उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर शुक्रवार को एक और शाही शादी का गवाह बना. हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते व भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई के साथ शादी के बंधन में बंधे. उदयपुर की खूबसूरत उदय सागर झील के किनारे स्थित पांच सितारा रैफल्स होटल में दोनों की शादी हुई. वहीं, शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन के परिजनों के साथ ही भारी संख्या में मेहमान शामिल हुए. हालांकि, शादी से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है और इसको लेकर विशेष तौर पर होटल के कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश भई दिए गए थे.
शादी के बंधन में बंधे भव्य और परी : भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की रहने वाली IAS परी बिश्नोई शादी के बंधन में बंध गए. शादी की सभी रस्में पूरी हो चुकी हैं. वहीं, अब शादी के बाद आगामी 24 दिसंबर को पुष्कर में रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें लाखों की संख्या में मेहमान के शामिल होने की चर्चा है. इसके अलावा 27 दिसंबर को नई दिल्ली में भी ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन होगा, जिसमें देश के जाने वाले राजनेता और मशहूर हस्तियां शामिल होंगी.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर में एक और शाही शादी, शुक्रवार को भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई संग फेरे लेंगी IAS परी
इस भव्य होटल में हुई शादी : दोनों ने अपनी शादी को काफी खूबसूरत बनाने के लिए उदयपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर उदय सागर झील किनारे बनी रैफल्स होटल को चुना है. जिसकी सुंदरता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. बताया जाता है कि इस होटल के एक कमरे का किराया 55000 के आसपास है. इतना ही नहीं होटल का अपना एक बड़ा आइलैंड भी है. वहीं, होटल से जुड़े लोगों की मानें तो इस होटल में 50 से ज्यादा लग्जरी कमरे हैं. इधर, शादी को लेकर दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने पूरी होटल को बुक करा लिया था.
इसी साल हुई थी दोनों की सगाई : इसी साल अप्रैल महीने में भव्य और परी की सगाई हुई थी. इसके बाद शुक्रवार को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. वहीं, इस शाही शादी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब चर्चा रही. साथ ही परी बिश्नोई का नाम भी सुर्खियों में रहा. परी ने साल 2019 में जब यूपीएससी की परीक्षा पास की थी, तब भी वो काफी चर्चा में रही थीं. उन्होंने थर्ड अटेम्प्ट में सफलता हासिल की थी.
राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली में होंगे रिसेप्शन : उदयपुर में शादी के बाद पहला रिसेप्शन पुष्कर में आगामी 24 दिसंबर को होगा. उसके बाद हिसार जिले के आदमपुर में 26 दिसंबर को रिसेप्शन का आयोजन होगा, जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. वहीं, 27 दिसंबर को नई दिल्ली में रिसेप्शन होगा. इसमें केंद्रीय मंत्री, भाजपा के बड़े नेताओं के साथ ही वीआईपी मेहमान शामिल होंगे. आईएएस परी सिक्किम में एसडीएम पद पर तैनात थीं. हाल ही में उनको हरियाणा कैडर मिला है. वहीं, भव्य ने साउथ ऑक्सफोर्ड से डिग्री हासिल की है. परी बिश्नोई की माता सुशीला विश्नोई अजमेर जीआरपी में तैनात है, जबकि उनके पिता चार बार सरपंच रह चुके हैं और पेशे से वकील हैं. परी बिश्नोई का जन्म बीकानेर जिले के नोखा में हुआ था. सीनियर सेकेंडरी तक की पढ़ाई परी ने अजमेर से करने के बाद वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की. वहीं, इसके बाद यूपीएससी की तैयारी की और तीसरे प्रयास में वो चयनित हुई थीं.
इसे भी पढ़ें - भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई आज उदयपुर में लेंगे सात फेरे, पुष्कर में होगा ग्रैंड वेलकम
कुलदीप बिश्नोई के पुत्र हैं भव्य : परी बिश्नोई की शादी हरियाणा के आदमपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई से हुी है. भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के पोते हैं और उनके पिता कुलदीप बिश्नोई पूर्व सांसद हैं. बता दें कि भव्य बिश्नोई की मां रेणुका बिश्नोई भी आदमपुर और हांसी से विधायक रह चुकी हैं.
इन सेलेब्स ने शादी के लिए चुना उदयपुर को : हर साल बड़ी संख्या में लोग प्री-वेडिंग शूट और शाही शादी के लिए उदयपुर आते हैं. इनमें कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों के परिवार के लोग शामिल होते हैं. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने यहां शादी की थी. इनके अलावा पिछले साल मुकेश अंबानी की बेटी, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की भी यहीं शादी हुई थी.