ETV Bharat / bharat

Rajasthan: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- ये उद्योगपतियों की सरकार है, गरीबों की सुनवाई नहीं

Priyanka Gandhi in Rajasthan, राजस्थान विधानसभा चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस की जमीनी रणनीति को मजबूती देने के लिए कमान प्रियंका गांधी ने थाम रखी है. उन्होंने बुधवार को झुंझुनू में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं है, ये सरकार उद्योगपतियों के लिए चल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 7:25 PM IST

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा.

झुंझुनू. राजस्थान विधानसभा चुनाव के समर में उतरी कांग्रेस की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए पार्टी ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतार दिया है. पांच दिन पहले दौसा के सिकराय में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी बुधवार को झुंझुनू पहुंचीं. अरडावता में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि देश को चलाने के लिए एक विजन होना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार के पास कोई विजन नहीं है. इस सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं. वहीं, सभा के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी है. साथ ही परिवार की महिला मुखिया को हर साल दो किस्तों में 10 हजार रुपए देने की भी घोषणा की है.

  • राजस्थान के लिए कांग्रेस की बड़ी घोषणा 📢

    • 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर

    • परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए pic.twitter.com/2Iq5HTM7cb

    — Congress (@INCIndia) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी मित्र के लिए काम कर रहेः कद्दावर जाट नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान प्रियंका ने किसान आंदोलन, ईआरसीपी, बेरोजगारी, अग्निवीर स्कीम समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रोजगार बड़े-बड़े पीएसयू से बनते थे, ये सभी बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को सौंप दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं है, ये सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है. देश-प्रदेश चलाने वालों के पास एक विजन होना चाहिए जिससे जनता के लिए विकास के कार्य किए जाएं, लेकिन मोदी सरकार के पास जनता के विकास का कोई विजन नहीं है. पीएम मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे हैं.

पढ़ें. Ashok Gehlot in Jodhpur : महिलाओं के लिए होंगी बड़ी घोषणाएं, सूर्यकांता व्यास की नई इनिंग के सवाल पर किया नमस्कार

ईआरसीपी, अग्निवीर स्कीम को लेकर साधा निशानाः प्रियंका गांधी ने झुंझुनू की सभा में भी ईआरसीपी और अग्निवीर स्कीम को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ईआरसीपी को लेकर कहा कि ये स्कीम 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी है, लेकिन इस पर मोदी सरकार ने केवल वादा खिलाफी की है. वहीं, अग्निवीर स्कीम को लेकर कहा कि सरकार 4 साल के लिए सेना में भर्ती को लेकर अग्निवीर स्कीम लेकर आई है. यूपी, हरियाणा, राजस्थान के गांव-गांव में युवाओं में सेना में भर्ती के लिए उम्मीद रहती है. इन युवाओं को सेना में भर्ती की उम्मीदों के बदले चार साल की स्कीम मिली है. चार साल बाद घर वापस आ जाएंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि आजकल जो नौजवान मिलते हैं वे कहते हैं कि हम भर्ती नहीं होना चाहते हैं.

किसान आंदोलन का किया जिक्रः प्रियंका गांधी ने पूर्व में हुए किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सरकार काले कानून लेकर आई थी, किसान उसके विरोध में धरने पर बैठे रहे. किसानों के आगे सरकार झुकी, लेकिन तब जब चुनाव आ गए थे. उन्होंने कहा कि सरकार की उदारता ये होनी चाहिए थी कि जो किसान सर्दी, बारिश में सड़क पर बैठे हैं, उनकी सुनवाई होती.

  • देश-प्रदेश चलाने वालों के पास एक विजन होना चाहिए, जिससे जनता के लिए विकास के कार्य किए जाएं।

    लेकिन मोदी सरकार के पास जनता के विकास का कोई विजन नहीं है।

    PM मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे हैं।

    : राजस्थान में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/wEGKxNk4wf

    — Congress (@INCIndia) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : एक्शन में वसुंधरा, धौलपुर में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

ओपीएस को लेकर कसा तंजः प्रियंका गांधी ने सभा के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी मोदी सरकार पर निसाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार के पास बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने, खुद के लिए हवाई जहाज खरीदने और नए संसद भवन के लिए पैसे हैं. वहीं, ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 45 साल में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.

गहलोत सरकार की तारीफ कीः प्रियंका ने सभा के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो महंगाई बढ़ा दी है, उससे लोगों को राहत देने के लिए गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैंप लगाया. सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. लोगों को 25 लाख तक का इलाज मुफ्त है. ये बात जब दूसरे प्रदेशों में कहती हूं तो लोग चौंक जाते हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को अनुभवी तो सचिन पायलट को युवाओं के भविष्य के लिए काम करने वाला नेता बताते हुए तारीफ की.

  • देश के सारे बड़े PSUs मोदी जी ने अपने मित्रों को सौंप दिए हैं।

    रोजगार इन्हीं सारे संस्थानों से आते थे, लेकिन उनको प्राइवेट कर दिया गया है।

    खेती-किसानी भी रोजगार का बड़ा जरिया था, लेकिन मोदी सरकार ने किसान कानून से इसे खत्म करने की कोशिश की।

    जब चुनाव आया, तब जाकर मोदी सरकार… pic.twitter.com/8L6R8zc45e

    — Congress (@INCIndia) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन्होंने थामा कांग्रेस का दामनः झुंझुनू के अरदावता में प्रियंका गांधी के सामने आज धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाहा, किशनगढ़ से 2018 में भाजपा के प्रत्याशी रहे विकास चौधरी, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं भाजपा नेता ममता शर्मा व उनके बेटे पूर्व कांग्रेस सचिव सम्रद्ध शर्मा की आज कांग्रेस में घर वापसी हो गई है.

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा.

झुंझुनू. राजस्थान विधानसभा चुनाव के समर में उतरी कांग्रेस की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए पार्टी ने प्रियंका गांधी को मैदान में उतार दिया है. पांच दिन पहले दौसा के सिकराय में जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रियंका गांधी बुधवार को झुंझुनू पहुंचीं. अरडावता में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि देश को चलाने के लिए एक विजन होना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार के पास कोई विजन नहीं है. इस सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं. वहीं, सभा के दौरान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की गारंटी दी है. साथ ही परिवार की महिला मुखिया को हर साल दो किस्तों में 10 हजार रुपए देने की भी घोषणा की है.

  • राजस्थान के लिए कांग्रेस की बड़ी घोषणा 📢

    • 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर

    • परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए pic.twitter.com/2Iq5HTM7cb

    — Congress (@INCIndia) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी मित्र के लिए काम कर रहेः कद्दावर जाट नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान प्रियंका ने किसान आंदोलन, ईआरसीपी, बेरोजगारी, अग्निवीर स्कीम समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि रोजगार बड़े-बड़े पीएसयू से बनते थे, ये सभी बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को सौंप दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों की सुनवाई नहीं है, ये सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है. देश-प्रदेश चलाने वालों के पास एक विजन होना चाहिए जिससे जनता के लिए विकास के कार्य किए जाएं, लेकिन मोदी सरकार के पास जनता के विकास का कोई विजन नहीं है. पीएम मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे हैं.

पढ़ें. Ashok Gehlot in Jodhpur : महिलाओं के लिए होंगी बड़ी घोषणाएं, सूर्यकांता व्यास की नई इनिंग के सवाल पर किया नमस्कार

ईआरसीपी, अग्निवीर स्कीम को लेकर साधा निशानाः प्रियंका गांधी ने झुंझुनू की सभा में भी ईआरसीपी और अग्निवीर स्कीम को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ईआरसीपी को लेकर कहा कि ये स्कीम 13 जिलों के लिए जीवनदायिनी है, लेकिन इस पर मोदी सरकार ने केवल वादा खिलाफी की है. वहीं, अग्निवीर स्कीम को लेकर कहा कि सरकार 4 साल के लिए सेना में भर्ती को लेकर अग्निवीर स्कीम लेकर आई है. यूपी, हरियाणा, राजस्थान के गांव-गांव में युवाओं में सेना में भर्ती के लिए उम्मीद रहती है. इन युवाओं को सेना में भर्ती की उम्मीदों के बदले चार साल की स्कीम मिली है. चार साल बाद घर वापस आ जाएंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि आजकल जो नौजवान मिलते हैं वे कहते हैं कि हम भर्ती नहीं होना चाहते हैं.

किसान आंदोलन का किया जिक्रः प्रियंका गांधी ने पूर्व में हुए किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए भी मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सरकार काले कानून लेकर आई थी, किसान उसके विरोध में धरने पर बैठे रहे. किसानों के आगे सरकार झुकी, लेकिन तब जब चुनाव आ गए थे. उन्होंने कहा कि सरकार की उदारता ये होनी चाहिए थी कि जो किसान सर्दी, बारिश में सड़क पर बैठे हैं, उनकी सुनवाई होती.

  • देश-प्रदेश चलाने वालों के पास एक विजन होना चाहिए, जिससे जनता के लिए विकास के कार्य किए जाएं।

    लेकिन मोदी सरकार के पास जनता के विकास का कोई विजन नहीं है।

    PM मोदी सिर्फ अपने मित्र के लिए काम कर रहे हैं।

    : राजस्थान में @priyankagandhi जी pic.twitter.com/wEGKxNk4wf

    — Congress (@INCIndia) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Rajasthan Election 2023 : एक्शन में वसुंधरा, धौलपुर में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

ओपीएस को लेकर कसा तंजः प्रियंका गांधी ने सभा के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी मोदी सरकार पर निसाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार के पास बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने, खुद के लिए हवाई जहाज खरीदने और नए संसद भवन के लिए पैसे हैं. वहीं, ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि 45 साल में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.

गहलोत सरकार की तारीफ कीः प्रियंका ने सभा के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो महंगाई बढ़ा दी है, उससे लोगों को राहत देने के लिए गहलोत सरकार ने महंगाई राहत कैंप लगाया. सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. लोगों को 25 लाख तक का इलाज मुफ्त है. ये बात जब दूसरे प्रदेशों में कहती हूं तो लोग चौंक जाते हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को अनुभवी तो सचिन पायलट को युवाओं के भविष्य के लिए काम करने वाला नेता बताते हुए तारीफ की.

  • देश के सारे बड़े PSUs मोदी जी ने अपने मित्रों को सौंप दिए हैं।

    रोजगार इन्हीं सारे संस्थानों से आते थे, लेकिन उनको प्राइवेट कर दिया गया है।

    खेती-किसानी भी रोजगार का बड़ा जरिया था, लेकिन मोदी सरकार ने किसान कानून से इसे खत्म करने की कोशिश की।

    जब चुनाव आया, तब जाकर मोदी सरकार… pic.twitter.com/8L6R8zc45e

    — Congress (@INCIndia) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन्होंने थामा कांग्रेस का दामनः झुंझुनू के अरदावता में प्रियंका गांधी के सामने आज धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाहा, किशनगढ़ से 2018 में भाजपा के प्रत्याशी रहे विकास चौधरी, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं भाजपा नेता ममता शर्मा व उनके बेटे पूर्व कांग्रेस सचिव सम्रद्ध शर्मा की आज कांग्रेस में घर वापसी हो गई है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.