ETV Bharat / bharat

CM गहलोत की गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती, बोले- दम है तो करवाएं 7 राज्यों में हुई हिंसा की जांच

राजस्थान में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दो दिनों से उदयपुर में हैं. तैयारियों का जायजा लेते हुए मीडिया से टकराए तो करौली से लेकर जोधपुर तक सवाल किए गए. इस पर उन्होंने देश के गृहमंत्री को चुनौती (Gehlot Challenges Amit Shah) दे डाली.

CM Gehlot In Udaipur On Amit Shah
CM गहलोत की गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती
author img

By

Published : May 5, 2022, 12:43 PM IST

उदयपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर उदयपुर (Congress Udaipur Chintan Shivir) में होने जा रहा है इसलिए चिंतन शिविर को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रदेश सरकार के मुखिया अशोक गहलोत भी चिंतन बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत 2 दिनों से उदयपुर के प्रवास पर है. बुधवार को दिनभर उन्होंने शहर की प्रमुख होटलों का निरीक्षण कर चिंतन बैठक को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए.

इस बीच गुरुवार को उन्होंने सर्किट हाउस में (CM Gehlot In Udaipur) मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर से प्रदेश में बड़े हिंसात्मक घटनाओं को लेकर भाजपा पर आक्रामक हमला किया. साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने नसीहत भरी चुनौती पेश (Gehlot Challenges Amit Shah) कर दी. सीएम ने चिंतन शिविर की सफलता का दम भरा. कहा देश के वर्तमान हालातों पर हम गंभीरता से विचार करेंगे.

CM गहलोत की गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती

शाह को चुनौती: सीएम ने अमित शाह पर तीखा हमला (CM Gehlot In Udaipur On Amit Shah) किया. उन्हें चैलेंज दिया कि वो करौली की ही तरह 7 अन्य राज्यों में हुए दंगे को भी ध्यान में रखें. बोले- अगर गृह मंत्री अमित शाह में दम है तो गृह मंत्रालय की एक कमेटी बनाए जिसमें हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज मिलकर इस पूरे मामले की जांच करें. कैसे 7 राज्यों में दंगे लगाए गए? इन की जड़ में कौन है? इनको भड़काने के लिए किन की प्लानिंग थी, इस सबकी जांच कराई जाए. यूपी, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड का जिक्र कर रहे थे. जहां हाल ही में उपद्रवियों ने हंगामा बरपाया था.

पढ़ें- CM Gehlot in Udaipur: बीजेपी पर गहलोत का बड़ा आरोप, बोले- आलाकमान से मिला है माहौल बिगाड़ने का टास्क

70 साल तक रहे हम एकजुट लेकिन अब...: सीएम ने भारत की एकता और अखण्डता की बात की. कहा देश में जिस तरह से धर्म और जाति के नाम पर राजनीति हो रही है. ये बहुत खतरनाक है, इस तरह की घटनाएं कुछ लोगों को अच्छी लग सकती हैं लेकिन ऐसा माहौल देश के हित में नहीं है. 70 साल तक देश एकजुट रहा है. इस देश को एकजुट रखने के लिए कई पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों ने शहादत दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया.

बरगलाया जा रहा आज की पीढ़ी को: 70 सालों में किए गए विकास के कामों के कारण देश आज इस स्थिति में खड़ा हुआ है. ऐसे में आज की युवा पीढ़ी को पुरानी बातें पता नहीं है. इसका फायदा भाजपा और आरएसएस के लोग उठा रहे हैं. ये लोग आग लगाने और एजेंडा सेट कर धरने देने का काम कर रहे हैं. इन लोगों की प्लानिंग दंगे भड़काने का है. राजस्थान के करौली और जोधपुर में हुई घटनाएं इसका प्रमाण है.

पढ़ें- केसी वेणुगोपाल और अजय माकन पहुंचे उदयपुर, गहलोत और डोटासरा संग करेंगे चिंतन-मनन

हमने कोशिश की, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा: उपद्रव पर प्रदेश सरकार की नीतियों की सीएम ने प्रशंसा की. बोले- प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास करके समय रहते इन्हें रोकने का काम किया लेकिन इन घटनाओं में लिप्त लोगों को अब छोड़ा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से अपील की समय रहते अपनी जो सोच है उसको बदलें. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र में सत्ता आने के बाद आग भड़काने की कोशिश करती है इसलिए लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री के मुताबिक चूंकि राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं इसलिए भाजपा आग लगाने का काम कर रही है.

उदयपुर. राष्ट्रीय कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर उदयपुर (Congress Udaipur Chintan Shivir) में होने जा रहा है इसलिए चिंतन शिविर को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रदेश सरकार के मुखिया अशोक गहलोत भी चिंतन बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री गहलोत 2 दिनों से उदयपुर के प्रवास पर है. बुधवार को दिनभर उन्होंने शहर की प्रमुख होटलों का निरीक्षण कर चिंतन बैठक को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए.

इस बीच गुरुवार को उन्होंने सर्किट हाउस में (CM Gehlot In Udaipur) मीडिया से बातचीत करते हुए एक बार फिर से प्रदेश में बड़े हिंसात्मक घटनाओं को लेकर भाजपा पर आक्रामक हमला किया. साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने नसीहत भरी चुनौती पेश (Gehlot Challenges Amit Shah) कर दी. सीएम ने चिंतन शिविर की सफलता का दम भरा. कहा देश के वर्तमान हालातों पर हम गंभीरता से विचार करेंगे.

CM गहलोत की गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती

शाह को चुनौती: सीएम ने अमित शाह पर तीखा हमला (CM Gehlot In Udaipur On Amit Shah) किया. उन्हें चैलेंज दिया कि वो करौली की ही तरह 7 अन्य राज्यों में हुए दंगे को भी ध्यान में रखें. बोले- अगर गृह मंत्री अमित शाह में दम है तो गृह मंत्रालय की एक कमेटी बनाए जिसमें हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज मिलकर इस पूरे मामले की जांच करें. कैसे 7 राज्यों में दंगे लगाए गए? इन की जड़ में कौन है? इनको भड़काने के लिए किन की प्लानिंग थी, इस सबकी जांच कराई जाए. यूपी, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड का जिक्र कर रहे थे. जहां हाल ही में उपद्रवियों ने हंगामा बरपाया था.

पढ़ें- CM Gehlot in Udaipur: बीजेपी पर गहलोत का बड़ा आरोप, बोले- आलाकमान से मिला है माहौल बिगाड़ने का टास्क

70 साल तक रहे हम एकजुट लेकिन अब...: सीएम ने भारत की एकता और अखण्डता की बात की. कहा देश में जिस तरह से धर्म और जाति के नाम पर राजनीति हो रही है. ये बहुत खतरनाक है, इस तरह की घटनाएं कुछ लोगों को अच्छी लग सकती हैं लेकिन ऐसा माहौल देश के हित में नहीं है. 70 साल तक देश एकजुट रहा है. इस देश को एकजुट रखने के लिए कई पूर्व प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों ने शहादत दे दी लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया.

बरगलाया जा रहा आज की पीढ़ी को: 70 सालों में किए गए विकास के कामों के कारण देश आज इस स्थिति में खड़ा हुआ है. ऐसे में आज की युवा पीढ़ी को पुरानी बातें पता नहीं है. इसका फायदा भाजपा और आरएसएस के लोग उठा रहे हैं. ये लोग आग लगाने और एजेंडा सेट कर धरने देने का काम कर रहे हैं. इन लोगों की प्लानिंग दंगे भड़काने का है. राजस्थान के करौली और जोधपुर में हुई घटनाएं इसका प्रमाण है.

पढ़ें- केसी वेणुगोपाल और अजय माकन पहुंचे उदयपुर, गहलोत और डोटासरा संग करेंगे चिंतन-मनन

हमने कोशिश की, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा: उपद्रव पर प्रदेश सरकार की नीतियों की सीएम ने प्रशंसा की. बोले- प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास करके समय रहते इन्हें रोकने का काम किया लेकिन इन घटनाओं में लिप्त लोगों को अब छोड़ा नहीं जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से अपील की समय रहते अपनी जो सोच है उसको बदलें. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र में सत्ता आने के बाद आग भड़काने की कोशिश करती है इसलिए लोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री के मुताबिक चूंकि राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं इसलिए भाजपा आग लगाने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.