ETV Bharat / bharat

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर पहुंची राजस्थान पुलिस, सीसीटीवी भी खंगाले, जानिए क्या है मामला

लाल डायरी और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर आज सुबह जोधपुर पुलिस जांच के लिए पहुंची. पॉक्सो एक्ट के एक मामले की जांच के लिए पुलिस आरोपी युवक के साथ यहां पहुंची.

Rajasthan Police reached residence of Gudha
Rajasthan Police reached residence of Gudha
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 4:50 PM IST

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव

जयपुर. लाल डायरी और महिला सुरक्षा के मामले को लेकर बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर राजस्थान पुलिस पहुंची. बता दें कि पूर्व मंत्री गुढ़ा ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बताया जा रहा है कि जोधपुर जिले में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले की जांच के लिए पुलिस जोधपुर से जयपुर आई थी. जिस युवक पर पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उस युवक को भी पुलिस अपने साथ लेकर आई थी. हालांकि अब जोधपुर पुलिस राजेंद्र गुढ़ा के आवास से वापस जा चुकी है.

दरअसल, यह पूरा मामला जोधपुर जिले के पीपाड़ थाने में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, पीपाड़ थाने में 2 जुलाई को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का एक मामला जोधपुर जिले के पीपाड़ थाना में दर्ज हुआ था. नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पीपाड़ थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. लड़की का आरोप है कि युवक ने उसे राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास में बने गार्ड रूम में रखा था. उसी आरोप की तस्दीक और मामले की जांच के सिलसिले में राजस्थान पुलिस जोधपुर से जयपुर स्थित गुढ़ा के सरकारी आवास पर आई.

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर पहुंची पुलिस

तीन पुलिसकर्मी पहुंचे आरोपी युवक को साथ लेकर : जानकारी के मुताबिक आज सुबह जोधपुर के पीपाड़ थाने से तीन पुलिसकर्मी आरोपी युवक को साथ लेकर गुढ़ा के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास में बने गार्ड रूम का मौका मुआयना भी किया. पुलिस सादी वर्दी में प्राइवेट गाड़ी से राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंचे थे. पुलिस ने आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं. इस तरह से सीधे तौर पर यह मामला राजेंद्र गुढ़ा से जुड़ा हुआ नहीं है. लेकिन जोधपुर पुलिस के राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर पहुंचने एक बार फिर प्रदेश में सियासी पारे में उबाल आने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें Rajendra Gudha Lal Diary : गुढ़ा की लाल डायरी में CM गहलोत के बेटे वैभव और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम का खुलासा

2 जुलाई को दर्ज हुआ था अपहरण और दुष्कर्म का मामला : दरअसल, राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपाड़ थाने में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का मामला 2 जुलाई को दर्ज हुआ था. इस मामले में पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे आरोपी युवक ने जयपुर स्थित राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास में बने गार्ड रूम में भी रखा था. इसी मामले की तस्दीक और जांच के लिए पीपाड़ थाने की पुलिस यहां पहुंची है. हालांकि, जब पुलिस पहुंची तब राजेंद्र गुढ़ा अपने सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि वे अभी उदयपुरवाटी में हैं.

ये है पूरा मामला - लाल डायरी को लेकर चर्चा में चल रहे बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर जयपुर स्थित विधायक आवास पर जोधपुर जिले की पीपाड़ पुलिस एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में पड़ताल के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि पीपाड़ थाने में 3 जुलाई को दो नाबालिग युवतियों के अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था. दोनों रिश्ते में बहन हैं, जिन्हें हाल ही में अंबाला से बरामद किया गया था. पुलिस ने प्रकरण में बीकानेर से दो आरोपियों अशोक विश्नोई और मेघराज जाट को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के आधार पर पीड़िता और आरोपी को जयपुर ले जाया गया. पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर एक शेल्टर होम बना हुआ है. जिसमें बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. वहां पर एक आरोपी एक पीड़िता को लेकर गया था. जबकि दूसरा आरोपी अपने साथ दूसरी पीड़िता को जयपुर में एक होटल में लेकर गया था. गुरुवार को पीपाड़ पुलिस आरोपियों के साथ पीड़िता को भी दोनों मौके पर लेकर गई और तस्दीक करवाई.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है. आरोपी और पीड़ितों के बयान में जो जगह बताई गई है, उसकी तस्दीक करने के लिए पूर्व मंत्री के घर पुलिस गई थी. जहां एक नाबालिग को रखा गया था. दोनों पूर्व मंत्री के बंगले पर बने शेल्टर हाउस पर यह कह कर रुके थे कि उनके किसी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि दूसरा आरोपी होटल में रूका था. उस पर भी दूसरी पीड़िता के साथ दुष्कर्म का आरोप है.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव

जयपुर. लाल डायरी और महिला सुरक्षा के मामले को लेकर बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर राजस्थान पुलिस पहुंची. बता दें कि पूर्व मंत्री गुढ़ा ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. बताया जा रहा है कि जोधपुर जिले में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले की जांच के लिए पुलिस जोधपुर से जयपुर आई थी. जिस युवक पर पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उस युवक को भी पुलिस अपने साथ लेकर आई थी. हालांकि अब जोधपुर पुलिस राजेंद्र गुढ़ा के आवास से वापस जा चुकी है.

दरअसल, यह पूरा मामला जोधपुर जिले के पीपाड़ थाने में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, पीपाड़ थाने में 2 जुलाई को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का एक मामला जोधपुर जिले के पीपाड़ थाना में दर्ज हुआ था. नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पीपाड़ थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. लड़की का आरोप है कि युवक ने उसे राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास में बने गार्ड रूम में रखा था. उसी आरोप की तस्दीक और मामले की जांच के सिलसिले में राजस्थान पुलिस जोधपुर से जयपुर स्थित गुढ़ा के सरकारी आवास पर आई.

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर पहुंची पुलिस

तीन पुलिसकर्मी पहुंचे आरोपी युवक को साथ लेकर : जानकारी के मुताबिक आज सुबह जोधपुर के पीपाड़ थाने से तीन पुलिसकर्मी आरोपी युवक को साथ लेकर गुढ़ा के सरकारी आवास पर पहुंचे थे. उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास में बने गार्ड रूम का मौका मुआयना भी किया. पुलिस सादी वर्दी में प्राइवेट गाड़ी से राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंचे थे. पुलिस ने आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं. इस तरह से सीधे तौर पर यह मामला राजेंद्र गुढ़ा से जुड़ा हुआ नहीं है. लेकिन जोधपुर पुलिस के राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर पहुंचने एक बार फिर प्रदेश में सियासी पारे में उबाल आने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें Rajendra Gudha Lal Diary : गुढ़ा की लाल डायरी में CM गहलोत के बेटे वैभव और धर्मेंद्र राठौड़ के नाम का खुलासा

2 जुलाई को दर्ज हुआ था अपहरण और दुष्कर्म का मामला : दरअसल, राजस्थान के जोधपुर जिले के पीपाड़ थाने में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का मामला 2 जुलाई को दर्ज हुआ था. इस मामले में पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे आरोपी युवक ने जयपुर स्थित राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास में बने गार्ड रूम में भी रखा था. इसी मामले की तस्दीक और जांच के लिए पीपाड़ थाने की पुलिस यहां पहुंची है. हालांकि, जब पुलिस पहुंची तब राजेंद्र गुढ़ा अपने सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि वे अभी उदयपुरवाटी में हैं.

ये है पूरा मामला - लाल डायरी को लेकर चर्चा में चल रहे बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर जयपुर स्थित विधायक आवास पर जोधपुर जिले की पीपाड़ पुलिस एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में पड़ताल के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि पीपाड़ थाने में 3 जुलाई को दो नाबालिग युवतियों के अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था. दोनों रिश्ते में बहन हैं, जिन्हें हाल ही में अंबाला से बरामद किया गया था. पुलिस ने प्रकरण में बीकानेर से दो आरोपियों अशोक विश्नोई और मेघराज जाट को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ के आधार पर पीड़िता और आरोपी को जयपुर ले जाया गया. पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर एक शेल्टर होम बना हुआ है. जिसमें बाहर से आने वाले लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. वहां पर एक आरोपी एक पीड़िता को लेकर गया था. जबकि दूसरा आरोपी अपने साथ दूसरी पीड़िता को जयपुर में एक होटल में लेकर गया था. गुरुवार को पीपाड़ पुलिस आरोपियों के साथ पीड़िता को भी दोनों मौके पर लेकर गई और तस्दीक करवाई.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है. आरोपी और पीड़ितों के बयान में जो जगह बताई गई है, उसकी तस्दीक करने के लिए पूर्व मंत्री के घर पुलिस गई थी. जहां एक नाबालिग को रखा गया था. दोनों पूर्व मंत्री के बंगले पर बने शेल्टर हाउस पर यह कह कर रुके थे कि उनके किसी का अस्पताल में उपचार चल रहा है. जबकि दूसरा आरोपी होटल में रूका था. उस पर भी दूसरी पीड़िता के साथ दुष्कर्म का आरोप है.

Last Updated : Aug 3, 2023, 4:50 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.