ETV Bharat / bharat

राजस्थान के कोटा में एक और मौत, NEET UG की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी

राजस्थान के कोटा में छात्रों के सुसाइड का क्रम ठहरने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को फिर एक कोचिंग छात्र ने अपनी जान दे दी.

Jawahar Nagar Police Station
जवाहर नगर पुलिस थाना
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 9:40 PM IST

कोटा. दूसरे राज्यों और शहरों से कोचिंग करने कोटा आने वाले छात्रों के खुदकुशी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया. मामला शहर के जवाहर नगर थाना इलाके के राजीव गांधी नगर का है. यह छात्र एक हॉस्टल में रहता था, साथ ही 7 दिन पहले ही जालोर से कोटा आकर कोचिंग ज्वाइन की थी.

इसके साथ रहने वाला इसका चचेरा भाई कुछ समय के लिए बाजार गया था. करीब 15 से 20 मिनट बाद वह वापस हॉस्टल में आया, तब कोचिंग छात्र ने दरवाजा नहीं खोला. इसकी जानकारी चचेरे भाई ने हॉस्टल संचालक को दी. जिसके बाद हॉस्टल संचालक ने पीछे की खिड़की का कांच तोड़कर कर देखा तो सुसाइड की अवस्था में यह छात्र था. जवाहर नगर थानाधिकारी वासुदेव सिंह के अनुसार मृतक छात्र मूलतः जालोर जिले का निवासी 17 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह है.

पढ़ें : Rajasthan : कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, 2 महीने पहले ही हॉस्टल में हुआ था शिफ्ट

पुष्पेंद्र 1 सप्ताह पहले ही कोटा कोचिंग करने के लिए आया था. उसने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी के लिए निजी कोचिंग में एडमिशन लिया था. इसके साथ ही अपने चचेरे भाई के साथ राजीव गांधी नगर के हॉस्टल में रहने लग गया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक प्रथम कैलाश जिंदल भी मौके पर पहुंचे थे. डीएसपी जिंदल का कहना है कि मृतक छात्र के शव को अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया है. मौके से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. साथ ही उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

आपको बता दें कि साल 2023 में अब तक 18 बच्चों ने सुसाइड किया है. इनमें मेडिकल व इंजीनियरिंग एंट्रेस की तैयारी करने दूसरे राज्यों व शहरों से कोटा पढ़ाई करने के लिए आए थे. यह सभी सुसाइड बीते साढ़े 6 महीने के अंतराल में ही हुए हैं.

कोटा. दूसरे राज्यों और शहरों से कोचिंग करने कोटा आने वाले छात्रों के खुदकुशी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया. मामला शहर के जवाहर नगर थाना इलाके के राजीव गांधी नगर का है. यह छात्र एक हॉस्टल में रहता था, साथ ही 7 दिन पहले ही जालोर से कोटा आकर कोचिंग ज्वाइन की थी.

इसके साथ रहने वाला इसका चचेरा भाई कुछ समय के लिए बाजार गया था. करीब 15 से 20 मिनट बाद वह वापस हॉस्टल में आया, तब कोचिंग छात्र ने दरवाजा नहीं खोला. इसकी जानकारी चचेरे भाई ने हॉस्टल संचालक को दी. जिसके बाद हॉस्टल संचालक ने पीछे की खिड़की का कांच तोड़कर कर देखा तो सुसाइड की अवस्था में यह छात्र था. जवाहर नगर थानाधिकारी वासुदेव सिंह के अनुसार मृतक छात्र मूलतः जालोर जिले का निवासी 17 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह है.

पढ़ें : Rajasthan : कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी, 2 महीने पहले ही हॉस्टल में हुआ था शिफ्ट

पुष्पेंद्र 1 सप्ताह पहले ही कोटा कोचिंग करने के लिए आया था. उसने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी की तैयारी के लिए निजी कोचिंग में एडमिशन लिया था. इसके साथ ही अपने चचेरे भाई के साथ राजीव गांधी नगर के हॉस्टल में रहने लग गया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक प्रथम कैलाश जिंदल भी मौके पर पहुंचे थे. डीएसपी जिंदल का कहना है कि मृतक छात्र के शव को अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया है. मौके से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है. साथ ही उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

आपको बता दें कि साल 2023 में अब तक 18 बच्चों ने सुसाइड किया है. इनमें मेडिकल व इंजीनियरिंग एंट्रेस की तैयारी करने दूसरे राज्यों व शहरों से कोटा पढ़ाई करने के लिए आए थे. यह सभी सुसाइड बीते साढ़े 6 महीने के अंतराल में ही हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.