जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस (Rajasthan Congress) पार्टी की सियासी हलचल अपने पूरे शबाब पर है. कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और राजस्थान के प्रभारी महामंत्री अजय माकन (Ajay Maken) मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. माकन और वेणुगोपाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के साथ मंत्रिमंडल फेरबदल-विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और कांग्रेस संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
वहीं, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रविवार सुबह 10:30 बजे सभी मंत्री, विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के जरिए संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रभारी अजय माकन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान की राजनीति को लेकर मंत्रियों, विधायकों और कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें - योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-हर कोई जानता है देश को कौन बांट रहा
राजस्थान में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन विधायकों, मंत्रियों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वैसे तो कांग्रेस आलाकमान का नेतृत्व कर रहे केसी वेणुगोपाल और अजय माकन का कांग्रेसी मंत्रियों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेना कोई खास बात नहीं है, लेकिन इससे पहले जब राजस्थान के प्रभारी के तौर पर तत्कालीन प्रभारी अविनाश पांडे और संगठन महामंत्री रहते हुए केसी वेणुगोपाल राजस्थान के सभी विधायकों से उस समय मिले थे, जब मुख्यमंत्री पद को लेकर रायशुमारी हो रही थी.
इसके बाद ये दोनों नेता कांग्रेस विधायकों से बीते साल जुलाई में बाड़ेबंदी में ही मिले थे. ऐसे में रविवार को होने वाली बैठक से राजस्थान कांग्रेस की राजनीतिक हलचल में और ज्यादा उबाल आना स्वभाविक है.