, 300 राउंड, 5 ग्रेनेड, अन्य प्रशासनिक स्टोर बरामद हुए हैं. वहीं, शहीद जवानों की पहचान सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी. के रूप में हुई है.
जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया, 'गुरुवार तड़के, राजौरी जिले के पारगल में सेना की चौकी पर तैनात सतर्क संतरियों ने संदिग्ध व्यक्तियों को खराब मौसम का फायदा उठाते हुए चौकी के पास आते देखा.' उन्होंने कहा कि संतरियों ने उन दो आतंकवादियों को चुनौती दी जिन्होंने चौकी के अंदर प्रवेश करने का प्रयास करते हुए ग्रेनेड फेंके. उन्होंने बताया कि हालांकि, सतर्क सैनिकों ने क्षेत्र को घेर लिया. आनंद ने बताया कि गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए और इस अभियान में भारतीय सेना के छह सैनिक घायल हो गये और उनमें से तीन जवान शहीद हो गए.
उन्होंने बताया कि शहीद हुए सेना के जवानों में सूबेदार राजेंद्र प्रसाद (राजस्थान के झुंझुनू जिले के मालिगोवेन गांव के), राइफलमैन लक्ष्मणन डी (तमिलनाडु के मदुरै जिले के टी पुडुपट्टी गांव के) और राइफलमैन मनोज कुमार (हरियाणा के फरीदाबाद के शाहजहांपुर गांव के) थे. अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां से 185 किलोमीटर दूर पारगल स्थित सैन्य शिविर के बाहरी घेरे से अंदर आने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों ने देर रात लगभग दो बजे पहली बार गोलीबारी की.
स्वतंत्रता दिवस के चार दिन पहले किया गया यह हमला लगभग तीन साल के अंतराल के बाद केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 'फिदायीन' (आत्मघाती हमलावरों) की वापसी का संकेत है. आखिरी आत्मघाती हमला 14 फरवरी 2019 को दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के लेथपोरा में हुआ था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि गुरुवार को हमला करने वाले दोनों 'फिदायीन' संभवत: आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के थे. सिंह के अनुसार, दोनों ने शिविर में घुसने का प्रयास किया लेकिन मारे गए. उन्होंने बताया कि हमले के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें सेना के तीन जवान मारे गए. आखिरी बार गोलीबारी सुबह लगभग छह बज कर दस मिनट पर हुई.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा, 'कुछ लोगों (आतंकवादियों) ने पारगल में सेना के एक शिविर की बाड़ पार करने की कोशिश की. जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. भीषण गोलाबारी में दो आतंकवादी मारे गए.' एडीजीपी ने बताया कि दारहल थाने से करीब छह किलोमीटर दूर स्थित सेना के इस शिविर में अतिरिक्त बल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी है.
उपराज्यपाल ने सैन्य शिविर पर आतंकवादी हमले की निंदा की
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवादियों तथा उनका साथ देने वालों से कड़े तरीके से निपटने का संकल्प जताया. सिन्हा ने ट्वीट किया, 'राजौरी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. बहादूर सैनिकों को मेरा सलाम जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। हमले में शहीद हुए वीरों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना हैं. हमें आतंकवादियों और उनका साथ देने वालों के बुरे मंसूबों से कड़े तरीके से निपटना होगा.'
राहुल गांधी ने जवानों की मौत पर दुख जताया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी हमले में तीन जवानों की मौत पर दुख जताया और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले की खबर बेहद दुखद है. शहीद हुए जवानों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, ये देश आपके बलिदान को हमेशा याद रखेगा. मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने और शहीद जवानों की आत्मा की शांति की कामना करता हूं एवं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में हमारे जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार मिला. शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि. इस बलिदान के लिए देश हमेशा आपका ऋणी रहेगा. ईश्वर शहीद जवानों की आत्मा को शांति एवं घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं.'
उमर अब्दुल्ला ने सैनिकों के जान गंवाने पर शोक जताया
वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में तीन सैनिकों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, 'राजौरी में हुए आतंकवादी हमले में तीन सैनिकों के जान गंवाने के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं हमले की निंदा करता हूं और शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. हमले में घायल हुए अधिकारियों और जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
2016 में हुआ था उरी हमला
दरअसल, 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में पाकिस्तान से आए जैश ए मोहम्मद के चार आतंकियों ने आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया था. इसमें 19 जवान शहीद हो गए थे. वहीं, 19-30 जवान जख्मी हुए थे. चारों आतंकी ढेर हो गए थे. इसके जवाब में भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे.
रविवार को पकड़ा गया हाइब्रिड आतंकी
वहीं, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक 'हाइब्रिड आतंकवादी' को गिरफ्तार किया था. उसके पास से पिस्तौल, हथगोले के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है.