मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस मामले में एसआईटी ने समन जारी किया. हालांकि आर्यन एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए. रविवार को एनसीबी की SIT टीम ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां IPS अधिकारी संजय सिंह उनसे पूछताछ करने वाले थे.
आर्यन इस वक्त ड्रग्स मामले में जमानत पर बाहर हैं. उन्हें एनसीबी ने दो अक्टूबर की रात कॉर्डेलिया क्रूज से हिरासत में लिया था और अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.
इससे पहले क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में सुनील पाटिल रविवार को मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए. उसके बाद पुलिस उसे मुंबई एसआईटी ले गई, जहां उनका जवाब मुंबई एसआईटी द्वारा दर्ज किया जाएगा.
पढ़ें - आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में फंसाया गया : गवाह का दावा
सुनील पाटिल ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गायकवाड़ से उनके केबिन में मुलाकात की. उसके बाद यह बात सामने आई है कि पुलिस सुनील पाटिल को जीप से जोन वन में ले गई. यहीं पर एसआईटी का ऑफिस है.