जयपुर. लोकतंत्र के महापर्व को सेलिब्रेट करने के लिए इस बार दीपावली और शादी विवाह को भी दूसरी प्राथमिकता पर रखा गया. वहीं, लंदन का एक एनआरआई परिवार इस बार दीपावली पर घर आने की बजाय चुनाव को देखते हुए मतदान के समय यहां आया, ताकि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके. साथ ही शुक्रवार को परिणय सूत्र में बंधी एक दुल्हन ने अपनी विदाई को रोक कर पहले मतदान को प्राथमिकता दी.
विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, ताकि वो लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सके. इसी बीच जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में एक एनआरआई परिवार मतदान करने के लिए लंदन से जयपुर पहुंचा तो आमेर विधानसभा की जाजोलाई की तलाई में मतदान के लिए एक लड़की ने उसकी विदाई रूकवा दी. नवविवाहित दिव्या उर्फ अंजलि ने विदा होने से पहले अपने मताधिकार का उपयोग किया.
इसे भी पढ़ें - अजमेर में किन्नर समाज ने किया मतदान, प्रदेशवासियों से की वोटिंग की अपील
वोट डालने के लिए लंदन से आए जयपुर : एक वोट की हार से भी तख्ता पलट हो जाता है. उसी एक वोट की कीमत को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं ने गुस्सा दिखाया है. लंदन से अपना वोट कास्ट करने के लिए जयपुर पहुंचे मतदाता कृष्ण गोयल ने बताया- ''हर बार दिवाली के त्योहार पर वो अपने घर आते थे, लेकिन इस बार चुनाव की वजह से उन्होंने उनके पूर्व निर्धारित प्लान में तब्दीली की और मतदान के दिन यात्रा करके लंदन से जयपुर पहुंचे, ताकि वो वोट डाल सके.'' आगे उन्होंने कहा- ''जब अच्छे नेता का चयन होगा, तभी क्षेत्र में विकास संभव हो सकेगा.'' कृष्ण गोयल लंदन में एक कंपनी में नौकरी करते हैं.
लोकतंत्र के महापर्व हुए शामिल : वहीं, उनकी पत्नी नमिता गोयल ने बताया- ''दिवाली का त्योहार हम हर साल सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस बार अपने वोट का उपयोग करने के लिए हम दिवाली पर नहीं आकर मतदान के दिन आए हैं. दिवाली का त्योहार हमने लंदन में मनाया और अब लोकतंत्र के महापर्व को मनाने के लिए जयपुर आए हैं.''
इसे भी पढ़ें - हाथों में मेहंदी रचाए पोलिंग बूथ पर पहुंची ये लड़की, शादी से पहले किया मतदान और कह दी बड़ी बात
नवविवाहित ने कही ये बात : वहीं, नवविवाहित दिव्या उर्फ अंजलि ने बताया- ''शुक्रवार को मेरी शादी हुई थी. शनिवार सुबह विदा होने से पहले वोट डालने के लिए मैं मतदान केंद्र आई, ताकि एक अच्छे नेता को चुना जा सके, जो क्षेत्र का विकास कर करे.'' साथ ही अंजलि ने आगे सभी से मतदान करने की अपील की. वहीं, दूल्हे जितेंद्र ने भी मतदान को प्राथमिकता दी और कहा- ''हमारे वोट से ही एक अच्छे नेता का चयन होता है. ऐसे में हम सभी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए.''
विदेशी लड़कियों ने भाजपा के समर्थन में की वोट अपील : इससे पहले गुरुवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद सोशल मीडिया पर विदेशी लड़कियों का एक वीडियो वायरल हुआ. उसके बाद दावा किया गया कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़कियां रूस की हैं, जो भाजपा को वोट करने की अपील कर रही हैं. वहीं, राज्यसभा सांसद व सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.