जैसलमेर. जिले के रामगढ़-तनोट मार्ग पर तेलंगाना सीआईडी पुलिस के डीजी गोविंद सिंह की गाड़ी (Telangana CID DGP Car Overturned in Jaisalmer) पलट गई. हादसे में डीजी की पत्नी की मौत हो गई. वहीं, डीजी समेत दो लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार तेलंगाना सीआईडी पुलिस के डीजी आईपीएस गोविंद सिंह अपनी पत्नी के साथ मातेश्वरी तनोटराय (Telangana CID DGP Govind Singh Accident) माता मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान रामगढ़ क्षेत्र में स्थित घंटियाली माता मंदिर के पास उनकी कार अचानक पलटी खा गई. हादसे में गाड़ी में सवार डीजी गोविंद सिंह की पत्नी शीला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, डीजी गोविंद सिंह को मामूली चोटें आई हैं.
पढ़ें : करौली में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से 6 की मौत...मृतकों में तीन महिलाएं और तीन बालिकाएं
वहीं, उनकी सरकारी गाड़ी चला रहा ड्राइवर विजेंद्र भी घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलने पर बीएसएफ (BSF) ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला मुख्यालय पर स्थित जवाहर अस्पताल पहुंचाया.