अजमेर. राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अजमेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अजमेर पुलिस ने हवन सामग्री की आड़ में ट्रक में छुपाकर लाई जा रही डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी दबोचा है, जो ये खेप झारखंड से जोधपुर ला रहा था.
अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात को मांगलियावास थाना अधिकारी सुनील को ट्रेलर के बारे में जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर आदर्श नगर थाना प्रभारी चेनाराम बेडा ने थाने के बाहर नाकेबंदी कर ट्रेलर को रुकवाया. ट्रेलर की तलाशी ली गई तो उसमें हवन सामग्री की आड़ में 220 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. पुलिस ने जोधपुर ग्रामीण निवासी आरोपी पापा राम उर्फ पप्पू राम को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें. उदयपुर से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, डूंगरपुर में धर लिए गए तस्कर
4000 किलो से अधिक डोडा-पोस्त : पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह झारखंड से डोडा पोस्त की यह बड़ी खेप लेकर जोधपुर जा रहा था. एसपी के अनुसार 4118.155 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित ट्रेलर को जब्त किया गया है. डोडा पोस्त की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आदर्श नगर थाना पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की जांच प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक अदांसु को सौंपी गई है.