ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों की मौत - मुठभेड़ में 26 नक्सलियों की मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 26 नक्सलियों की मौत हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 10:37 PM IST

नागपुर/मुंबई : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 26 नक्सलियों की मौत हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि कहा जा रहा है कि मरने वालों में कुछ बड़े बेनामी नक्सली हैं.

महाराष्ट्र का पूर्वी जिला गढ़चिरौली मुंबई से 900 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है. जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा, 'हमें जंगल से अभी तक 26 नक्सलियों के शव मिले हैं.' गोयल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या मुंडे के नेतृत्व में सी-60 पुलिस कमांडो दल ने सुबह कोर्ची के मर्दिनटोला वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतकों में नक्सलियों के एक प्रमुख नेता के भी शामिल होने का संभावना है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया है. यह जिला छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है.

गढ़चिरौली जिला मुख्यालय में प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टो के अनुसार, मुठभेड़ प्रतिबंधित भाकपा (नक्सली) के एक दलम और नक्सल विरोधी अभियान की सी-60 यूनिट के कमांडो के साथ हुई थी. मारे गए उग्रवादियों के और शवों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है.

यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

हालांकि, शनिवार की कार्रवाई में मारे गए नक्सलियों की सही पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि मारे गए नक्सलियों में एक गैरकानूनी संगठन का एक प्रमुख नेता भी शामिल है. हालांकि, गोयल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

शुक्रवार को कुछ नक्सलियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी और क्षेत्र में कुछ गतिविधियों की योजना बनाने की उम्मीद है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान वे चरमपंथियों के साथ आमने-सामने आ गए, जिससे भीषण जंगल में गोलियों की आवाज गूंज उठी, जो शनिवार शाम तक जारी रही. नए ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए दर्ज की गई सबसे बड़ी सफलता है.

कौन है मिलिंद...?

सूत्र बताते हैं कि नक्सलियों के साथ पुलिस की हुई इस मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद भी मारा गया है. मिलिंद कई जवानों की हत्या मामले में वांछित था. वह वर्तमान में नक्सलियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहा था. इस मुठभेड़ में और भी बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मामले में रविवार सुबह गढ़चिरौली पुलिस विस्तृत जानकारी साझा करेगी.

नक्सल रोधी स्पेशल फोर्स है C-60 यूनिट
गौरतलब है कि नक्सलियों से निबटने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस ने ग्रेहाउंड यूनिट बना रखी है. इस यूनिट के जवान नक्सलियों की ड्रेस में जंगलों में रहते हैं और वहीं पर उनके बारे में सूचनाएं जुटाकर माओवादियों का सफाया करते हैं. इसके अनुसार ही महाराष्ट्र में नक्सल रोधी स्पेशल स्कवाड C-60 यूनिट का गठन किया गया है. इस यूनिट में राज्य पुलिस से तेज-तर्रार 60 जवानों को शामिल किया जाता है. विशेष हथियारों से लैस ये जवान भी नक्सलियों की तरह जंगल में रहकर उनका काम-तमाम करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें - एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस गिरफ्तार

गौर हो कि कुछ दिनों पहले गढ़चिरौली में पुलिस ने 2 लाख के इनामी नक्सली मंगारु मांडवी को गिरफ्तार किया था. नक्सली मंगारु पर हत्या और पुलिस पर हमला करने के कई केस दर्ज है.

नागपुर/मुंबई : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम 26 नक्सलियों की मौत हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि कहा जा रहा है कि मरने वालों में कुछ बड़े बेनामी नक्सली हैं.

महाराष्ट्र का पूर्वी जिला गढ़चिरौली मुंबई से 900 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है. जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा, 'हमें जंगल से अभी तक 26 नक्सलियों के शव मिले हैं.' गोयल ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या मुंडे के नेतृत्व में सी-60 पुलिस कमांडो दल ने सुबह कोर्ची के मर्दिनटोला वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों की पहचान का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन मृतकों में नक्सलियों के एक प्रमुख नेता के भी शामिल होने का संभावना है. अधिकारियों ने पहले बताया था कि मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया है. यह जिला छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है.

गढ़चिरौली जिला मुख्यालय में प्राप्त प्रारंभिक रिपोर्टो के अनुसार, मुठभेड़ प्रतिबंधित भाकपा (नक्सली) के एक दलम और नक्सल विरोधी अभियान की सी-60 यूनिट के कमांडो के साथ हुई थी. मारे गए उग्रवादियों के और शवों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है.

यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर

हालांकि, शनिवार की कार्रवाई में मारे गए नक्सलियों की सही पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि मारे गए नक्सलियों में एक गैरकानूनी संगठन का एक प्रमुख नेता भी शामिल है. हालांकि, गोयल ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

शुक्रवार को कुछ नक्सलियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिली थी और क्षेत्र में कुछ गतिविधियों की योजना बनाने की उम्मीद है, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान वे चरमपंथियों के साथ आमने-सामने आ गए, जिससे भीषण जंगल में गोलियों की आवाज गूंज उठी, जो शनिवार शाम तक जारी रही. नए ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए दर्ज की गई सबसे बड़ी सफलता है.

कौन है मिलिंद...?

सूत्र बताते हैं कि नक्सलियों के साथ पुलिस की हुई इस मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद भी मारा गया है. मिलिंद कई जवानों की हत्या मामले में वांछित था. वह वर्तमान में नक्सलियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहा था. इस मुठभेड़ में और भी बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मामले में रविवार सुबह गढ़चिरौली पुलिस विस्तृत जानकारी साझा करेगी.

नक्सल रोधी स्पेशल फोर्स है C-60 यूनिट
गौरतलब है कि नक्सलियों से निबटने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस ने ग्रेहाउंड यूनिट बना रखी है. इस यूनिट के जवान नक्सलियों की ड्रेस में जंगलों में रहते हैं और वहीं पर उनके बारे में सूचनाएं जुटाकर माओवादियों का सफाया करते हैं. इसके अनुसार ही महाराष्ट्र में नक्सल रोधी स्पेशल स्कवाड C-60 यूनिट का गठन किया गया है. इस यूनिट में राज्य पुलिस से तेज-तर्रार 60 जवानों को शामिल किया जाता है. विशेष हथियारों से लैस ये जवान भी नक्सलियों की तरह जंगल में रहकर उनका काम-तमाम करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें - एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस गिरफ्तार

गौर हो कि कुछ दिनों पहले गढ़चिरौली में पुलिस ने 2 लाख के इनामी नक्सली मंगारु मांडवी को गिरफ्तार किया था. नक्सली मंगारु पर हत्या और पुलिस पर हमला करने के कई केस दर्ज है.

Last Updated : Nov 13, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.