ETV Bharat / bharat

Biparjoy impact in Rajasthan : पानी में फंसे 64 लोगों का SDRF ने किया रेस्क्यू, प्रशासन की आमजन से अपील - बिपरजॉय साइक्लोन इंपेक्ट राजस्थान में

बिपरजॉय चक्रवात में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में नदी, तालाब पूरे उफान पर है. जिले के सुकड़ी नदी में पानी का स्तर बढ़ने से पानी में फंसे 64 लोगों का प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

पानी में फंसे 64 लोगों को किया SDRF ने किया रेस्क्यू
पानी में फंसे 64 लोगों को किया SDRF ने किया रेस्क्यू
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 4:34 PM IST

प्रशासन की आमजन से अपील

बाड़मेर. राजस्थान के कई जिलों में बिपरजॉय चक्रवात की वजह से मुसलाधार बारिश हुई है. इस झमाझम बारिश की वजह से जिले के सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में नदी, तालाब पानी से लबालब भर गए हैं. जिले के समदड़ी क्षेत्र में सुकड़ी नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ने की वजह से लोगो के घरों में पानी घुस गया है. अचानक घरों में पानी घुसने की वजह से कई लोग अपने घरों में ही कैद हो गए. पानी में फंसे 64 लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके की सुकड़ी नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया. जिसके चलते खरंटिया ओर मजल गाँव मे कई परिवारों के 64 लोग पानी में फंस गए थे. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. एसडीआरएफ टीम ने पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकला.

समदड़ी तहसीलदार हड़वंत सिंह ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र सुकड़ी नदी में पानी की आवक ज्यादा हुई है. जिसके चलते यहां की तीन रपटों में पानी के तेज बहाव के चलते खेतों में रहने वाले कुछ परिवार पानी में फंस गए थे. जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम की मदद से पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ये सभी लोग मजल ओर खरंटिया गांव के बीच फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि अगल अलग जगहों से कुल 64 लोगो को रेस्क्यू किया गया है. इन सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

पढ़ें Cyclone Biparjoy : रास्ते बंद होने से कई गांवों का आपस में टूटा संपर्क, जिला कलेक्टर ने आमजन से की ये अपील

इसी तरह मोतीसरा गांव में भी कई घरों में पानी घुस जाने की खबर सामने आयी थी. जिसके चलते वहां भी कई लोग पानी में फंस गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन ने पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. बालोतरा उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद सुकड़ी नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. जिसके चलते मजल, ढिढस, कोटड़ी गांव में नदी की रपटों पर पानी का बहाव भी तेज हो गया है. हालांकि जलभराव वाले मार्गों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही आसपास के लोगों से अपील की जा रही है कि वे पानी के बहाव वाले इलाकों से दूर रहें. बता दें कि बिपरजॉय चक्रवात में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से तालाब, नदी, छोटे बड़े गड्ढों में पानी भर गया है. जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

प्रशासन की आमजन से अपील

बाड़मेर. राजस्थान के कई जिलों में बिपरजॉय चक्रवात की वजह से मुसलाधार बारिश हुई है. इस झमाझम बारिश की वजह से जिले के सिवाना उपखण्ड क्षेत्र में नदी, तालाब पानी से लबालब भर गए हैं. जिले के समदड़ी क्षेत्र में सुकड़ी नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ने की वजह से लोगो के घरों में पानी घुस गया है. अचानक घरों में पानी घुसने की वजह से कई लोग अपने घरों में ही कैद हो गए. पानी में फंसे 64 लोगों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके की सुकड़ी नदी में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया. जिसके चलते खरंटिया ओर मजल गाँव मे कई परिवारों के 64 लोग पानी में फंस गए थे. इसकी सूचना मिलने पर प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. एसडीआरएफ टीम ने पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकला.

समदड़ी तहसीलदार हड़वंत सिंह ने बताया कि समदड़ी क्षेत्र सुकड़ी नदी में पानी की आवक ज्यादा हुई है. जिसके चलते यहां की तीन रपटों में पानी के तेज बहाव के चलते खेतों में रहने वाले कुछ परिवार पानी में फंस गए थे. जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम की मदद से पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ये सभी लोग मजल ओर खरंटिया गांव के बीच फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि अगल अलग जगहों से कुल 64 लोगो को रेस्क्यू किया गया है. इन सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

पढ़ें Cyclone Biparjoy : रास्ते बंद होने से कई गांवों का आपस में टूटा संपर्क, जिला कलेक्टर ने आमजन से की ये अपील

इसी तरह मोतीसरा गांव में भी कई घरों में पानी घुस जाने की खबर सामने आयी थी. जिसके चलते वहां भी कई लोग पानी में फंस गए थे. इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन ने पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. बालोतरा उपाधीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि बारिश के बाद सुकड़ी नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. जिसके चलते मजल, ढिढस, कोटड़ी गांव में नदी की रपटों पर पानी का बहाव भी तेज हो गया है. हालांकि जलभराव वाले मार्गों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही आसपास के लोगों से अपील की जा रही है कि वे पानी के बहाव वाले इलाकों से दूर रहें. बता दें कि बिपरजॉय चक्रवात में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से तालाब, नदी, छोटे बड़े गड्ढों में पानी भर गया है. जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Last Updated : Jun 20, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.