ETV Bharat / bharat

कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद राजस्थान में दहशत जारी, 2 दिनों में गोगामेड़ी सहित 6 लोगों को जान से मारने की धमकी - उदयपुर कन्हैयालाल मर्डर केस

राजस्थान में पिछले दो दिनों में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सहित 6 लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Gogamedi received death threats
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 1:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद (Udaipur Murder Case) अभी भी धमकियां देने का सिलसिला नहीं रुका है. पिछले दो दिनों में प्रदेश में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सहित 6 लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है. भीलवाड़ा, कोटा और उदयपुर जिले में धमकी देने का मामला सामने आया है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मिली जान से मारने की धमकी- श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आरोप है कि उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. बीते 7 दिन में उनको दो बार फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले को लेकर रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए, पाकिस्तान का झंडा जलाया. साथ ही सरकार को उग्र आंदोलन (protest of karni Sainiks in Jaipur ) की चेतावनी दी.

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से उनके पास कॉल (Sukhdev Singh Gogamedi received death threats ) आया. काॅल पर पहले उनसे अपशब्द कहे गए और फिर उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई. गोगामेड़ी ने फोन पर हुई बात को रिकार्ड कर लिया था. गोगामेड़ी ने कहा कि वह इन धमकियों और भभकियों से डरते नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का रवैया लापरवाह है. 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई डिटेल पुलिस के पास नहीं है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके पास भारत के एक नंबर से धमकी आई, जिसका परिवाद भादरा थाने में दिया गया था, लेकिन आज तक उसकी एफआईआर नहीं की गई. 7 दिन में उन्हें दो बार धमकी मिल चुकी हैं. एक नंबर पाकिस्तान का है और दूसरा उत्तर प्रदेश का. गोगामेड़ी ने आरोप लगाया कि इस मामले पर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.

पढ़ें. Threat letter to Priest: भरतपुर में हनुमान मंदिर के पुजारी को धमकी देने के मामले में दो हिरासत में

गोगामेड़ी ने बताया कि ऐसे लोग जो भारत के गद्दार हैं. उनके खिलाफ करणी सेना हमेशा खड़ी है. गोगामेड़ी ने अपील करते हुए कहा कि बाहर से जो धमकी आ रही है उनका सरकार (Sukhdev Singh Gogamedi received death threats ) निवारण करें, और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने के क्रम में जो फैसला लेना है वह लें. अन्यथा सर्व समाज सड़कों पर उतरेगा. इस दौरान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संरक्षक दलपत सिंह लच्छीपुरा और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. लोगों ने इस घटना का एक सुर में विरोध किया.

उदयपुर में जान से मारने की धमकी- उदयपुर शहर में रविवार को दो बाइक सवार युवक एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. इससे पहले भी शनिवार को व्यवसायियों को जान से मारने की धमकी मिली थी. व्यापारी को धमकी राह चलते दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने घंटाघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया (traders are getting death threats) है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में जुटी हुई है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, सेल्समैन के घर पर पुलिस का जवान लगा दिया गया है. थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नु ने बताया कि क्षेत्र की एक दुकान पर काम करने वाले युवक ने धमकी की शिकायत दी है. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है.

पढ़ें. श्री राजपूत करणी सेना प्रमुख गोगामेड़ी बोले पाकिस्तान के नंबरों से मिली जान से मारने की धमकी...करणी सेना ने किया प्रदर्शन

शनिवार को भी दो व्यापारियों को मिली थी धमकी: शनिवार को धानमंडी थाना क्षेत्र में दो व्यापारियों को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप मैसेज के (traders are getting death threats) माध्यम से दी गई थी. धमकी मिलने के बाद शनिवार को कपड़ा व्यवसाई और हेयर कटिंग करने वाले व्यापारी ने घंटाघर थाने में मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से अभी तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है.

भीलवाड़ा के आसींद कस्बे में जान से मारने की धमकी- वहीं, रविवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में सामने आया है. जहां आसींद कस्बे के रहने वाले एक युवक को फेसबुक के कमेंट बॉक्स के माध्यम से धमकी मिली है. युवक ने आसींद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, जहां आसींद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आईटी के माध्यम से जांच शुरू कर दी है. आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा ने बताया कि एक युवक को फेसबुक के कमेंट बॉक्स से धमकी (Death Threat Through Facebook Comment Box) मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक की फेसबुक के कमेंट बॉक्स में मोहम्मद मंसूरी के फेसबुक अकाउंट से कमेंट किया गया है. हमने जांच शुरू कर दी है. आसींद थाने के एएसआई नारायण लाल के अनुसार युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस लगातार युवक से संपर्क में है. पीड़ित के घर के बाहर और कस्बे के क्षेत्र में पुलिस जाप्ता लगाया गया है. अनुसंधान में धमकी देने वाले शख्स की फेसबुक आईडी ब्लॉक हो गई. इस पूरी घटना पर पुलिस बारीकी से नजर रखी हुई है.

उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का जन्म भी हुआ था आसींद में : उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद (Kanhaiya Lal Killing) पूरे देश में आक्रोश है. कन्हैयालाल की निर्मम हत्या रियाज अत्तारी ने की थी. रियाज का भी जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था. उदयपुर की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें : Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालना दोस्तों को गुजरा नागवार, दी जान से मारने की धमकी

कोटा में कपड़ा व्यापारी को कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी : कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के निवासी एक कपड़ा व्यापारी को अंतरराष्ट्रीय कॉल करके धमकी दी गई है. जिसमें उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर जैसा हाल करने की बात कही है. यह धमकी उन्हें 14 और 15 जुलाई को अलग-अलग बार इंटरनेट के जरिए किए गए इंटरनेशनल कॉल के जरिए दी गई है.

इस संबंध में उन्होंने 16 जुलाई को बोरखेड़ा थाने में शिकायत दी थी. जिस पर प्रथम दृष्टया पड़ताल करते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बोरखेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह का कहना है कि कपड़ा व्यापारी को सुरक्षा प्रदान कर दी है. घर पर पूरे दिन उनके घर के बाहर जवान तैनात कर दिया है. इस मामले में आगे भी पड़ताल जारी है.

जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद (Udaipur Murder Case) अभी भी धमकियां देने का सिलसिला नहीं रुका है. पिछले दो दिनों में प्रदेश में श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सहित 6 लोगों को जान से मारने की धमकी मिली है. भीलवाड़ा, कोटा और उदयपुर जिले में धमकी देने का मामला सामने आया है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मिली जान से मारने की धमकी- श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आरोप है कि उन्हें पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है. बीते 7 दिन में उनको दो बार फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले को लेकर रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए, पाकिस्तान का झंडा जलाया. साथ ही सरकार को उग्र आंदोलन (protest of karni Sainiks in Jaipur ) की चेतावनी दी.

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से उनके पास कॉल (Sukhdev Singh Gogamedi received death threats ) आया. काॅल पर पहले उनसे अपशब्द कहे गए और फिर उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई. गोगामेड़ी ने फोन पर हुई बात को रिकार्ड कर लिया था. गोगामेड़ी ने कहा कि वह इन धमकियों और भभकियों से डरते नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का रवैया लापरवाह है. 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी कोई डिटेल पुलिस के पास नहीं है.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके पास भारत के एक नंबर से धमकी आई, जिसका परिवाद भादरा थाने में दिया गया था, लेकिन आज तक उसकी एफआईआर नहीं की गई. 7 दिन में उन्हें दो बार धमकी मिल चुकी हैं. एक नंबर पाकिस्तान का है और दूसरा उत्तर प्रदेश का. गोगामेड़ी ने आरोप लगाया कि इस मामले पर प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है.

पढ़ें. Threat letter to Priest: भरतपुर में हनुमान मंदिर के पुजारी को धमकी देने के मामले में दो हिरासत में

गोगामेड़ी ने बताया कि ऐसे लोग जो भारत के गद्दार हैं. उनके खिलाफ करणी सेना हमेशा खड़ी है. गोगामेड़ी ने अपील करते हुए कहा कि बाहर से जो धमकी आ रही है उनका सरकार (Sukhdev Singh Gogamedi received death threats ) निवारण करें, और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने के क्रम में जो फैसला लेना है वह लें. अन्यथा सर्व समाज सड़कों पर उतरेगा. इस दौरान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संरक्षक दलपत सिंह लच्छीपुरा और अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जोशी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. लोगों ने इस घटना का एक सुर में विरोध किया.

उदयपुर में जान से मारने की धमकी- उदयपुर शहर में रविवार को दो बाइक सवार युवक एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. इससे पहले भी शनिवार को व्यवसायियों को जान से मारने की धमकी मिली थी. व्यापारी को धमकी राह चलते दी गई. जिसके बाद पीड़ित ने घंटाघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया (traders are getting death threats) है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने में जुटी हुई है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, सेल्समैन के घर पर पुलिस का जवान लगा दिया गया है. थानाधिकारी श्याम सिंह रत्नु ने बताया कि क्षेत्र की एक दुकान पर काम करने वाले युवक ने धमकी की शिकायत दी है. पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की फिलहाल जांच की जा रही है.

पढ़ें. श्री राजपूत करणी सेना प्रमुख गोगामेड़ी बोले पाकिस्तान के नंबरों से मिली जान से मारने की धमकी...करणी सेना ने किया प्रदर्शन

शनिवार को भी दो व्यापारियों को मिली थी धमकी: शनिवार को धानमंडी थाना क्षेत्र में दो व्यापारियों को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी व्हाट्सएप मैसेज के (traders are getting death threats) माध्यम से दी गई थी. धमकी मिलने के बाद शनिवार को कपड़ा व्यवसाई और हेयर कटिंग करने वाले व्यापारी ने घंटाघर थाने में मामला दर्ज करवाया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से अभी तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है.

भीलवाड़ा के आसींद कस्बे में जान से मारने की धमकी- वहीं, रविवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में सामने आया है. जहां आसींद कस्बे के रहने वाले एक युवक को फेसबुक के कमेंट बॉक्स के माध्यम से धमकी मिली है. युवक ने आसींद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, जहां आसींद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आईटी के माध्यम से जांच शुरू कर दी है. आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा ने बताया कि एक युवक को फेसबुक के कमेंट बॉक्स से धमकी (Death Threat Through Facebook Comment Box) मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक की फेसबुक के कमेंट बॉक्स में मोहम्मद मंसूरी के फेसबुक अकाउंट से कमेंट किया गया है. हमने जांच शुरू कर दी है. आसींद थाने के एएसआई नारायण लाल के अनुसार युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस लगातार युवक से संपर्क में है. पीड़ित के घर के बाहर और कस्बे के क्षेत्र में पुलिस जाप्ता लगाया गया है. अनुसंधान में धमकी देने वाले शख्स की फेसबुक आईडी ब्लॉक हो गई. इस पूरी घटना पर पुलिस बारीकी से नजर रखी हुई है.

उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का जन्म भी हुआ था आसींद में : उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद (Kanhaiya Lal Killing) पूरे देश में आक्रोश है. कन्हैयालाल की निर्मम हत्या रियाज अत्तारी ने की थी. रियाज का भी जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था. उदयपुर की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें : Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालना दोस्तों को गुजरा नागवार, दी जान से मारने की धमकी

कोटा में कपड़ा व्यापारी को कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी : कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के निवासी एक कपड़ा व्यापारी को अंतरराष्ट्रीय कॉल करके धमकी दी गई है. जिसमें उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर जैसा हाल करने की बात कही है. यह धमकी उन्हें 14 और 15 जुलाई को अलग-अलग बार इंटरनेट के जरिए किए गए इंटरनेशनल कॉल के जरिए दी गई है.

इस संबंध में उन्होंने 16 जुलाई को बोरखेड़ा थाने में शिकायत दी थी. जिस पर प्रथम दृष्टया पड़ताल करते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बोरखेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह का कहना है कि कपड़ा व्यापारी को सुरक्षा प्रदान कर दी है. घर पर पूरे दिन उनके घर के बाहर जवान तैनात कर दिया है. इस मामले में आगे भी पड़ताल जारी है.

Last Updated : Jul 18, 2022, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.