ETV Bharat / bharat

आज से परीक्षाएं शुरू, अगले 6 माह तक CBSE, CUET, NEET, JEE MAIN व ADVANCED का चलता रहेगा सिलसिला - etv bharat Rajasthan news

सीबीएसई के प्रैक्टिकल एग्जाम के साथ ही विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का (exams starts from today) सिलसिला शुरू हो गया है. अगले 6 माह तक CBSE, CUET, NEET, JEE MAIN व ADVANCED की परीक्षाएं एक के बाद एक कतार में हैं. ये सभी परीक्षाएं जून माह तक चलती रहेंगी. जानें क्या कहते हैं इस बारे में एजुकेशन एक्सपर्ट्स.

exams starts from today
exams starts from today
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:56 PM IST

आज से परीक्षाएं शुरू...

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की प्रायोगिक परीक्षाएं आज से (exams starts from today) शुरू हो गई हैं. विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का यह क्रम अब जून माह तक जारी रहेगा. ऐसे में 6 महीने तक साइंस स्ट्रीम के बच्चों के कई बड़े एग्जाम और प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश के साथ यूनिवर्सिटी एंट्रेंस भी (exams dates are not clashing) शामिल है.

राजस्थान कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं का क्रम आज से शुरू हो गया है. इसमें जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स जनवरी और अप्रैल सेशन, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) और जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (CBSE CUET NEET JEE MAIN exams in a row) शामिल है. इन सभी परीक्षाओं में करीब 50 लाख विद्यार्थी शामिल होने की संभावना है.

नहीं टकरा रहीं तिथि, बेहतर तालमेल से जारी हुआ परीक्षा कार्यक्रम
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं की तिथियों के बीच इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और अन्य एजेंसियों ने बेहतर तालमेल रखा है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की बोर्ड परीक्षाओं के बीच भी बेहतर अंतराल विद्यार्थियों की सुविधा के लिए रखा गया है. ऐसे में परीक्षा तिथियां आपस में नहीं टकरा रही हैं. बीते सालों में यह समस्या परीक्षाओं को लेकर आती थीं. इस बार समय से ही परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है जिससे कि साफ है कि परीक्षाएं तय समय पर ही होनी है. इसीलिए विद्यार्थियों को सलाह है कि वह परीक्षा की तैयारी में पूरी तरह से जुटे रहें.

पढ़ें. CBSE के 12वीं के छात्र ध्यान दें, संस्कृत और उर्दू परीक्षा की तारीख बदली, देखें नई डेट शीट

जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) के रजिस्ट्रेशन जारी हैं. इसकी अंतिम तारीख 12 जनवरी है. अब तक 7 लाख बच्चे आवेदन कर चुके हैं. यह एग्जाम 24 से 31 जनवरी के बीच 7 दिन आयोजित होगा. इसमें 26 दिसंबर को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर परीक्षा नहीं होगी.

CBSE 12वीं की परीक्षा:
सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. इसके तहत परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के करीब 8 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें से ही कई विद्यार्थी जेईईमेन, सीयूईटी और नीट यूजी के एग्जाम भी देंगे.

पढ़ें. UGC NET exam 2023 : 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगी परीक्षा

जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन:
जेईई मेन के अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च के मध्य होगी. इसमें 6 से 12 अप्रैल तक लगातार परीक्षाएं आयोजित होंगी. इसमें दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे परीक्षा आयोजित होगी. बीते साल जेईई मेन 2022 परीक्षा में करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस बार भी यही परीक्षार्थियों की संख्या रहने की उम्मीद है.

7 मई को होगा मेडिकल एंट्रेंस NEET UG:
देश की एकमात्र और सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी 2022) का आयोजन 7 मई को होगा. पेन पेपर मोड पर होने वाले इस एग्जाम में बीते साल 18,72, 343 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनमें से परीक्षा में 17,64,571 बैठे थे. इस परीक्षा से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश विद्यार्थियों को मिलेगा. इस साल NTA ने तारीख की घोषणा कर दी, लेकिन फरवरी या मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होने उम्मीद है. ऐसे में संख्या बीते साल से ज्यादा रह सकती है.

पढ़ें. CBSE 2023 बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से

12 लाख से ज्यादा देंगे CUET UG एक्जाम
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का आयोजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21 से 31 मई के बीच में रखा है. बीते साल 2022 में इस परीक्षा में करीब 14.90 लाख अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया. इसमें पुरुष अभ्यर्थी 8.29 लाख और महिला अभ्यर्थी 6.60 लाख शामिल हुए. लगभग 65 फीसदी यानी करीब 9 लाख 70 हजार आवेदनकर्ताओं ने ही इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया. महिला अभ्यर्थियों की भागीदारी इस प्रवेश परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों के सापेक्ष 20 फीसदी कम रही. इसके जरिए 90 यूनिवर्सिटीज ने पार्टिसिपेटिंग किया है. इस बार यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ने के साथ आवेदनकर्ता और परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में इस बार इस परीक्षा में करीब 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं.

JEE ADVANCED 4 जून को
देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE ADVANCED 2023 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी करा रही है. IIT JEE ने 4 जून को परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में जेईई मेन से क्वालीफाई करने वाले 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी शामिल होते है. हालांकि बीते सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो, डेढ़ लाख के आसपास विद्यार्थी ही परीक्षा में बैठते हैं. इस बार भी यह संख्या यही रहने की उम्मीद है.

आज से परीक्षाएं शुरू...

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की प्रायोगिक परीक्षाएं आज से (exams starts from today) शुरू हो गई हैं. विद्यार्थियों के लिए परीक्षाओं का यह क्रम अब जून माह तक जारी रहेगा. ऐसे में 6 महीने तक साइंस स्ट्रीम के बच्चों के कई बड़े एग्जाम और प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं में मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश के साथ यूनिवर्सिटी एंट्रेंस भी (exams dates are not clashing) शामिल है.

राजस्थान कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं का क्रम आज से शुरू हो गया है. इसमें जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन्स जनवरी और अप्रैल सेशन, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 12वीं, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) और जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (CBSE CUET NEET JEE MAIN exams in a row) शामिल है. इन सभी परीक्षाओं में करीब 50 लाख विद्यार्थी शामिल होने की संभावना है.

नहीं टकरा रहीं तिथि, बेहतर तालमेल से जारी हुआ परीक्षा कार्यक्रम
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं की तिथियों के बीच इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और अन्य एजेंसियों ने बेहतर तालमेल रखा है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की बोर्ड परीक्षाओं के बीच भी बेहतर अंतराल विद्यार्थियों की सुविधा के लिए रखा गया है. ऐसे में परीक्षा तिथियां आपस में नहीं टकरा रही हैं. बीते सालों में यह समस्या परीक्षाओं को लेकर आती थीं. इस बार समय से ही परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी गई है जिससे कि साफ है कि परीक्षाएं तय समय पर ही होनी है. इसीलिए विद्यार्थियों को सलाह है कि वह परीक्षा की तैयारी में पूरी तरह से जुटे रहें.

पढ़ें. CBSE के 12वीं के छात्र ध्यान दें, संस्कृत और उर्दू परीक्षा की तारीख बदली, देखें नई डेट शीट

जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) के रजिस्ट्रेशन जारी हैं. इसकी अंतिम तारीख 12 जनवरी है. अब तक 7 लाख बच्चे आवेदन कर चुके हैं. यह एग्जाम 24 से 31 जनवरी के बीच 7 दिन आयोजित होगा. इसमें 26 दिसंबर को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर परीक्षा नहीं होगी.

CBSE 12वीं की परीक्षा:
सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. इसके तहत परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा में साइंस स्ट्रीम के करीब 8 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. इनमें से ही कई विद्यार्थी जेईईमेन, सीयूईटी और नीट यूजी के एग्जाम भी देंगे.

पढ़ें. UGC NET exam 2023 : 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होगी परीक्षा

जेईई मेन 2023 अप्रैल सेशन:
जेईई मेन के अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च के मध्य होगी. इसमें 6 से 12 अप्रैल तक लगातार परीक्षाएं आयोजित होंगी. इसमें दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे परीक्षा आयोजित होगी. बीते साल जेईई मेन 2022 परीक्षा में करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस बार भी यही परीक्षार्थियों की संख्या रहने की उम्मीद है.

7 मई को होगा मेडिकल एंट्रेंस NEET UG:
देश की एकमात्र और सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी 2022) का आयोजन 7 मई को होगा. पेन पेपर मोड पर होने वाले इस एग्जाम में बीते साल 18,72, 343 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनमें से परीक्षा में 17,64,571 बैठे थे. इस परीक्षा से एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में प्रवेश विद्यार्थियों को मिलेगा. इस साल NTA ने तारीख की घोषणा कर दी, लेकिन फरवरी या मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होने उम्मीद है. ऐसे में संख्या बीते साल से ज्यादा रह सकती है.

पढ़ें. CBSE 2023 बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी, 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से

12 लाख से ज्यादा देंगे CUET UG एक्जाम
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का आयोजन भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 21 से 31 मई के बीच में रखा है. बीते साल 2022 में इस परीक्षा में करीब 14.90 लाख अभ्यर्थियों ने इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया. इसमें पुरुष अभ्यर्थी 8.29 लाख और महिला अभ्यर्थी 6.60 लाख शामिल हुए. लगभग 65 फीसदी यानी करीब 9 लाख 70 हजार आवेदनकर्ताओं ने ही इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया. महिला अभ्यर्थियों की भागीदारी इस प्रवेश परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों के सापेक्ष 20 फीसदी कम रही. इसके जरिए 90 यूनिवर्सिटीज ने पार्टिसिपेटिंग किया है. इस बार यूनिवर्सिटी की संख्या बढ़ने के साथ आवेदनकर्ता और परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ सकती है. ऐसे में इस बार इस परीक्षा में करीब 12 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं.

JEE ADVANCED 4 जून को
देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE ADVANCED 2023 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी करा रही है. IIT JEE ने 4 जून को परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में जेईई मेन से क्वालीफाई करने वाले 2 लाख 50 हजार विद्यार्थी शामिल होते है. हालांकि बीते सालों का रिकॉर्ड देखा जाए तो, डेढ़ लाख के आसपास विद्यार्थी ही परीक्षा में बैठते हैं. इस बार भी यह संख्या यही रहने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.