ETV Bharat / bharat

Rajasthan : अजमेर में सवा करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त, हवन सामग्री की आड़ में झारखंड से लाई जा रही थी खेप - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के अजमेर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त की बड़ी खेप (Doda Post Seized in Ajmer) पकड़ी है, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है. पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार किया है.

Doda post Smuggling in Ajmer
अजमेर में डोडा पोस्त की तस्करी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 25, 2023, 5:49 PM IST

अजमेर में सवा करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त

अजमेर. राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अजमेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अजमेर पुलिस ने हवन सामग्री की आड़ में ट्रक में छुपाकर लाई जा रही डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी दबोचा है, जो ये खेप झारखंड से जोधपुर ला रहा था.

अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात को मांगलियावास थाना अधिकारी सुनील को ट्रेलर के बारे में जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर आदर्श नगर थाना प्रभारी चेनाराम बेडा ने थाने के बाहर नाकेबंदी कर ट्रेलर को रुकवाया. ट्रेलर की तलाशी ली गई तो उसमें हवन सामग्री की आड़ में 220 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. पुलिस ने जोधपुर ग्रामीण निवासी आरोपी पापा राम उर्फ पप्पू राम को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. उदयपुर से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, डूंगरपुर में धर लिए गए तस्कर

4000 किलो से अधिक डोडा-पोस्त : पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह झारखंड से डोडा पोस्त की यह बड़ी खेप लेकर जोधपुर जा रहा था. एसपी के अनुसार 4118.155 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित ट्रेलर को जब्त किया गया है. डोडा पोस्त की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आदर्श नगर थाना पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की जांच प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक अदांसु को सौंपी गई है.

अजमेर में सवा करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त

अजमेर. राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अजमेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अजमेर पुलिस ने हवन सामग्री की आड़ में ट्रक में छुपाकर लाई जा रही डोडा पोस्त की बड़ी खेप बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी दबोचा है, जो ये खेप झारखंड से जोधपुर ला रहा था.

अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात को मांगलियावास थाना अधिकारी सुनील को ट्रेलर के बारे में जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर आदर्श नगर थाना प्रभारी चेनाराम बेडा ने थाने के बाहर नाकेबंदी कर ट्रेलर को रुकवाया. ट्रेलर की तलाशी ली गई तो उसमें हवन सामग्री की आड़ में 220 कट्टों में डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. पुलिस ने जोधपुर ग्रामीण निवासी आरोपी पापा राम उर्फ पप्पू राम को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें. उदयपुर से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, डूंगरपुर में धर लिए गए तस्कर

4000 किलो से अधिक डोडा-पोस्त : पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह झारखंड से डोडा पोस्त की यह बड़ी खेप लेकर जोधपुर जा रहा था. एसपी के अनुसार 4118.155 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित ट्रेलर को जब्त किया गया है. डोडा पोस्त की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आदर्श नगर थाना पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले की जांच प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक अदांसु को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.