उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी राजस्थान के नाथद्वारा दौरे पर हैं. पीएम ने राजस्थान के विकास से जुड़े 5000 करोड़ रुपये से अधिक का शिलान्यास और लोकार्पण किया. पीएम के साथ मंच साझा कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में गांव की दूरियां बहुत ज्यादा है इसलिए यहां पर सुविधाएं पहुंचाने में बहुत अधिक खर्चा होता है. उसके बावजूद हमने काफी अच्छी सड़कें और सुविधाएं प्रदान की है. पहले हम गुजरात से काफी पीछे थे, लेकिन अब हम गुजरात से भी आगे बढ़ चुके हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज राजस्थान में चारों और ब्रॉडगेज बन चुकी है. रेलवे में भी राजस्थान काफी आगे बढ़ रहा है. रेलवे से हम और अधिक सक्षम हुए हैं. हमारे सुशासन की वजह से राजस्थान आज देश में आर्थिक विकास के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान के 13 जिलों की इस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को प्रधानमंत्री एग्जामिन करवाएं. आपने टोंक और अजमेर में चुनाव से पहले जिस भावना से इस योजना के लिए बात की थी, उसी भावना से मैं उम्मीद करता हूं आप इसे आगे बढ़ाएं.
पढ़ें : PM Modi Rajasthan Visit : पीएम मोदी ने श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा-अर्चना
सीएम अशोक गहलोत ने नाथद्वारा की जनसभा में पीएम मोदी से अपील किया कि हमने राइट टू हेल्थ कानून पास किया है, जिसमें 25 लाख रुपए का इंश्योरेंस आम लोगों के लिए किया गया है. जब सोनिया गांधी यूपीए अध्यक्ष थीं और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, उस वक्त आरटीआई, फूड सिक्योरिटी जैसे कानून बनाए गए थे. आप एक कानून- राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट बनाने की दिशा में आगे बढ़े और राइट टू हेल्थ भी दें.
पत्र लिखता रहूंगाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के कई काम हैं जो पेंडिंग हैं उनको लेकर मैं पहले भी पत्र लिख चुका हूं और आगे भी पत्र लिखता रहूंगा. 50 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में कन्वर्ट करने को लेकर घोषणा की हुई है . उसका गजट नोटिफिकेशन जारी होना बाकी है, आज इस मौके पर आप से आग्रह है कि उन स्टेट हाइवे का नोटिफिकेशन जारी हो. गहलोत ने कहा कि रोड बनने से शिक्षा स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा, इसके अलावा ERCP बात को फिर से दोहराता हूं , इस योजना को लेकर फिर से केंद्र सरकार को मध्यस्थता करने की जरूरत है , राजस्थान पहले सूखा हुआ करता था अब जल जल मिशन जो केंद्र सरकार की योजना है, इसमें आधी भागीदारी राजस्थान की भी है.
देश को सोशल सिक्योरिटी की जरूरतः सीएम गहलोत ने कहा कि राइट टू हेल्थ कानून राज्य में पास किया है, इसमें 25 तारीख तक का इंश्योरेंस किया है. आम लोगों के लिए बहुत अच्छा, इसका रेस्पॉन्स भी मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी दो मांग है केंद्र सरकार से. देश मे दो कानून लागू हो , पहला राइट टू सोशल सिक्योरिटी और दूसरा राइट टू हेल्थ कानून लागू हो. गहलोत ने कहा कि पूरे देश के लिए ये दो कानून लागू करें.
उज्ज्वला योजना में दे रहे 500 रुपए में गैस सिलेंडरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि केंद्र सरकार ने बड़े प्रेम से उज्जवला योजना लागू की थी , इसके तहत गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर की तरफ से दिए गए. बढ़ती महंगाई के बीच गैस के दाम भी आसमान पर पहुंच गए, जिसकी वजह से गरीब परिवार गैस सिलेंडर नहीं भरा रहे थे. राज्य सरकार ने उनकी पीड़ा को समझते हुए उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है . सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि केंद्र सरकार को भी इस तरह से उज्जला योजना के तहत गरीब परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने पर विचार कर करना चाहिए.
विपक्ष के बिना पक्ष किस काम काः एक मंच पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बैठने पर सीएम गहलोत में कहा कि यह लोकतंत्र की खासियत है जो आज यहां पर कांग्रेस बीजेपी नेता एक साथ बैठे हैं. लोकतंत्र में दुश्मनी तो होती नहीं है , विचारधारा की लड़ाई होती है. सबको अधिकार है अपनी बात कहने का . गहलोत ने कहा कि यह परंपरा इस देश के विकास के लिए जरूरी भी है . देश में प्रेम भाईचारा के साथ लोग रहें , सभी धर्म एक साथ रहें , तभी देश का विकास हो सकता है. गहलोत ने कहा कि पक्ष विपक्ष की भूमिका देश के लोकतंत्र के लिए जरूरी है, बिना विपक्ष के पक्ष किस काम का. गहलोत ने पीएम मोदी के उस संदेश की भी तारीफ की जिसमें उन्होंने मॉब लिंचिंग की घटना पर कहा था कि एंटी सोशल एलिमेंट्स को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. गहलोत ने कहा कि इस तरह के संदेश भाईचारे को जोड़ कर रखते हैं.
रतलाम-डूंगरपुर बांसवाड़ा रेल लाइंस बननी चाहिए : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मंच से कहा, करौली में रेलवे का काम अटका हुआ है. रतलाम-डूंगरपुर बांसवाड़ा रेल लाइंस बननी चाहिए. नसीराबाद में भी काम नहीं हो पा रहा है. भीलवाड़ा में मेमो कोच फैक्ट्री का काम भी रुका हुआ है, बाकी मैं आपको लिखकर दे दूंगा. यह मैंने पिछली बार मानगढ़ धाम आपके दौरे के वक्त भी मांग रखी थी. 50 स्टेट हाईवे को अपने नेशनल हाईवे में कन्वर्ट करने की घोषणा कर रखी है.
नाथद्वारा के मंच पर दिखा अदभुत नजारा : नाथद्वारा के मंच पर जब सीएम अशोक गहलोत भाषण देने के लिए उठे तो जनसभा में मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया. इस पर प्रधानमंत्री ने सबको चुप होने का इशारा किया, लेकिन फिर भी लोग चुप नहीं हुए. उसके बाद पीएम मोदी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को सभी को चुप कराने के लिए कहा. लेकिन जब लोग नहीं माने तो खुद पीएम मोदी ने गुस्से में खड़े होकर सभी को चुप कराया. हालांकि, इस दौरान सीएम गहलोत ने राजस्थान सरकार के जनहितकारी कार्यों की जानकारी दी.