ETV Bharat / bharat

Rajasthan : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 9:35 PM IST

कांग्रेस ने दिल्ली में कई दौर के मंथन के बाद मंगलवार को राजस्थान में प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है.

Congress FOURTH LIST
Congress FOURTH LIST

जयपुर. राजस्थान को लेकर दिल्ली में लंबे दौर के मंथन के बाद कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में भी पार्टी ने ज्यादातर पुराने चेहरों को ही तवज्जो दिया है. कांग्रेस की इस लिस्ट के बाद पार्टी अब तक 151 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.

इस लिस्ट में ज्यादातर सीटों पर 2018 में प्रत्याशी रहे नेताओं को ही मौका दिया गया है. कई सीटों पर हालांकि बड़े बदलाव भी यहां किए गए हैं. बसपा के प्रत्याशी रहे इमरान खान को तिजारा से बाबा बालक नाथ के सामने मैदान में उतारा गया है. वहीं, गौरव वल्लभ को उदयपुर शहर से, मानवेंद्र सिंह को सिवाना से और किशनगढ़ से विकास चौधरी को टिकट मिला है. बता दें कि कांग्रेस की ओर से तीन लिस्ट जारी करने के बाद चौथे लिस्ट को लेकर दिल्ली में दो दिन से मंथन का दौर जारी रहा है. राजस्थान को लेकर सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में बैठकों का दौर चला. सोमवार को हुई बैठक के बाद एक बारगी पार्टी के भीतर चौथी लिस्ट को लेकर हलचल तेज हुई, लेकिन कई सीटों पर आपसी सहमति नहीं होने के कारण सूची जारी नहीं हो सकी. मंगलवार को दोबारा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने के बाद पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 56 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है.

पढ़ें. प्रदेश में दूसरे दिन 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र किया दाखिल, यहां जानिए डिटेल

इनको मिला टिकट : श्रीगंगानगर से अंकुर मंगलानी, रायसिंहनगर से सोहनलाल नायक, अनूपगढ़ से शिमला देवी नायक, पीलीबंगा से विनोद गोठवाल, बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत, लूणकरणसर से राजेंद्र मूंड, चूरू से रफीक मंडेलिया, खंडेला से महादेव सिंह, श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह, तिजारा से इमरान खान, किशनगढ़बास से दीपचंद खैरिया, बहरोड़ से संजय यादव, थानागाजी से कांतिप्रदास मीना, राजगढ़ से मांगेलाल मीणा को टिकट मिला है. इसी प्रकार कठूमर से संजना जाटव, नदबई से जोगिंदर अवाना, बयाना से अमर सिंह जाटव, बसेड़ी से संजय कुमार जाटव, हिंडौन से अनिता जाटव, बामनवास से इंदिरा मीना, निवाई से प्रशांत बैरवा, किशनगढ़ से विकास चौधरी, अजमेर दक्षिण से द्रौपदी कोली, नसीराबाद से शिव प्रकाश गुर्जर, मकराना से जाकिर हुसैन गेसाबित, ब्यावर से पारस पंच जैन, जैतारण से सुरेंद्र गोयल, पाली से भीमराज भाटी को टिकट दिया गया है.

इसी तरह बालू से बद्रीराम जाखड़, भोपालगढ़ रिजर्व से गीता बरवाड़, बिलाड़ा से मोहनलाल कटारिया, शिव से अमीन खान, सिवाना से मानवेन्द्र सिंह, चौहटन से पदमाराम मेघवाल, जालोर से रमिला मेघवाल, भीनमाल से डॉ. समरजीत सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, पिंडवाड़ा-आबू से लीलाराम गरासिया, गोगुंदा से डॉ. मांगीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण से डॉ. विवेक कटारिया, उदयपुर से गौरव वल्लभ, धरियावद से नगराज मीना को मैदान में उतारा है. वहीं, आसपुर से राकेश रोत, सागवाड़ा से कैलाश कुमार भील, गढ़ी से शंकरलाल चारपोता, कपासन से शंकरलाल बैरवा, बेगूं से राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी, बड़ी सादड़ी से बद्रीलाल जाट, कुंभलगढ़ से योगेन्द्र सिंह परमार, राजसमंद से नारायण सिंह भाटी, बूंदी से हरिमोहन शर्मा, सांगोद से भानु प्रताप सिंह, छबड़ा से करण सिंह राठौड़, डग से चेतराज गहलोत, खानपुर से सुरेश गुर्जर और मनोहरथाना से नेमीचंद मीणा को टिकट दिया गया है.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : बीटीपी के 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, चोरासी से रणछोड़ ताबियाड़ होंगे दावेदार

कांग्रेस ने अनुभवी व उम्रदराज पर जताया भरोसाः कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी सूची में अनुभवी और उम्रदराज नेताओं पर भरोसा जताया है. सूची में 10 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी उम्र 62 वर्ष से ज्यादा है. इनमें दीपचंद खैरिया 82 वर्ष, दीपेंद्र सिंह शेखावत 72 वर्ष, अमीन खां 84 वर्ष, महादेव सिंह खंडेला 80 वर्ष के हैं. इसी प्रकार कांति प्रसाद मीणा 63 वर्ष, सुरेंद्र गोयल 71 वर्ष, भीमराज भाटी 76 वर्ष, बद्रीराम जाखड़ 71 वर्ष, राजेंद्र सिंह विधूडी 62 वर्ष व हरिमोहन शर्मा 83 वर्ष के हैं.

49 सीटों पर ऐलान होना बाकी : बता दें कि कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों की 4 लिस्ट जारी कर चुकी है. इसके तहत पार्टी ने 151 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जबकि 49 सीटों पर ऐलान होना बाकी है. पार्टी की ओर से जारी अब तक की सूची में पुराने चेहरों पर ही ज्यादा भरोसा जताया गया है. वहीं, भाजपा ने अब तक दो सूची जारी कर चुकी है. इसके तहत बीजेपी 124 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, जबकि 76 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है.

गहलोत के करीबी इन पर संशय बरकरारः सीएम अशोक गहलोत के करीबी नेताओं में शामिल मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के टिकट को लेकर संशय बरकरार है. पार्टी की ओर से चार लिस्ट जारी होने के बाद भी अभी तक इनके नामों का ऐलान नहीं हो पाया है.

जयपुर. राजस्थान को लेकर दिल्ली में लंबे दौर के मंथन के बाद कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस लिस्ट में 56 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में भी पार्टी ने ज्यादातर पुराने चेहरों को ही तवज्जो दिया है. कांग्रेस की इस लिस्ट के बाद पार्टी अब तक 151 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.

इस लिस्ट में ज्यादातर सीटों पर 2018 में प्रत्याशी रहे नेताओं को ही मौका दिया गया है. कई सीटों पर हालांकि बड़े बदलाव भी यहां किए गए हैं. बसपा के प्रत्याशी रहे इमरान खान को तिजारा से बाबा बालक नाथ के सामने मैदान में उतारा गया है. वहीं, गौरव वल्लभ को उदयपुर शहर से, मानवेंद्र सिंह को सिवाना से और किशनगढ़ से विकास चौधरी को टिकट मिला है. बता दें कि कांग्रेस की ओर से तीन लिस्ट जारी करने के बाद चौथे लिस्ट को लेकर दिल्ली में दो दिन से मंथन का दौर जारी रहा है. राजस्थान को लेकर सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में बैठकों का दौर चला. सोमवार को हुई बैठक के बाद एक बारगी पार्टी के भीतर चौथी लिस्ट को लेकर हलचल तेज हुई, लेकिन कई सीटों पर आपसी सहमति नहीं होने के कारण सूची जारी नहीं हो सकी. मंगलवार को दोबारा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक होने के बाद पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 56 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है.

पढ़ें. प्रदेश में दूसरे दिन 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र किया दाखिल, यहां जानिए डिटेल

इनको मिला टिकट : श्रीगंगानगर से अंकुर मंगलानी, रायसिंहनगर से सोहनलाल नायक, अनूपगढ़ से शिमला देवी नायक, पीलीबंगा से विनोद गोठवाल, बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत, लूणकरणसर से राजेंद्र मूंड, चूरू से रफीक मंडेलिया, खंडेला से महादेव सिंह, श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह, तिजारा से इमरान खान, किशनगढ़बास से दीपचंद खैरिया, बहरोड़ से संजय यादव, थानागाजी से कांतिप्रदास मीना, राजगढ़ से मांगेलाल मीणा को टिकट मिला है. इसी प्रकार कठूमर से संजना जाटव, नदबई से जोगिंदर अवाना, बयाना से अमर सिंह जाटव, बसेड़ी से संजय कुमार जाटव, हिंडौन से अनिता जाटव, बामनवास से इंदिरा मीना, निवाई से प्रशांत बैरवा, किशनगढ़ से विकास चौधरी, अजमेर दक्षिण से द्रौपदी कोली, नसीराबाद से शिव प्रकाश गुर्जर, मकराना से जाकिर हुसैन गेसाबित, ब्यावर से पारस पंच जैन, जैतारण से सुरेंद्र गोयल, पाली से भीमराज भाटी को टिकट दिया गया है.

इसी तरह बालू से बद्रीराम जाखड़, भोपालगढ़ रिजर्व से गीता बरवाड़, बिलाड़ा से मोहनलाल कटारिया, शिव से अमीन खान, सिवाना से मानवेन्द्र सिंह, चौहटन से पदमाराम मेघवाल, जालोर से रमिला मेघवाल, भीनमाल से डॉ. समरजीत सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, पिंडवाड़ा-आबू से लीलाराम गरासिया, गोगुंदा से डॉ. मांगीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण से डॉ. विवेक कटारिया, उदयपुर से गौरव वल्लभ, धरियावद से नगराज मीना को मैदान में उतारा है. वहीं, आसपुर से राकेश रोत, सागवाड़ा से कैलाश कुमार भील, गढ़ी से शंकरलाल चारपोता, कपासन से शंकरलाल बैरवा, बेगूं से राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी, बड़ी सादड़ी से बद्रीलाल जाट, कुंभलगढ़ से योगेन्द्र सिंह परमार, राजसमंद से नारायण सिंह भाटी, बूंदी से हरिमोहन शर्मा, सांगोद से भानु प्रताप सिंह, छबड़ा से करण सिंह राठौड़, डग से चेतराज गहलोत, खानपुर से सुरेश गुर्जर और मनोहरथाना से नेमीचंद मीणा को टिकट दिया गया है.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : बीटीपी के 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, चोरासी से रणछोड़ ताबियाड़ होंगे दावेदार

कांग्रेस ने अनुभवी व उम्रदराज पर जताया भरोसाः कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी सूची में अनुभवी और उम्रदराज नेताओं पर भरोसा जताया है. सूची में 10 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी उम्र 62 वर्ष से ज्यादा है. इनमें दीपचंद खैरिया 82 वर्ष, दीपेंद्र सिंह शेखावत 72 वर्ष, अमीन खां 84 वर्ष, महादेव सिंह खंडेला 80 वर्ष के हैं. इसी प्रकार कांति प्रसाद मीणा 63 वर्ष, सुरेंद्र गोयल 71 वर्ष, भीमराज भाटी 76 वर्ष, बद्रीराम जाखड़ 71 वर्ष, राजेंद्र सिंह विधूडी 62 वर्ष व हरिमोहन शर्मा 83 वर्ष के हैं.

49 सीटों पर ऐलान होना बाकी : बता दें कि कांग्रेस अब तक प्रत्याशियों की 4 लिस्ट जारी कर चुकी है. इसके तहत पार्टी ने 151 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जबकि 49 सीटों पर ऐलान होना बाकी है. पार्टी की ओर से जारी अब तक की सूची में पुराने चेहरों पर ही ज्यादा भरोसा जताया गया है. वहीं, भाजपा ने अब तक दो सूची जारी कर चुकी है. इसके तहत बीजेपी 124 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, जबकि 76 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है.

गहलोत के करीबी इन पर संशय बरकरारः सीएम अशोक गहलोत के करीबी नेताओं में शामिल मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और पर्यटन निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के टिकट को लेकर संशय बरकरार है. पार्टी की ओर से चार लिस्ट जारी होने के बाद भी अभी तक इनके नामों का ऐलान नहीं हो पाया है.

Last Updated : Oct 31, 2023, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.