भरतपुर. जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर जिले के हंतरा गांव के पास बुधवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर खड़ी बस में पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में 12 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 11 यात्री घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के मथुरा जा रहे थे.
एएसपी वैर लखन सिंह ने बताया कि बुधवार अल सुबह गुजरात की भावनगर निवासी लोग एक बस से पुष्कर के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन जा रहे थे. हंतरा के पास बस का टायर फट गया. बस हंतरा के पास हाईवे पर साइड में रुकी हुई थी. कुछ यात्री बस के बाहर और पीछे की तरफ खड़े हुए थे और बाकी यात्री बस के अंदर थे.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Bharatpur : तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपती की मौत
एएसपी लखन सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे जयपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी और खड़ी हुई बस को करीब 30 मीटर तक खींच ले गया. बस के आसपास खड़े और बस के अंदर बैठे सभी यात्री दुर्घटना की चपेट में आ गए. मौके पर चीखपुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घटनास्थल से आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जबकि सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल हैं.
हादसे में इनकी मौत - दुर्घटना में गुजरात, भावनगर के डीहोर निवासी कुल 12 लोगों की मौत हुई है. जिनमें अन्नू,नंदराम, लल्लू, भरत, लाल भाई, अम्बावेन, कम्मूवेन, रामू वेन, मधु वेन, अंजूवेन और मधुवेन शामिल हैं.
-
The Prime Minister has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to the mishap in Bharatpur. The injured would be given Rs. 50,000 each.
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Prime Minister has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to the mishap in Bharatpur. The injured would be given Rs. 50,000 each.
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2023The Prime Minister has approved an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives due to the mishap in Bharatpur. The injured would be given Rs. 50,000 each.
— PMO India (@PMOIndia) September 13, 2023
पीएम मोदी व सीएम गहलोत ने भी जताया शोक - भरतपुर हादसे पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दुख जताया. साथ ही दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ फंड से 2-2 लाख व घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुर्घटना पर शोक जताया और उन्होंने ट्वीट किया. सीएम ने लिखा कि भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. पुलिस-प्रशासन मौके पर है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. ईश्वर सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें.
-
भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना…
">भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2023
मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना…भरतपुर में गुजरात से धार्मिक यात्रा आए श्रद्धालुओं की बस और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। पुलिस-प्रशासन मौके पर है एवं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 13, 2023
मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना…
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने व्यक्त की संवेदना : इस घटना पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, राजस्थान के भरतपुर में हुए दुखद सड़क हादसे की खबर से गहरा दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
-
राजस्थान के भरतपुर में हुए दुखद सड़क हादसे की खबर से गहरा दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Vice President of India (@VPIndia) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान के भरतपुर में हुए दुखद सड़क हादसे की खबर से गहरा दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Vice President of India (@VPIndia) September 13, 2023राजस्थान के भरतपुर में हुए दुखद सड़क हादसे की खबर से गहरा दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Vice President of India (@VPIndia) September 13, 2023
इधर, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे पर दुखद व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी दुर्घटना पर शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी कामना की है.
-
भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का समाचार अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का समाचार अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 13, 2023भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का समाचार अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 13, 2023
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिस ट्रक ने बस को टक्कर मारी थी, उस ट्रक को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मौके पर पहुंच कर एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पूरी घटना किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है. घटना के बाद भरतपुर सांसद रंजीता कोली भी घायलों से मिलने आरबीएम अस्पताल पहुंचीं, साथ में जिला कलेक्टर लोकबंधु और एसपी मृदुल कच्छावा ने भी घायलों के उपचार की व्यवस्था देखी.
यूआईटी सचिव कमल राम मीणा ने बताया कि सभी 12 शवों को चार एसी एंबुलेंस से भावनगर, गुजरात के लिए रवाना किया गया है. साथ में पुलिस की एक गाड़ी और दूसरी अन्य गाड़ी में अधिकारियों की टीम भेजी गई है. वहीं, दो अन्य गंभीर घायलों को जयपुर के लिए रेफर किया गया है.