जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. चुनावी मैदान में उतरे 1863 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपने मताधिकार के जरिए कर रहे हैं. सभी केंद्रों पर मतदान जारी है. इस बीच प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
राजस्थान में निर्वाचन आयोग की ओर से 51507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रदेश के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए भागीदारी निभाएंगे. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एवं सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अशोक गहलोत महामन्दिर स्थित वर्धमान जैन विद्यालय के बूथ संख्या 111 पर प्रासपरिवार मतदान किया.
-
#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot casts his vote in Sardarpura assembly constituency pic.twitter.com/VvyN5lCdG1
— ANI (@ANI) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot casts his vote in Sardarpura assembly constituency pic.twitter.com/VvyN5lCdG1
— ANI (@ANI) November 25, 2023#WATCH | Rajasthan CM Ashok Gehlot casts his vote in Sardarpura assembly constituency pic.twitter.com/VvyN5lCdG1
— ANI (@ANI) November 25, 2023
गहलोत-वसुंधरा समेत कई दिग्गज करेंगे मतदान : राज्य के मुख्यमंत्री एवं सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत महामन्दिर स्थित वर्धमान जैन विद्यालय के बूथ संख्या 111 पर प्रातः 9.30 बजे सपरिवार मतदान करेंगे. जबकि वसुंधरा राजे झालावाड़ शहर के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन में स्थापित मतदान केंद्र संख्या 32 पर अपना मतदान करेंगी. वहीं, कोटा में लोकसभा स्पीकर सुबह 9:00 बजे मतदान करेंगे. जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सुबह 8 बजे मतदान करेंगे, जबकि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सुबह 9 बजे बूथ नंबर 107 राजस्थान आवासन मंडल हिरण मगरी के कार्यालय पर मतदान करेंगे.
-
#WATCH | Rajasthan: Preparation, mock poll underway as voting for #RajasthanElection2023 will begin at 7am today
— ANI (@ANI) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from a polling booth in Jaipur) pic.twitter.com/NDNG8MEqQn
">#WATCH | Rajasthan: Preparation, mock poll underway as voting for #RajasthanElection2023 will begin at 7am today
— ANI (@ANI) November 25, 2023
(Visuals from a polling booth in Jaipur) pic.twitter.com/NDNG8MEqQn#WATCH | Rajasthan: Preparation, mock poll underway as voting for #RajasthanElection2023 will begin at 7am today
— ANI (@ANI) November 25, 2023
(Visuals from a polling booth in Jaipur) pic.twitter.com/NDNG8MEqQn
5 करोड़ से ज्यादा मतदाताः प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. राज्य में 18 से 30 आयु वर्ग के 1 करोड़ 70 लाख 99 हजार 334 युवा मतदाता हैं. जिनमें 18 से 19 आयु वर्ग के 22 लाख 61 हजार 8 नव मतदाता शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मतदान के लिए 36,101 स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में और 41,006 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं . उन्होंने बताया कि 26,393 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग करवाई जाएगी . जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से इन मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी . प्रदेशभर में 65,277 बैलट यूनिट, 62,372 कंट्रोल यूनिट और 67,580 वीवीपैट मशीनें रिजर्व सहित मतदान कार्य में उपयोग ली जाएंगी.
-
राजस्थान के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे आज मतदान केंद्र पर आएं और राजस्थान विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"लोकतंत्र रो रंगीलो त्योहार" में उत्साहपूर्वक भाग लेकर एक जिम्मेदार मतदाता बनें।#ECI #RajasthanElections2023 #GoVote #AssemblyElections2023 pic.twitter.com/mPP3G5bErH
">राजस्थान के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे आज मतदान केंद्र पर आएं और राजस्थान विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 25, 2023
"लोकतंत्र रो रंगीलो त्योहार" में उत्साहपूर्वक भाग लेकर एक जिम्मेदार मतदाता बनें।#ECI #RajasthanElections2023 #GoVote #AssemblyElections2023 pic.twitter.com/mPP3G5bErHराजस्थान के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे आज मतदान केंद्र पर आएं और राजस्थान विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 25, 2023
"लोकतंत्र रो रंगीलो त्योहार" में उत्साहपूर्वक भाग लेकर एक जिम्मेदार मतदाता बनें।#ECI #RajasthanElections2023 #GoVote #AssemblyElections2023 pic.twitter.com/mPP3G5bErH
पढ़ें : Special : जयपुर की इन पांच सीटों पर हर बार बदल जाता है मतदाताओं का रुझान, जानें इसके पीछे की वजह
माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटीः प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभाग की से 6,287 माइक्रो आब्जर्वर और 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. ये मतदान दलों से लगातार समन्वय बनाकर किसी भी प्रकार की परेशानी का तत्काल निराकरण करेंगे.
इस सीट पर चुनाव स्थगितः बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीट हैं, लेकिन इस बार श्रीगंगानगर जिले के करनपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था. इसके बाद इस सीट पर निर्वाचन आयोग ने चुनाव स्थगित किया है. इस बार 200 विधानसभा सीटों की बजाए 199 सीटों पर मतदान होगा.
प्रदेश में 3383 विशेष मतदान केन्द्रः पूरे प्रदेश में ऐसे 3383 विशेष मतदान केन्द्र बनाए गए हैं . प्रवीण गुप्ता ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक दिव्यांग मतदान केंद्र, आठ-आठ महिला और युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिव्यांग मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्य की जिम्मेदारी दिव्यांग कर्मियों के हाथ होगी. इसी प्रकार, महिला मतदान केंद्र में सिर्फ महिला कार्मिक ही मतदान कराने की जिम्मेदारी निभाएंगी. युवा मतदान केन्द्र में युवा कार्मिक तैनात किए जाएंगे. वहीं, प्रदेश भर में 199 दिव्यांग मतदान केन्द्र और 1592-1592 महिला एवं युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.
पढ़ें : राजस्थान की इन सीटों पर टिकी सबकी निगाहें, नतीजे से ज्यादा मुकाबले की चर्चा
1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात : डीजी (कानून-व्यवस्था) राजीव शर्मा के अनुसार पुलिस, होमगार्ड्स और अर्द्ध-सैनिक बलों की 700 कंपनियों को चुनावी ड्यूटी में तैनात किया गया है. प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 70 हजार से अधिक राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड के जवान, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड्स, 15 हजार अन्य राज्यों के होमगार्ड्स और आरएसी की 120 कंपनियां मुस्तैद हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और मध्य प्रदेश के होमगार्ड्स की भी ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही केंद्रीय अर्द्ध-सैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ) की कंपनियां और 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल 1 लाख 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे.गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों से लगती 4850 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा पर बने चेकपोस्ट पर बाहरी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के उद्देश्य से सीलिंग और चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी.
निर्वाचन विभाग की तैयारी :
- 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान
- 2.74 लाख कर्मचारी करवाएंगे मतदान
- कुल 51,507 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
- 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में
- 41,006 मतदान केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र में
- 13, 995 वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित
- 26,393 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग
- प्रदेशभर में मतदान में 65,277 बैलेट यूनिट
- 6,287 माइक्रो आब्जर्वर रहेंगे तैनात
- 6247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त
- पुलिस बल तथा मतदान दलों के लिए 17,617 वाहन अधिग्रहित
- EVM मशीन के लाने ले जाने के लिए 2470 ट्रक/मिनी ट्रक अधिग्रहित
- 1 लाख 02 हजार 290 सुरक्षाकर्मी तैनात
- RAC और CRPF की 700 कंपनियों की ड्यूटी
वोट के लिए ये हैं वैकल्पिक दस्तावेजः प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सभी मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र जारी किए गए हैं. मतदाता आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र केंद्र पर दिखाएंगे. यदि कोई निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उनके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी भी एक को दिखाने के लिए अनुमति प्रदान की गई है.
- आधार कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- भारतीय पासपोर्ट
- फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
- केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
- बैंकों/डाकघरों की ओर से जारी फोटोयुक्त पासबुक
- एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड
- श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र
- भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड