ETV Bharat / bharat

महिला टीचर को हुआ नाबालिग छात्र से प्यार, भाग कर की शादी - महिला टीचर को नाबालिग स्टूडेंट से हुआ प्यार

तमिलनाडु में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षिका को अपने ही छात्र से प्यार हो गया. बात यहां तक पहुंची कि दोनों ने भागकर शादी भी कर ली. पढ़े पूरी खबर.

arrested in POCSO
अब जाना पड़ा जेल
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 3:47 PM IST

तिरुचिरापल्ली : थुरैयूर के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली 26 वर्षीय शिक्षिका को 11वीं के छात्र से शादी करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है (tamil nadu female teacher arrested). यह घटना तब सामने आई जब 17 वर्षीय लड़के के माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार छात्र 5 मार्च को खेलने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. छात्र के स्कूल की एक शिक्षिका भी उसी दिन से लापता थी.

पुलिस ने शिक्षिका की मां से पूछताछ की तो पता चला कि बेटी छात्र से अक्सर मोबाइल पर बात करती थी. मना करने पर भी उसकी बात नहीं सुनती थी. इसके बाद पुलिस ने टीचर के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की तो पता चला कि वह बराबर शहर बदल रही थी. उसकी लोकेशन वेलंकन्नी, तिरुवरूर, तंजावुर और तिरुचिरापल्ली पता चली. 24 मार्च को उसके मोबाइल की लोकेशन तिरुचिरापल्ली के एडमालपट्टी पुथुर (Edamalapatti Puthur) दिखाई दी.

मित्र के घर में छात्र के साथ रह रही थी टीचर : पुलिस ने शिक्षिका को उसकी एक मित्र के घर से गिरफ्तार किया, जहां वह छात्र के साथ रह रही थी. जांच के दौरान पता चला कि महिला टीचर ने छात्र से तंजौर पेरुवुदैयार मंदिर में शादी कर ली थी. छात्र नाबालिग है इसलिए महिला टीचर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने छात्र को परिजनों को सौंप दिया, जबकि टीचर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. महिला टीचर को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें- बचपन के प्यार में फंसी टीचर, छात्र से लड़ाया इश्क, जाना पड़ा जेल

तिरुचिरापल्ली : थुरैयूर के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली 26 वर्षीय शिक्षिका को 11वीं के छात्र से शादी करने के आरोप में पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है (tamil nadu female teacher arrested). यह घटना तब सामने आई जब 17 वर्षीय लड़के के माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार छात्र 5 मार्च को खेलने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. पुलिस ने जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. छात्र के स्कूल की एक शिक्षिका भी उसी दिन से लापता थी.

पुलिस ने शिक्षिका की मां से पूछताछ की तो पता चला कि बेटी छात्र से अक्सर मोबाइल पर बात करती थी. मना करने पर भी उसकी बात नहीं सुनती थी. इसके बाद पुलिस ने टीचर के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करनी शुरू की तो पता चला कि वह बराबर शहर बदल रही थी. उसकी लोकेशन वेलंकन्नी, तिरुवरूर, तंजावुर और तिरुचिरापल्ली पता चली. 24 मार्च को उसके मोबाइल की लोकेशन तिरुचिरापल्ली के एडमालपट्टी पुथुर (Edamalapatti Puthur) दिखाई दी.

मित्र के घर में छात्र के साथ रह रही थी टीचर : पुलिस ने शिक्षिका को उसकी एक मित्र के घर से गिरफ्तार किया, जहां वह छात्र के साथ रह रही थी. जांच के दौरान पता चला कि महिला टीचर ने छात्र से तंजौर पेरुवुदैयार मंदिर में शादी कर ली थी. छात्र नाबालिग है इसलिए महिला टीचर पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने छात्र को परिजनों को सौंप दिया, जबकि टीचर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. महिला टीचर को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें- बचपन के प्यार में फंसी टीचर, छात्र से लड़ाया इश्क, जाना पड़ा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.