जयपुर. सवाई मानसिंह सिंह अस्पताल में जल्द रोबोट सर्जरी से मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा. एसएमएस अस्पताल देश में तमिलनाडु के बाद दूसरा मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है जहां रोबोटिक सर्जरी से मरीजों का इलाज होगा. जनरल सर्जरी और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के लिए आई दो मशीनों पर अगले सप्ताह से डॉक्टरों को ट्रेनिंग देना शुरू किया जाएगा और एक डॉक्टर को 50 से 60 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी.
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदर्शनी में इस रोबोटिक मशीन को डिस्प्ले किया गया. मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट डॉ शिवम प्रियदर्शी का दावा है कि पूरे नॉर्थ इंडिया में पहली बार किसी सरकारी क्षेत्र के अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी शुरू की जा रही है. इससे पहले सिर्फ तमिलनाडु के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की जा रही है. मशीन इंस्टॉल करने के बाद डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा. फिर प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए डॉक्टर्स को चेन्नई या कोच्चि भेजा जाएगा.
प्रेक्टिकल ट्रेनिंग में हॉस्पिटल के अंदर मरीजों की सर्जरी करना सिखाया जाएगा. अलग-अलग बैच में डॉक्टरों को ट्रेनिंग करवाई जाएगी. इस सर्जरी को लेकर चिकित्सक काफी Optimistic हैं. बताया जा रहा है कि रोबोट आर्म्स के जरिए डॉक्टर्स कंसोल पर बैठकर मरीज के शरीर के अंदर गहराई तक पहुंच पाएंगे, थ्रीडी इमेज ले पाएंगे. एक एक नर्व, वेसल्स और आर्टरी तक पहुंच आसान होगी. इससे सर्जरी का रिजल्ट बढ़िया रहने की उम्मीद होगी. डॉक्टर प्रियदर्शी का कहना है कि आमतौर पर ऑपरेशन के दौरान शरीर के कुछ ऐसे स्थान होते हैं जहां सर्जरी उपकरणों की पहुंच मुश्किल होती है और रोबोटिक सर्जरी इसी परेशानी को दूर करेगी.
पढ़ें- Organ Donation: सीकर के अशोक दुनिया को अलविदा कहने के बाद 4 लोगों को दे गए नई जिंदगी
करीब 25-25 करोड़ रुपये कीमत के रोबोट सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस बताए जा रहे हैं. इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दो घंटे तक का बैटरी बैकअप वाला यूपीएस और अलग-अलग डिग्री एंगल पर मूवमेंट वाले आर्म्स होंगे. साथ ही मैग्निफाइंग लेंस मरीज के सर्जरी वाले शरीर के भीतरी अंगों को माइक्रो लेवल पर सर्जन और डॉक्टर्स को दिखाएंगे, ताकि बारीक से बारीक सर्जरी को कम से कम चीरे के जरिए सफलता के साथ फिनिश किया जा सके. इन रोबोटिक मशीनों से कैंसर ट्यूमर, कोलोरेक्टल सर्जरी, बेरिएट्रिक सर्जरी, हर्निया, एक्लेजिया कार्डिया समेत अन्य बीमारियों की सर्जरी की जाएगी.